Monday , May 20 2024
Breaking News

$atna: गणतंत्र दिवस पर शान से फहराया तिरंगा, नगरीय विकास एंव आवास मंत्री ने ली परेड की सलामी


जिला बनने के बाद पहली बार मैहर में मनाया गया गणतंत्र दिवस, कलेक्टर ने किया ध्वजा रोहण

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ भारतीय गणतंत्र की वर्षगांठ शुक्रवार को सतना जिले में हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाई गई। सतना के परेड ग्राउंड में आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में प्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास मंत्री प्रतिमा बागरी ने राष्ट्र ध्वज फहरा कर परेड की सलामी ली। जिला बनने के बाद पहली बार मैहर में भी गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया जहां मैहर कलेक्टर रानी बाटड ने तिरंगा फहराया। इस अवसर पर जिले भर में प्रशासनिक भवनों, शैक्षणिक संस्थानों, व्यवसायिक, सामाजिक और राजनैतिक संगठनों के परिसरों में देश की आन-बान-शान तिरंगा फहराया गया।
सीएम के संदेश का वाचन, 183 कर्मचारी पुरस्कृत
राज्य मंत्री श्रीमती बागरी ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के संदेश का वाचन किया। इस अवसर पर शैक्षणिक संस्थानो के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी। वहीं जनसम्पर्क विभाग ने नए कानूनों पर केंद्रित सचित्र प्रदर्शनी भी लगाई। लगभग दो घंटे तक चले कार्यक्रम में 183 कर्मचारी पुरस्कृत किये गए जबकि सांस्कृतिक प्रस्तुतियों-परेड के लिए भी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
कलेक्ट्रेट में कलेक्टर ने फहराया तिरंगा
कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में कलेक्टर अनुराग वर्मा द्वारा ध्वज फहराया गया। इस अवसर पर अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रगान का गायन किया गया। ध्वजारोहण के पश्चात कलेक्टर वर्मा ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। इस मौके पर अपर कलेक्टर ऋषि पावर, समस्त कार्यालय प्रमुख अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।
टाप तीन में रहीं ये झांकियां
जिला पंचायत की झांकी को प्रथम, कृषि विभाग की मोटे अनाज पर केंद्रित झांकी को द्वितीय और जेल विभाग की रामलला पर आधारित झांकी को तृतीय पुरस्कार मिला। परेड में प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार एकेएस यूनिवर्सिटी और शौर्यदल के खाते में आया।
मैहर में पहली बार कलेक्टर ने ली परेड की सलामी
नवगठित जिले में पहली बार आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में कलेक्टर रानी बाटड ने तिरंगा फहरा कर परेड की सलामी ली। यह कार्यक्रम मैहर स्टेडियम में आयोजित किया गया। इस मौके पर एसपी सुधीर अग्रवाल, एसडीएम सुरेश जाधव, एडिशनल एसपी मुकेश वैश्य, सीएसपी राजीव पाठक एवं टीआई अनिमेष द्विवेदी समेत बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।
पुलिस थानों में लहराया तिरंगा
सतना और मैहर जिले के पुलिस थानों में भी राष्ट्र ध्वज फहरा कर सलामी दी गई। सतना के सिटी कोतवाली में टीआई शंखधर द्विवेदी, कोलगवां में टीआई सुदीप सोनी, सिविल लाइन में टीआई योगेंद्र सिंह, ट्रैफिक थाना में टीआई संतोष तिवारी ने तिरंगा फहराया। रामपुर में टीआई यूपी सिंह, मझगवां में टीआई आदित्य नारायण धुर्वे, सभापुर में इंस्पेक्टर रावेंद्र द्विवेदी, नागौद में टीआई अशोक पांडेय, धारकुंडी में थाना प्रभारी अभिषेक पांडेय, मैहर में टीआई अनिमेष द्विवेदी, रामनगर में टीआई संतोष तिवारी ने ध्वज फहराया।
अमरपाटन में जिला पंचायत अध्यक्ष रहे मुख्य अतिथि
अमरपाटन में 75वें गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह का आयोजन अमरपाटन के कप्तान लाल प्रताप सिंह स्टेडियम में किया गया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल ने दीप प्रज्ज्वलन कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात सीएम राइज स्कूल के छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान एवं मध्यप्रदेश गान प्रस्तुत किया। अमरपाटन पुलिस बल द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। मुख्यातिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल द्वारा मुख्यमंत्री मोहनलाल यादव के संदेश का वाचन किया गया। स्टेडियम में विभिन्न स्कूल के बच्चों द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम की मनोरम प्रस्तुति दी गई।
गणतंत्र दिवस की संध्या पर भारत पर्व
गणतंत्र की वर्षगांठ पर भारत पर्व का पारंपरिक आयोजन सतना और मैहर जिला मुख्यालयों पर किया गया। कार्यक्रम में लोक कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जबकि जनसंपर्क विभाग ने नए कानूनों के प्रति जन जागरूकता लाने प्रदर्शनी लगाई। सतना में भारत पर्व का आयोजन नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी के मुख्यातिथ्य में टाउन हॉल में किया गया। भारत पर्व-लोकतंत्र के उत्सव में लोक कलाकारों ने कलाओं का प्रदर्शन सांस्कृतिक, देशभक्ति गीतों के माध्यम से किया।
मैहर में भी पहली बार आयोजन
जिला बनने के बाद पहली बार मैहर में आयोजित किए गए गणतंत्र दिवस समारोह के पश्चात शाम को मैहर के सरस्वती स्कूल में भी भारत पर्व मनाया गया। मप्र शासन के संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में हुए इस कार्यक्रम में कलेक्टर रानी बाटड मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुईं।
परेड में इन्होने लिया हिस्सा
परेड में विशेष सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल पुरूष-1, जिला पुलिस बल पुरुष-2, जिला पुलिस बल महिला, नगर सेना, एकेएस यूनिवर्सिटी सतना, एनएसएस विंग, एनसीसी गर्ल्स एमएलबी स्कूल, एनसीसी बॉयस व्यंकट क्रमांक-1, सेंट माइकल हायर सेकण्डरी स्कूल सतना और शौर्या दल के प्लाटून ने बैण्ड की धुन के साथ 11 टुकडिय़ों ने भाग लिया। इस समारोह में मनभावन सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं झांकियों का आयोजन भी हुआ। समारोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं कारगिल शहीदों के परिजनों और लोकतंत्र सेनानियों का शाल एवं श्रीफल से सम्मान किया।
हिन्दोस्तां हमारा की धुन पर पीटी
समारोह में जिले के 35 विद्यालयों के करीब 2500 छात्र-छात्राओं ने सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा गीत की धुन पर आकर्षक पीटी का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में सीएमए स्कूल, बोनांजा कान्वेंट स्कूल, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या धवारी, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-1 और सरस्वती उमावि कृष्ण नगर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बहुआयामी संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
13 विभागों की निकली झांकी
समारोह में 13 विभाग केंद्रीय जेल सतना, महिला बाल विकास, स्मार्ट सिटी, जिला पंचायत, कृषि अभियांत्रिकी, आईटीआई, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, पशुपालन, इंक्यूवेंशन सेंटर स्मार्ट सिटी, वन मंडल और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी द्वारा शासन की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों को प्रदर्शित करते हुए झांकियां निकाली गई।
टाप थ्री की प्रस्तुती में ये रहे अव्वल
गणतंत्र दिवस समारोह में छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रथम पुरुस्कार शासकीय कन्या धवारी, द्वितीय पुरुस्कार सरस्वती उमावि कृष्ण नगर और तृतीय पुरुस्कार सीएमए विद्यालय सतना को दिया गया। इसी प्रकार परेड में अच्छा प्रर्दशन करने पर आर्म्स बल में नौंवी वाहिनी विशेष सशस्त्र बल मुरैना को प्रथम, होमगार्ड सतना को द्वितीय पुरुस्कार और जिला पुलिस बल (द्वितीय) को तृतीय पुरुस्कार दिया गया। अनआर्म्स वर्ग में प्रथम पुरुस्कार एकेएस यूनिवर्सिटी सतना, द्वितीय पुरुस्कार शौर्या दल और तृतीय पुरुस्कार शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल को दिया गया। क्राइस्ट ज्योति स्कूल के बैंड दल को भी पुरुस्कृत किया गया।
ये रहे मौजूद
समारोह में सांसद गणेश सिंह, महापौर योगेश ताम्रकार, पूर्व महापौर ममता पांडेय, सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े, अपर कलेक्टर ऋषि पवार, आयुक्त नगर निगम अभिषेक गहलोत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवेश सिंह, एसडीएम नीरज खरे, सुरेश कुमार गुप्ता, नगर पुलिस अधीक्षक महेंद्र सिंह सहित जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीग-कर्मचारीगण एवं आम नागरिकगण समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
विद्यालयीन बच्चों के साथ भोजन
नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोहावल पहुंचकर विद्यालयीन बच्चों के साथ बैठकर भोजन किया। उन्होने सभी विद्यालयीन बच्चों और विद्यालय के स्टाफ को गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें दी। इस मौके पर कलेक्टर अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े, अपर कलेक्टर ऋषि पवार, आयुक्त नगर निगम अभिषेक गहलोत, एसडीएम नीरज खरे, सुरेश कुमार गुप्ता, डीपीसी विष्णु त्रिपाठी सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
मरीजों को वितरित किये फल
राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने कलेक्टर अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के साथ सरदार बल्लभ भाई पटेल जिला चिकित्सालय सतना पहुंचकर विभिन्न वार्डों में भर्ती मरीजो और नवजात बच्चों की माताओं को फल वितरित करते हुये गणतंत्र दिवस की बधाई दी। नगरीय विकास राज्यमंत्री श्रीमती बागरी ने मरीजों से उनकी कुशलक्षेम की जानकारी प्राप्त करते हुये शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
या भारत-नया विधान विषय पर आकर्षक प्रदर्शनी
पुलिस परेड ग्राउंड सतना में आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में जनसम्पर्क विभाग द्वारा नया भारत-नया विधान विषय पर आकर्षक प्रदर्शनी लगायी गई। इस प्रदर्शनी में मुख्य रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तीन मूलभूत कानूनों में हुए परिवर्तन को प्रदर्शित किया गया। साथ ही केन्द्र और राज्य शासन की विकास संबंधी योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति तथा उपलब्धि संबंधी चित्रों को भी प्रदर्शित किया गया। प्रदर्शनी में बताया गया कि भारत की 150 वर्ष पुरानी आपराधिक न्याय प्रणाली पहली बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीयता, भारतीय संविधान और आम जनता के हित की परवाह करने वाली व्यवस्था के रूप में लागू होने जा रही है।
नगर निगम में महापौर ने किया ध्वजा रोहण
गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकांनद भवन नगर निगम में भी महापौर योगेश ताम्रकार ने ध्वजा रोहण किया। इस दौरान स्पीकर राजेश चतुर्वेदी, आयुक्त अभिषेक गेहलोत समेत निगम के अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

About rishi pandit

Check Also

Satna: एग्जिट पोल एवं परिणाम का प्रकाशन या प्रचार एक जून तक पूर्णतः प्रतिबंधित

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ लोकसभा निर्वाचन 2024 की आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *