सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने शुक्रवार को सतना प्रवास के दौरान जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं तथा अस्पताल की साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। राज्यमंत्री श्रीमती बागरी ने जिला चिकित्सालय के मानसिक रोग, ओपीडी, असंचारी वृद्धजन क्लीनिक, पोस्ट ऑपरेटिव मेटरनिटी वार्ड, ऑपरेशन थियेटर, लेबर ओटी, प्रसूति वार्ड, प्रतीक्षालय, एसएनसीयू तथा क्षय रोग वार्ड का निरीक्षण किया। पोस्ट ऑपरेटिव मेटरनिटी वार्ड के निरीक्षण के दौरान वार्ड के शौचालय साफ-सुथरा नहीं पाये जाने पर मौके पर मौजूद ठेकेदार के सुपरवाइजर को सख्त लहजे में फटकार लगाई। उन्होने कहा कि अस्पताल के शौचालयों में स्वच्छता में विशेष ध्यान दिया जाये। खासकर प्रसूति वार्ड जिसमें प्रसव उपरांत गंभीर स्वास्थ्य वाली महिलायें भर्ती होती हैं। उनमें संक्रमण का खतरा सबसे अधिक होता है। चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान राज्यमंत्री ने ऑपरेशन थियेटर में मौजूद सर्जन डॉ देवेंद्र सिंह से प्रतिदिन होने ऑपरेशन की संख्या तथा रात्रिकालीन सर्जरी के बारे में जानकारी ली।
राज्यमंत्री श्रीमती बागरी ने कहा कि पिछले बारे के निरीक्षण की तुलना में इस बार स्थिति में सुधार हुआ है। लेकिन अभी भी स्थिति संतोषजनक नहीं है, साफ-सफाई व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता है। उन्होने अस्पताल प्रबंधन से कहा कि अस्पताल के निरीक्षण का क्रम आगे भी जारी रहेगा। राज्यमंत्री ने अस्पताल परिसर के बाहर स्थित शौचालय का भी समुचित प्रबंधन करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एलके तिवारी, सिविल सर्जन डॉ केएल सूर्यवंशी, डॉ अमर सिंह, डॉ पूजा गुप्ता सहित अस्पताल का चिकित्सकीय स्टाफ उपस्थित रहा।
क्षय रोग के मरीजों को फूड बास्केट किट का किया वितरण
राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने जिला चिकित्सालय के भ्रमण के दौरान क्षय रोग वार्ड में भर्ती सभी 6 मरीजों को प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत अस्पताल के चिकित्सकों के सहयोग से उपलब्ध फूड बास्केट किट का वितरण किया। क्षय रोग प्रभारी डॉ पूजा गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत जनप्रतिनिधि या कोई भी व्यक्ति टीबी रोग से पीड़ित मरीज को गोद ले सकता है। जिसमें मरीज को 6 महीने तक पोषण आहार की व्यवस्था में सहयोग दे सकते हैं।
राज्यमंत्री ने आमजनों की सुनी समस्यायें
नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने शुक्रवार को सतना प्रवास के दौरान सर्किट हाउस सतना में जनता दरबार लगाकर आम नागरिकों के आवेदनों पर सुनवाई की। राज्यमंत्री श्रीमती बागरी ने आमजनों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुये संबंधित अधिकारियों को आवेदकों की समस्याओं के निस्तारण के लिये निर्देशित किया।
राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी आज विभिन्न कार्यक्रमों में होंगी शामिल
नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी 13 जनवरी को प्रातः 10 बजे सर्किट हाउस सतना में जनता दरबार में शामिल होंगी। इसके उपरांत प्रातः 11ः30 बजे मेडीकल कॉलेज सतना का निरीक्षण करने जायेंगी। दोपहर 12ः30 बजे अकौना साठिया और दोपहर 2ः30 बजे मझियारी में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में शामिल होंगी।
सरकार की योजनायें जन-जन के घरों तक पहुंच रही हैं- राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी
नागौद विकासखंड विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुईं राज्यमंत्री
नागौद विकासखंड के ग्राम खम्हरियाखुर्द और मझगवां में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने कहा कि अब किसी व्यक्ति को योजनाओं का लाभ पाने यहां-वहां भटकना नहीं पड़ता है। सरकार सीधे आपके घरों तक पहुंच रही हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से मोदी सरकार की गारंटी वाली गाड़ियां गांव-गांव और शहर-शहर पहुंच रही हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2047 तक भारत को विकसित बनाने का संकल्प लिया है। जिसमें सभी को समान रुप से सहयोग करना होगा। इस अवसर पर राजेश शुक्ला, लवकेश सिंह, रामकुशल पांडेय, रामगोपाल बागरी, सीईओ जनपद प्रभा तेकाम सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित आमजन उपस्थित रहे।
राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार तरक्की के पथ पर अग्रसर है। विकसित भारत संकल्प यात्रा पूरे देश में सरकार की प्रमुख योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुंचाने के प्रयासों को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाई जा रही है। इससे इन योजनाओं का लाभ समयबद्ध तरीके से सभी लक्षित लाभार्थियों तक पहुंचेगा। उन्होने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा को गांवों और शहरों के विकास के महोत्सव बनायें जा रहे हैं। जिसके पास खुद का घर नही है, उसे पीएम आवास योजना से लाभान्वित किया जा रहा है। जिसे गैस सिलेंडर नहीं मिला, उसे प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना का लाभ दिया जा रहा है और जो किसी कारण स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित रह गया हो उसे आयुष्मान कार्ड के माध्यम से 5 लाख के मुफ्त इलाज की सुविधा दी जा रही है। इस तरह भारत शासन की सभी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति और परिवार को मिल रहा है। इस अवसर पर राज्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों के हितलाभ वितरित किये। साथ ही स्वस्थ बालक प्रतियोगिता के पुरुस्कार का भी वितरण किया गया। राज्यमंत्री श्रीमती बागरी ने संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया।