Monday , May 20 2024
Breaking News

Satna: दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्रायसिकिल, सहायक उपकरण उपलब्ध कराने हेतु परीक्षण शिविर 12 से


सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अनुराग वर्मा द्वारा जारी निर्देशानुसार दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्रायसिकिल एवं सहायक उपकरण तथा कृत्रिम अंग उपलब्ध कराये जाने हेतु मूल्यांकन/परीक्षण शिविरों का आयोजन विधानसभा क्षेत्रवार, जनपद पंचायतों में 12 फरवरी से 16 फरवरी तक किया जायेगा।
कलेक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार विधानसभा रैगांव का दिव्यांगजनों का परीक्षण शिविर जनपद पंचायत सोहावल में 12 फरवरी को, विधानसभा क्षेत्र नागौद का शिविर जनपद पंचायत नागौद में 13 फरवरी को, विधानसभा क्षेत्र रामपुर बघेलान का शिविर जनपद पंचायत रामपुर बघेलान में 14 फरवरी को, विधानसभा क्षेत्र चित्रकूट का शिविर जनपद पंचायत मझगवां में 15 फरवरी को तथा विधानसभा क्षेत्र सतना का परीक्षण शिविर टाउन हाल 16 फरवरी को आयोजित होगा। शिविर में दिव्यांगजन यूडीआईडी कार्ड, आय प्रमाण पत्र अथवा बीपीएल राशन कार्ड, आवासीय प्रमाण पत्र, आधारकार्ड तथा दो पासपोर्ट फोटो के साथ उपस्थित हो सकते हैं। एडीप योजनान्तर्गत लाभार्थी द्वारा पिछले तीन वर्षों के दौरान किसी स्त्रोत प्राप्त नहीं किये हैं। वह लाभार्थी सहायक उपकरणों को प्राप्त कर सकता है। मोटराइज्ड ट्रायसिकिल की समय सीमा 5 वर्ष है एवं 12 वर्ष से कम उम्र के विशेष आवश्यकता वाले बच्चे के यह सीमा 1 वर्ष है।

मैहर में रोजगार दिवस कार्यक्रम आयोजित

मैहर जिले में रोजगार दिवस के अवसर पर नगर पालिका कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मैहर विधायक श्रीकान्त चतुर्वेदी ने विभिन्न योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को ऋण राशि स्वीकृत पत्र वितरित किये। कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्यातिथ्य में मुरैना जिले में आयोजित राज्य स्तरीय रोजगार दिवस समारोह का लाइव प्रसारण देखा एवं सुना गया। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गीता संतोष सोनी, कलेक्टर रानी बाटड, जिलाअध्यक्ष कमलेश सुहाने, तहसीलदार जीतेन्द्र पटेल सहित संबंधित विभागीय अधिकारी तथा हितग्राही उपस्थित थे।

मैहर कलेक्टर ने ली जल विभाग के अधिकारियों की बैठक

मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी तथा कलेक्टर श्रीमती रानी बाटड की उपस्थिति में गुरूवार को जल विभाग के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। आगामी ग्रीष्मकाल में ग्रामीण क्षेत्रों में जल संकट न हो, पेयजल की सतत आपूर्ति बनी रहे, के संबंध में विस्तृत चर्चा कर आवश्यक निर्णय लिये गये। पेयजल से जुडे विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

ईव्हीएम प्रदर्शन केन्द्रों में 246 लोगों ने किया मॉकपोल

जिले में जिला/विधानसभा स्तर पर ईव्हीएम का प्रदर्शन किया जा रहा है। गुरूवार को सात विधानसभा क्षेत्रों में 246 लोगों ने मॉकपोल किया गया। जिसमें सतना के संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन में 78, रैगांव के तहसील कार्यालय कोठी में 27, तहसील मझगवां कार्यालय में 13, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय नागौद में 63, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय मैहर सभाकक्ष में 22, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय अमरपाटन 34 एवं अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय रामपुर बघेलान में 9 लोगों ने मॉकपोल किया।

About rishi pandit

Check Also

Satna: वृद्धजनों के लिए स्वास्थ्य शिविर आज

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ राष्ट्रीय वृद्धजन स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम अंतर्गत जिला स्तर पर वृद्धजनों का स्वास्थ्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *