Monday , May 20 2024
Breaking News

Satna: भारत को विकसित और आत्मनिर्भर बनाने में सभी सहभागिता निभाये-राज्यमंत्री


जिले के 17 हजार 580 हितग्राहियों को स्व-रोजगार के लिये 66 करोड़ की ऋण राशि वितरित


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ प्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी के मुख्यातिथ्य में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में रोजगार दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री श्रीमती बागरी ने कहा कि नारी सशक्तीकरण हेतु महिलाओं को प्रोत्साहित करें। घर के संचालन में महिला एवं पुरूष की भागीदारी महत्वपूर्ण है। महिलायें घर पर रहकर आर्थिक सशक्तीकरण की मिशाल बन सकती हैं। स्व-सहायता समूह की महिलायें बड़े से बड़ा काम कर सकती है। समूह की महिलायें ऋण लेकर उद्योग एवं व्यवसाय स्थापित कर अन्य लोगों को भी रोजगार दे सकती है। राज्यमंत्री श्रीमती बागरी ने कहा कि हितग्राही ऋण राशि का सही उपयोग करें, नियमित रूप से किश्तों की अदायगी करें, जिससे उनकी बैंकों में साख्य बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के भारत देश को विकसित एवं आत्मनिर्भर बनाने की परिकल्पना में सभी अपनी सहभागिता निभायें। इस संबंध में सरकार द्वारा सभी वर्गां के लिए विभिन्न योजनायें संचालित की गई है। योजनाओं का लाभ लेकर हितग्राही आत्मनिर्भर बनें तथा दूसरों को भी रोजगार दें।
रोजगार दिवस पर जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल ने कहा कि सरकार द्वारा विकास के लिए विभिन्न योजनायें बनाई गई है। योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के प्रयास करें। हितग्राही योजना के माध्यम से छोटे-छोटे उद्योग लगाकर एवं व्यवसाय कर अन्य लोगों को भी रोजगार दे सकता है। प्रधानमंत्री के विकसित भारत आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को पूर्ण किया जा सकता है। अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ने के प्रयास किये जायें। कार्यक्रम में प्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र आरएल पाण्डेय एवं बीटीआई प्राचार्य बीडी तिवारी और एलडीएम गौतम शर्मा ने योजनाओं की जानकारी दी और कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त किये। राज्यमंत्री श्रीमती बागरी ने मां सरस्वती जी एवं स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा हितग्राहियों को प्रतीक स्वरूप ऋण राशि के चेक वितरित किये। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मुरैना जिले में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा गया। इस मौके पर कलेक्टर अनुराग वर्मा, जिला परियोजना प्रबंधक आजीविका मिशन अंजुला झा, खादी ग्रामोद्योग प्रबंधक सत्य सागर, सहायक प्रबंधक उद्योग सौरभ त्रिपाठी सहित स्व-सहायता समूहों की लाभान्वित हितग्राही महिलायें एवं युवा उद्यमी तथा बैंकों के अधिकारी उपस्थित थे।
रोजगार दिवस के अवसर पर 12 जनवरी 2024 से 1 फरवरी 2024 तक 17 विभागों द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 17580 हितग्राहियों को 65 करोड़ 57 लाख 6 हजार रूपये की ऋण राशि वितरित की गई। इनमें मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के 20 हितग्राहियों को 51 लाख, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 15746 हितग्राहियों को 51 करोड़ 5 लाख 74 हजार रूपये, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के 76 हितग्राहियों को 14 लाख 50 हजार, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के 28 हितग्राहियों को 61 लाख, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन व्यक्तिगत के तहत 52 हितग्राहियों को 27 लाख 62 हजार, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन समूह के 34 हितग्राहियों को 71 लाख 34 हजार, ग्रामीण पथ विक्रेता के 10 हितग्राहियों को 1 लाख, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के 8 हितग्राहियों को 51 लाख, पशु चिकित्सा केसीसी के 1320 हितग्राहियों को 9 करोड़ 49 लाख 38 हजार रूपये, मत्स्य पालन विभाग केसीसी के 210 हितग्राहियों को 40 लाख 45 हजार रूपये, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के 4 हितग्राहियों को 1 करोड़ 10 लाख, संत रविदास स्वरोजगार योजना के 9 हितग्राहियों को 50 लाख 45 हजार, डॉ. भीमराव अम्बेडकर आर्थिक कल्याण योजना के 52 हितग्राहियों को 7 लाख 63 हजार, टंटया मामा आर्थिक कल्याण योजना के 5 हितग्राहियों को 2 लाख 70 हजार, भगवान बिरसा मुण्डा स्वरोजगार के 3 हितग्राहियों को 7 लाख 75 हजार, सावित्री बाई फुले स्व-सहायता समूह योजना के 2 हितग्राहियों को 3 लाख 50 हजार रूपये तथा मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक उद्यम स्वरोजगार योजना के 1 हितग्राही को 2 लाख रूपये की ऋण राशि वितरित की गई।

राज्यमंत्री ने आमजनों की सुनी समस्यायें

नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने गुरूवार को सतना प्रवास के दौरान विधानसभा कार्यालय रैगांव में जनता दरबार लगाकर आम नागरिकों के आवेदनों पर सुनवाई की। राज्यमंत्री श्रीमती बागरी ने आमजनों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुये संबंधित अधिकारियों को आवेदकों की समस्याओं के निस्तारण के लिये निर्देशित किया।

राज्यमंत्री ने गौशाला चौक में हुई घटना में परिवार वालों से मुलाकात की

सतना गौशाला चौक में हुई बारजा ढहने की सूचना पर राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने घटनास्थल का मुआयना किया। उन्होंने प्रभावित परिवार से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और वचाव कार्य के संबंध में जानकारी ली।

राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के आज के कार्यक्रम

प्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी शुक्रवार 2 फरवरी को प्रातः 10 बजे विधानसभा कार्यालय रैगांव में जनता दरबार लगाकर जन समस्यायें सुनेंगी। राज्यमंत्री दोपहर 11.30 बजे विज्ञान प्रदर्शनी किंडर गार्डन प्ले स्कूल नागौद में, 12 बजे भाजपा सोहावल मण्डल की बैठक विधानसभा क्षेत्र कार्यालय रैगांव में, दोपहर 1 बजे रामस्थान सतना के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दोपहर 2 बजे जनपद पंचायत कार्यालय सोहावल में विधानसभा क्षेत्र रैगांव अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक लेंगी। राज्यमंत्री श्रीमती बागरी अपरान्ह 4 बजे ग्राम पंचायत कुडिया में सीसी रोड का लोकार्पण तथा सायं 5 बजे नगर परिषद कोठी में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा एवं निरीक्षण करेंगी। राज्यमंत्री श्रीमती बागरी रात्रि 8.40 बजे रेवांचल एक्सप्रेस से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगी।

About rishi pandit

Check Also

Satna: वृद्धजनों के लिए स्वास्थ्य शिविर आज

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ राष्ट्रीय वृद्धजन स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम अंतर्गत जिला स्तर पर वृद्धजनों का स्वास्थ्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *