Wednesday , May 8 2024
Breaking News

Satna: लोकसभा निर्वाचन 2024: 23 चैक पोस्ट पर चौबीस घंटे तैनात रहेगी स्टैटिक सर्विलांस टीम


सात विधानसभा क्षेत्रों के लिए 46 एसएसटी गठित


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के सुचारू संचालन के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन के दौरान 24 घंटे सतत रूप से व्यय की निगरानी करने जिले की सतना लोकसभा क्षेत्र की सात विधानसभा क्षेत्रों के लिए 46 एसएसटी (स्टैटिक सर्विलांस टीम) का गठन किया गया है। प्रत्येक विधानसभा के लिए दो पालियों में काम करने ए और बी एसएसटी का गठन कर टीम प्रमुख को मजिस्ट्रेट के रुप में नियुक्त किया गय है। इसी प्रकार टीम के दूसरे सदस्य पुलिस अधिकारी को चेकपोस्ट का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा द्वारा जारी आदेशानुसार स्टेटिक सर्विलांस टीम प्रमुख एवं संलग्न अधिकारी अपने चेक पोस्ट पर क्षेत्र में भारी मात्रा में आने वाली नकदी, अवैध शराब या संदेहास्पद वस्तु, शस्त्र इत्यादि की आवाजाही पर सतत निगरानी रखेंगे। जांच की समस्त प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करायेंगे और प्रतिवेदन नोडल अधिकारी व्यय शाखा को प्रस्तुत करेंगे। सतना और रैगांव विधानसभा क्षेत्र में 4-4 तथा विधानसभा क्षेत्र चित्रकूट, नागौद, मैहर, अमरपाटन और रामपुर बघेलान में 3-3 एसएसटी गठित की गई है।
चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र 61 चित्रकूट में एसएसटी के चेक पोस्ट स्थल गुप्त गोदावरी मोड़, सेमरिया रोड हरिहरपुर थाना सभापुर, पिण्डरा तिराहा थाना मझगवां, विधानसभा क्षेत्र 62 रैगांव में खाम्हा खूझा टोल नाका, सोनौर चौराहा थाना कोठी, सिंहपुर तिराहा थाना सिंहपुर, विधानसभा क्षेत्र 63 सतना में रीवा रोड माधवगढ़, रामस्थान तिराहा सेमरिया रोड, सोहावल तिराहा पन्ना रोड और सतना नदी के पास तथा विधानसभा क्षेत्र 64 नागौद में दुरेहा चौराहा थाना जसो, रपटा चौराहा थाना उचेहरा, सिंहपुर चौराहा थाना नागौद में एसएसटी के चेक पोस्ट बनाये गये हैं।
इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 65 मैहर में कैमोर मोड कटनी रोड, फारेस्ट नाका भदनपुर, ओइला सतना रोड, विधानसभा क्षेत्र 66 अमरपाटन में रामपुर रोड लालपुर, टाइगर सफारी गोविन्दगढ़ रोड, जिगना तिराहा तथा विधानसभा क्षेत्र 67 रामपुर बघेलान में टिकुरी चौराहा सेमरिया रोड, गोविन्दगढ़ रोड रामपुर चौराहा बेला, हनुमानगंज चौराहा रामपुर बघेलान में एसएसटी की चेक पोस्ट बनाई गई है। प्रत्येक चेक पोस्ट पर एसएसटी ग्रुप ए प्रातः 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक और टीम बी एसएसटी रात्रि 8 बजे से प्रातः 8 बजे तक 12-12 घंटे तैनात रहेगी। विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारी विशेष परिस्थिति में अपने क्षेत्र के एसएसटी दलों का युक्तिकरण कर दलों के अधिकारी-कर्मचारी की पारस्परिक अदला-बदली अथवा पाली में परिवर्तन कर सकेंगे।

About rishi pandit

Check Also

Satna: राशन वितरण में अनियमितता बरतने पर उचित मूल्य की दुकानों को किया गया निलंबित

सेल्समैन के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के दिये गये निर्देश सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ अनुविभागीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *