Saturday , June 1 2024
Breaking News

Indian Army recruitment: सेना का स्पेशल एंट्री कोर्स शुरू, जानिए ऑनलाइन आवेदन का तरीका, पद, वेतन

Indian Army recruitment 2021:digi desk/BHN/ भारतीय सेना में भर्ती होकर देश की सेवाा करने का जज्बा रखने वाले युवाओें के लिए बड़ा मौका है। भारतीय सेना ने शॉर्ट सर्विस कमिशन के तहत NCC स्पेशल एंट्री स्कीम 49th कोर्स (अप्रैल 2021) की शुरुआत कर दी है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन मंगवाए जा रहे हैं। सेना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किए जा रहे हैं। आवेदन की शुरुआत 8 जनवरी 2021 से हो चुकी है और आखिरी तारीख 28 जनवरी है। इस भर्ती अभियान को Indian Army NCC Special Entry Recruitment 2021 नाम दिया गया है।इन पदों (भारतीय सेना भर्ती 2021) के लिए कुल 55 रिक्तियां उपलब्ध हैं, जिनमें से 50 एनसीसी पुरुषों के लिए और 5 एनसीसी महिलाओं के लिए हैं।

Indian Army NCC Special Entry Recruitment 2021, जानिए बड़ी बातें

  • आवेदन करने की आरंभ तिथि – 08 जनवरी 2021
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि – 08 जनवरी 2021
  • अधिक जानकारी के लिए भारतीय सेना भर्ती 2021 की आधिकारिक अधिसूचना देखें।

कुल पद – 55

  • पुरुष – 50 पद (सामान्य वर्ग के लिए 45 और वार्ड ऑफ बैटल कैजुअल्टी के कर्मियों के लिए 5 पद)।
  • महिला – 5 पद (सामान्य वर्ग के लिए 04 और सेना के जवानों के युद्ध हताहतों के लिए 01 पद)।
  • उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। अंतिम वर्ष में अध्ययन करने वालों को भी आवेदन करने की अनुमति है बशर्ते कि उन्होंने पहले दो / तीन वर्षों में क्रमशः तीन / चार साल के डिग्री कोर्स में न्यूनतम 50% कुल अंक प्राप्त किए हों।
  • एनसीसी उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा, जिसमें कैजुअल्टी कैजुअल्टीज़ के वार्ड भी शामिल हैं, 1 जनवरी 2021 तक 19 से 25 वर्ष है। उम्मीदवारों का जन्म 2 जनवरी, 1996 से पहले नहीं हुआ हो।

About rishi pandit

Check Also

177 यात्रियों और एक शिशु को लेकर श्रीनगर जाने वाली विस्तारा की उड़ान को निशाना बनाकर बम की झूठी धमकी दी

नई दिल्ली 177 यात्रियों और एक शिशु को लेकर श्रीनगर जाने वाली विस्तारा की उड़ान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *