Monday , December 23 2024
Breaking News

Satna: युवा दिवस पर नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित किये गये विभिन्न कार्यक्रम


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ स्वामी विवेकानंद जयंती पर नेहरू युवा केंद्र द्वारा सतना द्वारा युवा मंडल एवं महिला मंडलों के सहयोग से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित स्वामी विवेकानंद जयंती पर पुष्पांजलि एवं प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन को सैकड़ो युवाओं ने टेलीकास्ट के माध्यम से सुना गया। कार्यक्रम में कलेक्टर मैहर श्रीमती रानी बाटड ने कहा कि युवाओं को स्वामी विवेकानंद जी के जीवन चरित्र से सीख लेनी चाहिये। जिला युवा अधिकारी वीरदीप कौर ने बताया कि 12 जनवरी से युवा सप्ताह का शुभारंभ किया गया है और 19 जनवरी तक प्रतिदिन सामाजिक गतिविधियों का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ शिवेंद्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे।
स्वामी विवेकानंद जयंती पर शुक्रवार को मैहर में गवरधा तालाब की स्वच्छता सफाई का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें कलेक्टर श्रीमती रानी बाटड ने उपस्थित होकर युवाओें को प्रोत्साहित करते हुये स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया। इसी तरह विकासखंड रामनगर के ग्राम रामनगर की ग्राम पाइप पोखरा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो युवाओं का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर सर्दी में स्वस्थ रहने की सलाह बीएमओ डॉ आलोक अवधिया द्वारा दी गई।

उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार दो दिवसीय दौरे पर आयेंगे
प्रदेश के उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री इंदर सिंह परमार 13 और 14 जनवरी को चित्रकूट के प्रवास पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रमानुसार मंत्री श्री परमार 13 जनवरी को प्रातः 6ः40 बजे रेवांचल एक्सप्रेस से सतना पहुंचकर सर्किट हाऊस में रुकेंगे। प्रातः 8 बजे सतना से चित्रकूट में स्थानीय कार्यक्रमों में सम्मिलित होने के लिये प्रस्थान करेंगे। मंत्री श्री परमार रात्रि विश्राम चित्रकूट में करेंगे। प्रवास के दूसरे दिन 14 जनवरी को स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के उपरांत सायं 5 बजे चित्रकूट से सतना के लिये रवाना होंगे। रात्रि 8ः45 बजे रेवांचल एक्सप्रेस से भोपाल के लिये रवाना होंगे।

जनमन योजना के मेंगा इवेंट की तैयारियों का कलेक्टर मैहर ने लिया जायजा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शिवपुरी जिले से 18 किमी दूर ग्राम हातोद में ‘‘प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान‘‘ (प्रधानमंत्री जनमन योजना) के अंतर्गत प्रथम चरण में 15 जनवरी को शिवपुरी जिले के आदिवासी बहुल ग्राम पडोरा, डेहरवारा एवं गढ़ीबरोद के 45 आदिवासी परिवारों के घरों को बिजली से रोशन करने का तोहफा देंगे। प्रधानमंत्री श्री मोदी नवीन विद्युतीकृत आदिवासी परिवार के हितग्राहियों से वर्चुअली संवाद करेंगे। मैहर जिले में प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत मेगा इवेंट का सीधा प्रसारण 15 जनवरी को एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय मैहर के ऑडिटोरियम में किया जायेगा। इस संबंध में कलेक्टर मैहर श्रीमती रानी बाटड ने शुक्रवार को अधिकारियों के साथ ऑडिटोरियम का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होने मेंगा इवेंट कार्यक्रम के संचालन की व्यवस्था, बैठक व्यवस्था सहित कार्यक्रम की रुपरेखा पर अधिकारियों से चर्चा करते हुये कार्यक्रम के सफल आयोजन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान एसडीएम सुरेश जादव, एनइआईसी के इंजीनियर मनोहर कुमार सहित अधिकारीगण मौजूद रहे।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *