Monday , June 3 2024
Breaking News

Fed Expo 2024 में प्रदेश की एमएसएमई यूनिट्स ने अपनी मैन्युफैक्चरिंग और क्षमताओं का किया प्रदर्शन

भोपाल
फेडरेशन ऑफ़ एमपी चैंबर्स ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री एवं सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के तत्वाधान से तीन दिवसीय ‘फेड एक्सपो 2024 का आज शुभारंभ हुआ।
उद्घाटन सत्र में एफएमपीसीसीई के प्रेसिडेंट डॉ आरएस गोस्वामी ने बताया कि मध्य प्रदेश में फेडरेशन द्वारा पहली बार इस फेड एक्सपो 2024 का आयोजन किया जा रहा है। इसमें एंकर यूनिट्स (पीएसयू एवं लार्ज मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां) और मध्य प्रदेश की मध्यम, लघु एवं सूक्ष्म इकाइयों यानी एमएसएमई के लिए एक बेहतर मंच साबित होगा। इसके साथ ही फेड एक्सपो एंकर यूनिट्स के लिए भी शानदार अवसर है, जहां वह एक ही स्थान पर बड़ी संख्या में वेंडर्स के साथ बिजनेस मीटिंग्स कर पाएंगे।

इस वेंडर डेवलपमेंट एवं बायर सेलर मीट में रशिया के स्मोलेंस्क रीजन से श्री कोन्द्रुशीक एलेकजेन्डर] वाईस प्रेसिडेंड] स्मोलेंस्क चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री] रशिया एवं श्री जखरेन्कोव इवेन्गली पधारे। इन्होंने बताया कि रशिया में उद्योगो के लिए असीम संभावनाऐं है। उन्होंने भारत एवं प्रदेश के उद्योगपतियों को रशिया में उद्योग स्थापित करने के लिए कहा और बताया कि वहॉं आधारभूत सुविधाओं के साथ ही सरकार द्वारा विभिन्न सुविधाए प्रदान की जाती है। इन्होंने पूरी एक्जीबिशन में प्रत्येक स्टॉल पर जाकर उनके उत्पाद के बारे में जानकारी ली और कहा कि इस एक्सपों में दौलतराम इंडस्ट्री और अन्य इकाईयों द्वारा जो ट्रॉंसफार्मर और अन्य मशीनां की प्रदर्शनी लगाई गई है वह बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने बहुत प्रसन्नता जताई की मध्यप्रदेश में इतने बड़े स्तर का एक्सपो आयोजित किया गया।

राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा स्थित जीआईए एग्जिबिशन सेंटर में आयोजित इस एक्सपो के उद्घाटन समारोह में फेडरेशन के अध्यक्ष डॉ. आर.एस. गोस्वामी, संयुक्त उपाध्यक्ष श्री अखिलेश राठी जी, एवं उपाध्यक्ष श्री दीपक शर्मा, श्री हिमांशु खरे, श्री देवेन्दर पाल सिंह चावला, श्री हिमांशु शाह, श्री विरेन्द्र कुमार पोरवाल एवं गोविंदपुरा इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री विजय गौर जी उपस्थित थे। इस एक्सपों के उद्घाटन समारोह में स्टेट ऑफ पेन्सुनवेलिया के ओवरसीज से सुश्री सुप्रिया कानेटकर ने कहा कि पेंसुलवेनिया रिजन में उद्योग लगाना बहुत आसान है इसका हमें लाभ लेना चाहिए। एमएसएमई विभाग के डायरेक्टर श्री गजभीये जी, एसबीआई के जीएम श्री अजीतव पाराशर जी एवं अन्य गणमान्यजन इस अवसर पर उपस्थित रहे।  

कल दिनांक 20 जनवरी 2024 के सेशन में क्रॉम्टन ग्रीव के जीएम श्री सुनील केलकर जी अपना प्रस्तुतीकरण देगे। इसके साथ ही भेल, भोपाल के सिनियर डीजीएम श्री पंकज कुमार झा, वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे कोच फैक्ट्री एवं बीपीसीएल बीना रिफायनरी से श्री दुर्गेश शर्मा, कमर्शियर हेड, हार्टिकल्चर विभाग, केएम दस्तुर कंपनी से श्री राजीव मुतनेजा जी अपना प्रेजेन्टेशन देंगे। कृपया अपने सम्माननीय समाचार पत्र में इसे प्रकाशित करने का कष्ट करें।

About rishi pandit

Check Also

किआ इंडिया की बिक्री मई में चार प्रतिशत बढ़कर 19,500 इकाई पर

नई दिल्ली  किआ इंडिया की वाहन बिक्री मई में सालाना आधार पर चार प्रतिशत बढ़कर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *