Friday , May 17 2024
Breaking News

क्रिकेट टूनार्मेंट के समापन समारोह में सम्मिलित हुए राज्यमंत्री

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज/ प्रदेश के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल गुरूवार को रामनगर के अरगट में स्व.पवन की स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह में सम्मिलित हुए। फाइनल मैच रामनगर और गोविंदगढ़ के बीच खेला गया। जिसमे रामनगर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करके जीत हासिल की। राज्यमंत्री श्री पटेल ने विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया एवं दोनों टीम के सदस्यों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा कि क्रिकेट मैच को देखने में जितना मजा आता है, उतना ही इस खेल को खेलने में आता है। खेल से भरपूर उर्जा, शुद्ध हवा और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का भाव मिलता है। क्रिकेट खेल के मैदान में शारीरिक और मानसिक व्यायाम करना पड़ता है। जिससे मांसपेशियां मजबूत होती हैं, शरीर में संतुलन, गति और स्फूर्ती आती है। इस मौके पर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती तारा विजय पटेल, रामसुशील पटेल, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं खेलप्रेमी, दर्शक उपस्थित थे।

About rishi pandit

Check Also

संक्रमण की चेन को तोड़ने संवाद को बनाया प्रमुख अस्त्र, काउंसलर की भूमिका निभाई मुख्यमंत्री ने

“अभिनव पहल”   सतना/भोपाल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ महामारी के दौर में प्रदेश में ही नहीं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *