Wednesday , July 3 2024
Breaking News

Weather Alert: MP के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Madhya pradesh bhopal mp weather update heavy rain alert in several districts of madhya pradesh news in hindi: digi desk/BHN/ भोपाल/ एमपी में मानसून ने अपना असर दिखाना शुरु कर दिया है। शनिवार और रविवार को दोपहर से राजधानी में रुक-रुककर बारिश हुई। इसने भोपाल शहर को नम और ठंडा रखा। सुबह शहर में मौसम उमस भरा रहा, लेकिन दोपहर और शाम को बारिश ने राहत दी। राज्य के अन्य हिस्सों में भी बारिश जारी रही और अगले कुछ दिनों तक बारिश जारी रहने की संभावना है।

बता दें कि मौसम विभाग (भोपाल सर्कल) ने बताया कि मध्य प्रदेश के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण था। चक्रवाती परिसंचरण के माध्यम से बड़े देश के बड़े इलाके में एक द्रोणिका फैली हुई है। मौसम विभाग ने बताया कि सिस्टम नमी के प्रवेश के साथ राज्य को बारिश की ओर ले जा रहे हैं।

इन इलाकों में तेज बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने विदिशा, रायसेन, बैतूल, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, आगर मालवा, मंदसौर, मुरैना, श्योपुरकलां, अनूपपुर, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, दमोह, सागर, छतरपुर और टीकमगढ़ जिलों में वज्रपात और तेज हवाएं चलने के साथ तेज बारिश की चेतावनी जारी की है।

इसके साथ ही भोपाल, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, देवास, नीमच, गुना, अशोक नगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, शहडोल, उमरिया, नरसिंहपुर, पन्ना, निवाड़ी, मैहर और पंढुर्ना जिलों में वज्रपात और तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की गई है।

About rishi pandit

Check Also

देवास में चार करोड़ से ज्यादा के गबन मामले में वर्तमान, पूर्व सीएमएचओ समेत आठ निलंबित

देवास  मध्य प्रदेश के देवास जिले में स्वास्थ्य विभाग में हुए 4 करोड़ से ज्यादा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *