- लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई को मतदान
- पीएम मोदी की गुरुवार को यूपी में 4 सभाएं
- पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें
National pm modi today lok sabha election campaign in uttar pradesh azamgarh speech highlights: digi desk/BHN/लखनऊ/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। पीएम मोदी ने आजमगढ़ के लालगंज में अपनी पहली रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी का ताजा उदाहरण यह है कि CAA लागू होने के बाद पहले चरण में लोगों को नागरिकता दे दी गई। पढ़िए पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें
मोदी की गारंटी का मतलब क्या होता है, इसका ताजा उदाहरण CAA कानून है। कल ही CAA कानून के तहत शरणार्थियों को भारत की नागरिकता देने का काम शुरू हो चुका है।
ये वो लोग हैं, जो शरणार्थी बनकर लंबे अर्से से हमारे देश में रह रहे हैं, ये वो लोग हैं, जो धर्म के आधार पर हुए भारत के बंटवारे का शिकार हुए थे।
मोदी ने कश्मीर में शांति की गारंटी दी थी। मोदी ने 370 की दीवार गिराई। पहले चुनाव आते थे तो हड़तालें होती थीं, आतंकी धमकी देते थे, लेकिन इस बार श्रीनगर में पिछले अनेक चुनावों के रिकॉर्ड टूट गए।
देश की जनता जान गई है कि आप लोगों ने वोट बैंक की राजनीति करके, हिंदू-मुसलमान को लड़ाकर सेक्युलरिज्म का ऐसा चोला पहन लिया था कि आपकी सच्चाई बाहर नहीं आ रही थी, लेकिन मोदी ने आपकी सच्चाई उजागर कर दी है। आपने देश को 7 दशक तक साम्प्रदायिकता की आग में जूझने के लिए मजबूर कर दिया था।
पीएम मोदी ने कहा, मैं पहली बार देख रहा हूं कि दुनिया के अखबारों में पहले पेज पर भारत के लोकतंत्र के उत्सव की खबरें छाई हुई हैं। भारत की पहचान, भारत का महत्मय दुनिया के लिए भी कितना महत्व रखता है, इसका ये परिचय है। दुनिया देख रही है कि जनता-जनार्दन का आशीर्वाद भाजपा-एनडीए पर है।