Monday , November 25 2024
Breaking News

Satna: हायर सेकेण्ड्री कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 6 फरवरी से


सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश द्वारा हायर सेकेण्ड्री कक्षा 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं 6 फरवरी 2024 से आरंभ हो रही हैं। हायर सेकेण्ड्री की परीक्षा 6 फरवरी से 5 मार्च तक आयोजित की जा रही है। परीक्षा नियमित तथा स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के लिए प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। परीक्षार्थी को प्रश्न पत्र शुरू होने से 10 मिनट पहले तक ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जायेगा। प्रत्येक परीक्षार्थी का उपस्थिति पत्रक की फोटो से मिलान किया जायेगा। प्रवेश पत्र में भी फोटो लगाना अनिवार्य है। परीक्षार्थी यथा संभव पेयजल की बोतल स्वयं लेकर आएं।
कक्षा 12वीं के नियमित तथा स्वाध्यायी परीक्षार्थियों की परीक्षा का प्रथम प्रश्न पत्र मंगलवार 6 फरवरी को होगा। इस दिन विशिष्ट भाषा हिन्दी का प्रश्न पत्र होगा। गुरूवार 8 फरवरी को अंग्रेजी भाषा का प्रश्नपत्र होगा। शनिवार 10 फरवरी को ड्राइंग एण्ड डिजाइनिंग का प्रश्नपत्र होगा। सोमवार 12 फरवरी को एनिमल हस्बेण्ड्री मिल्कट्रेड, पोल्टीफार्मिग एवं फिसरीज, विज्ञान के तत्व, भारतीय कला का इतिहास, अर्थशास्त्र तथा फिजिक्स का प्रथम प्रश्नपत्र होगा। मंगलवार 13 फरवरी को मनोविज्ञान तथा गुरूवार 15 फरवरी को बायोटेक्नॉलाजी तथा भारतीय संगीत में गायन वादन एवं तबला पखावज वादन का प्रश्नपत्र होगा। शुक्रवार 16 फरवरी को बायोलॉजी तथा शनिवार 17 फरवरी को इन्फॉरमेटिक प्रेक्टिसेस का प्रश्नपत्र होगा।
मंगलवार 20 फरवरी को संस्कृत तथा बुधवार 21 फरवरी को केमिस्ट्री, इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, एलिमेंट आफ साइंस एण्ड मेथमेटिक्स यूजफुल फार एग्रीकल्चर, ड्राइंग एण्ड पेंटिंग और गृह प्रबंध पोषण एवं वस्त्र विज्ञान के प्रश्नपत्र की परीक्षा होगी। शुक्रवार 23 फरवरी को समाजशास्त्र, मंगलवार 27 फरवरी को मैथमेटिक्स तथा बुधवार 28 फरवरी को नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क के सभी विषय तथा फिजिकल एजुकेशन का प्रश्नपत्र होगा। गुरूवार 29 फरवरी को राजनीति शास्त्र तथा शनिवार 2 मार्च को भूगोल, क्रॉप प्रोडक्शन एण्ड हार्टीकल्चर, स्टिल लाइफ एण्ड डिजाइन, शरीर रचना क्रिया-विज्ञान एवं स्वास्थ्य का प्रश्नपत्र होगा। सोमवार 4 मार्च को कृषि (मानविकी), होम साइंस (कला समूह), बुककीपिंग एण्ड एकाउण्टेंसी का प्रश्न पत्र होगा। मंगलवार 5 मार्च को उर्दू तथा मराठी का प्रश्नपत्र होगा।

हाईस्कूल-कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 5 फरवरी से

माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश द्वारा हाई स्कूल कक्षा 10वीं की वार्षिक परीक्षाएं 5 फरवरी 2024 से आरंभ हो रही हैं। हाई स्कूल की परीक्षा 5 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित की जा रही है। परीक्षा नियमित तथा स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के लिए प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। परीक्षार्थी को प्रश्न पत्र शुरू होने से 10 मिनट पहले तक ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जायेगा। प्रत्येक परीक्षार्थी का उपस्थिति पत्रक की फोटो से मिलान किया जायेगा। प्रवेश पत्र में भी फोटो लगाना अनिवार्य है। परीक्षार्थी यथा संभव पेयजल की बोतल स्वयं लेकर आएं। कक्षा 10वीं के नियमित तथा स्वाध्यायी परीक्षार्थियों की परीक्षा का प्रथम प्रश्न पत्र सोमवार 5 फरवरी को हिंदी का होगा। बुधवार 7 फरवरी को उर्दू तथा शुक्रवार 9 फरवरी को संस्कृत तथा मंगलवार 13 फरवरी को गणित के प्रश्नपत्र होंगे। गुरूवार 15 फरवरी को मराठी, गुजराती, पंजाबी, सिन्धी के प्रश्नपत्र तथा केवल मूकबधिर विद्यार्थियों के लिए पेंटिंग एवं केवल दृष्टिहीन विद्यार्थियों के लिए संगीत की परीक्षा होगी। सोमवार 19 फरवरी को अंग्रेजी तथा गुरूवार 22 फरवरी को विज्ञान की परीक्षा होगी। सोमवार 26 फरवरी को सामाजिक विज्ञान तथा बुधवार 28 फरवरी को नेशनल स्किल्स क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क के समस्त विषयों तथा आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस का प्रश्नपत्र होगा।

बोर्ड परीक्षायें मण्डल के निर्देशानुसार सुचिता से संपन्न कराये-कलेक्टर
व्यंकट क्रमांक एक में केन्द्राध्यक्षों, सहायक केन्द्राध्यक्षों को दिया गया प्रशिक्षण

कलेक्टर अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में गुरूवार को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-1 में हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा की समस्त तैयारियों की समीक्षा की गई। साथ ही सभी केन्द्राध्यक्षों तथा सहायक केन्द्राध्यक्षों को मण्डल के निर्देशानुसार परीक्षा संपन्न कराने का प्रशिक्षण दिया गया। कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि सभी केन्द्राध्यक्ष एवं सहायक केन्द्राध्यक्ष अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर परीक्षार्थियों की बैठक तथा अन्य व्यवस्थायें देख लें। जिससे परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। कलेक्टर ने कहा कि थाने से समय गोपनीयता के साथ पर पेपर लेकर अपने केन्द्र पहुंचे और परीक्षा संपन्न करायें। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र में कलेक्टर प्रतिनिधि के अलावा किसी को मोबाइल रखने की अनुमति नहीं है। इसलिए प्रयास करें कि मोबाइल लेकर परीक्षा केन्द्र न जायें। कलेक्टर ने कहा कि परीक्षा के समय परीक्षार्थी दबाव महसूस करते है, इसलिए परीक्षा केन्द्र का वातावरण सकारात्मक बनाये रखें। कलेक्टर ने कहा कि परीक्षार्थी समय पर परीक्षा केन्द्र में उपस्थित हो, इसके लिए संबंधित विद्यालयों के प्राचार्यों से संपर्क कर उन्हें परीक्षार्थियों को सूचित करने के लिए कहें। जिससे परीक्षा कक्ष में प्रवेश में परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
परीक्षा प्रभारी उदय चतुर्वेदी ने सभी केन्द्राध्यक्ष तथा सहायक केन्द्राध्यक्षों को माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल के निर्देशानुसार परीक्षा सम्पन्न कराने का प्रशिक्षण प्रदान किया। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत डॉ. परीक्षित झाड़े, जिला शिक्षा अधिकारी नीरव दीक्षित, प्राचार्य सुशील श्रीवास्तव सहित सभी केन्द्राध्यक्ष तथा सहायक केन्द्राध्यक्ष उपस्थित रहे।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: ट्रेफिक पुलिस आरक्षक से लूट, अनूपपुर से ट्रैफिक ड्यूटी कर घर लौटते समय मारपीट, वायरलेस सेट भी ले गए

शहडोल। शहडोल जिले के अमलाई थाना के बटुरा क्षेत्र में एक पुलिस आरक्षक के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *