सांसद ने बाबूपुर की विकसित भारत संकल्प यात्रा में दी शासन की योजनाओं की जानकारी
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ सांसद गणेश सिंह ने शुक्रवार को सोहावल विकासखंड के ग्राम बाबूपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में शामिल होकर आमजन को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी दी। सांसद श्री सिंह ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से शासन की योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंच रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्रचार रथ सरकार लोकप्रिय योजनाओं के बारे में आमजनों को जागरुक करने का काम कर रहे हैं। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आरंभ हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा सुशासन के संकल्प को साकार कर आत्मनिर्भर भारत को आकार दे रही है। विकसित भारत संकल्प यात्रा देश की ढाई लाख पंचायतों में आयोजित की जा रही है। संकल्प यात्रा के माध्यम से लोगों को भरोसा दिलाने का काम किया जा रहा है कि जो भी व्यक्ति शासन का योजनाओं के लाभ से वंचित रह गये हैं, सरकार उन्हें भी विकास की मुख्य धारा में लेकर आयेगी। इस अवसर पर रामसहाय गौतम, सचिन प्रताप सिंह, रावेंद्र केवट, आकांक्षा सिंह सहित स्थानीय प्रतिनिधि और आमजन उपस्थित रहे।
सांसद गणेश सिंह ने कहा कि सरकार लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से गरीबों को पक्का मकान, आयुष्मान योजना के माध्यम से 5 लाख तक का मुफ्त इलाज, स्वच्छ जल के लिये हर घर नल जल योजना सहित अनेकों ऐसी योजनायें है। जिससे आमजन के जीवन में खुशहाली आई है। सांसद श्री सिंह ने कहा कि आजादी के अमृतकाल में देश के हर नागरिक तक सभी सुविधाओं का लाभ पहुंचाने और सभी पात्र नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से देशभर में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की भावना से प्रेरित इस संकल्प यात्रा के दौरान ग्राम पंचायतें और शहरी क्षेत्रों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है। सांसद श्री सिंह ने इस अवसर पर उपस्थित जनों को विकसित भारत संकल्प की शपथ भी दिलाई। उन्होने कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं का लाभ पाने वाले हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित किये।
विकसित भारत संकल्प यात्रा में शासन की योजनाओं का हो रहा समुचित प्रचार-प्रसार
मैहर जिले के गांवों में आयोजित हुई संकल्प यात्रा
भारत सरकार एवं राज्य सरकार के निर्देशानुसार मैहर जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित की जा रही है। विकसित भारत संकल्प यात्रा की कड़ी में शुक्रवार को जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में पहुंची। यात्रा के माध्यम से लोगों को विभिन्न केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं का लाभ, लक्षित लाभार्थियों, खास तौर से वंचित व आकांक्षी लोगों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। अमरपाटन विकासखंड की विकसित भारत संकल्प यात्रा में जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने कहा कि सरकार प्रत्येक क्षेत्र के विकास के लिये सबका साथ-सबका विकास के मूलमंत्र को लेकर चल रही है। जिसमें सभी का विकास समाहित है। इस यात्रा में सरकार की योजनाओं का समुचित प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। शिविरों के जरिये कर हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष माया पांडेय सहित ग्राम पंचायत सरपंच, स्थानीय प्रतिनिधि और आमजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन सहित शासन की अन्य योजनाओं का लाभ पाने वाले हितग्राहियों ने मेरी कहानी मेरी जुबानी में शासन की योजनाओं का लाभ पाकर जीवन में आई खुशहाली और आर्थिक समृद्धि के बारे में अपने अनुभव बताये। इसी प्रकार रामनगर विकासखंड के ग्राम पैपखरा, मझटोलवा तथा मैहर विकासखंड की ग्राम पंचायत घोरबई, भटूरा, बिहराकला, धरमपुरा में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने यात्रा उद्देश्यों और शासन की योजनाओं की जानकारी दी।
विकसित भारत संकल्प यात्रा का आज का भ्रमण कार्यक्रम
सतना जिले में 12 जनवरी को विकसित भारत संकल्प यात्रा विभिन्न विकासखंडों के ग्राम पंचायत क्षेत्रों में भ्रमण करेगी। जिनमें नागौद विकासखंड अंतर्गत अकौना साठिया, मझियारी, सोहावल विकासखंड अंतर्गत कैमाउन्मूलन, सगमा, मझगवां विकासखंड अंतर्गत सुजावनखुर्द, खांच, उचेहरा विकासखंड अंतर्गत लोहरौरा, तिघरा तथा रामपुर बघेलान विकासखंड अंतर्गत ग्राम सज्जनपुर, रिछहरी, चकदही और सरांय के वार्ड शामिल हैं।
मैहर जिले में आज निकलने वाली विकसित भारत संकल्प यात्रा का रुट चार्ट
मैहर जिले में 13 जनवरी 2024 को विकसित भारत संकल्प यात्रा विभिन्न विकासखंडों की ग्राम पंचायतों का भ्रमण करेगी। जिनमें मैहर विकासखंड अंतर्गत कुडवा, मझगवां, धनवाही, कोयलारी, अमरपाटन विकासखंड अंतर्गत धौरहरा, मौहट तथा रामनगर विकासखंड अंतर्गत बूढाबाउर, सरिया में विकसित भारत संकल्प यात्रा का प्रचार वाहन भ्रमण करेगा।
राजस्व महाअभियान 15 जनवरी से 29 फरवरी तक, अभियान में की जाने वाली गतिविधियों के संबंध में कलेक्टर्स को निर्देश जारी
राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण और राजस्व अभिलेख में इन्द्राज त्रुटियों को ठीक करने के उद्देश्य से प्रदेश में राजस्व महाअभियान संचालित किया जायेगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के दिये निर्देशों के अनुसार राजस्व महाअभियान 15 जनवरी से प्रारंभ होकर 29 फरवरी, 2024 तक संचालित किया जायेगा। अभियान की गतिविधियों के संबंध में समस्त कलेक्टर्स को निर्देश जारी कर दिये गये हैं। महाअभियान का उद्देश्य राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण, नये राजस्व प्रकरणों को आरसीएमएस पर दर्ज कराना, नक्शे पर तरमीम, पीएम किसान का सेचुरेशन एवं समग्र का आधार से ई-केवाईसी और खसरे की समग्र आधार से लिंकिंग सहित आमजन की राजस्व से संबंधित समस्याओं का निराकरण करना है।
प्रमुख सचिव राजस्व निकुंज श्रीवास्तव ने बताया कि महाअभियान में आयोजित की जाने वाली गतिविधियों में राजस्व रिकॉर्ड का वाचन, समग्र ई-केवाईसी और समग्र से खसरे की लिंकिंग, आरसीएमएस पर प्रकरण दर्ज कराना, आरसीएमएस पर लंबित प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण, उत्तराधिकार नामांकन, सीमांकन, नक्शे में तरमीम किया जाना शामिल है।
राजस्व महाअभियान में राजस्व रिकॉर्ड के वाचन के लिये पटवारी पूर्व निर्धारित समय-सारणी के अनुसार गाँव में खसरा, बी-1 का वाचन करेंगे। समग्र ई-केवाईसी और समग्र से खसरे की लिंकिंग के लिये समग्र वेब पोर्टल एमपी ऑनलाइन/सीएसई के कियोस्क के माध्यम से समग्र में आधार की ई-केवाईसी कराने की सुविधा नागरिकों को निःशुल्क उपलब्ध रहेगी। आरसीएमएस पर प्रकरण दर्ज कराने के लिये नागरिकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये लोकसेवा केन्द्र के अतिरिक्त अब एमपी ऑनलाइन और सीएसई के कियोस्क के माध्यम से भी आरसीएमएस पर प्रकरण दर्ज कराये जा सकेंगे। राजस्व अधिकारियों द्वारा 31 दिसम्बर, 2023 की स्थिति में समय-सीमा पार कर चुके लंबित प्रकरणों को चिन्हांकित किया जायेगा और न्यायालय में नियमित सुनवाई आयोजित कर नामांतरण, बँटवारा, अभिलेख दुरुस्ती के प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा। उत्तराधिकार नामांतरण में स्पष्ट किया गया है कि रिकॉर्ड में दर्ज ऐसे भू-स्वामी, जिनकी मृत्यु काफी समय पहले हो चुकी है, परंतु उनके उत्तराधिकारियों के पक्ष में नामांतरण का प्रकरण दर्ज नहीं हुआ है, महाअभियान में उत्तराधिकार नामांतरण के प्रकरणों को दर्ज कर निराकरण किया जायेगा। चिन्हित प्रकरणों की सीमांकन करने की कार्यवाही महाअभियान में की जायेगी। महाअभियान के दौरान की जाने वाली गतिविधियों की जिला स्तर पर रोजाना समीक्षा होगी।
कलेक्टर अनुराग वर्मा ने जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और तहसीलदारों को राजस्व महाअभियान के कार्यक्रम से अवगत कराते हुये शासन के निर्देशों का विधिवत पालन करते हुये आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।
धान खरीदी के लिये 3 अतिरिक्त उपार्जन केन्द्रों का निर्धारण
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर धान उर्पाजन के लिये जिला स्तरीय उपार्जन समिति की अनुशंसा पर 3 अतिरिक्त उपार्जन केन्द्र निर्धारित किये गये है। कलेक्टर अनुराग वर्मा द्वारा जारी आदेशानुसार तहसील कोटर में कामतानाथ स्व-सहायता समूह अबेर का खरीदी स्थल तिहाई, रामपुर बघेलान में लक्ष्मी स्व-सहायता समूह का खरीदी स्थल सोनौरा तथा तहसील रघुराजनगर में महिला उत्थान स्व-सहायता समूह डिलौरा का खरीदी स्थल निपनिया निर्धारित किया गया। निर्धारित उपार्जन केंद्रों में वेयरहाउस स्तर पर शासन स्तर से धान खरीदी के संबंध में जारी नीतियों का पालन करते हुये खरीदी का कार्य किया जायेगा।