Thursday , May 16 2024
Breaking News

कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव का टीका लगने पर सुरक्षित महसूस कर रहे हैं रामबेटा

खुशियों की दास्तां….

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज/ जिले में कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोठी में सफाई कर्मी के पद पर कार्यरत रामबेटा को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पहला टीका लगाया गया। टीका लगने के बाद रामबेटा को आधे घंटे आब्जर्वेशन में रखा गया। आधे घंटे बाद जब रामबेटा से पूछा गया कि उन्हें कैसा लग रहा है, तो उन्होंने कहा कि वे पहले जैसा ही महसूस कर रहे हैं, उन्हें कोई कठिनाई नहीं हुई। वे अब पूरी तरह सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। रामबेटा ने कहा कि जब उन्हें कोरोना का टीका लगने का एसएमएस मिला तो उन्हें मन में बहुत अच्छा लगा। कोविड-19 टीकाकरण के लिए उनका चयन होने और जिले में पहला टीका लगने पर वे गर्व महसूस कर रहे हैं। इसी प्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नागौद में पहला टीका सफाई कर्मचारी अजय कुमार को लगाया गया। टीका लगने के बाद अजय कुमार भी काफी उत्साहित और खुश नजर आए। अजय कुमार का कहना है कि टीका लग जाने के बाद अब उन्हें कोरोना संक्रमण के भय से मुक्ति मिली है।

गणतंत्र दिवस समारोह आयोजन संबंधी बैठक 18 को

गणतंत्र दिवस के अवसर पर समारोह के आयोजन संबंधी बैठक 18 जनवरी को टीएल बैठक के बाद कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर अजय कटेसरिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई हैं बैठक में समस्त कार्यालय प्रमुखो को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

About rishi pandit

Check Also

संक्रमण की चेन को तोड़ने संवाद को बनाया प्रमुख अस्त्र, काउंसलर की भूमिका निभाई मुख्यमंत्री ने

“अभिनव पहल”   सतना/भोपाल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ महामारी के दौर में प्रदेश में ही नहीं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *