Monday , April 14 2025
Breaking News

Satna: सरकार की योजनाओं का प्रचार करते हुये मैहर जिले में आयोजित हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा


सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ भारत सरकार और राज्य शासन के निर्देशानुसार मैहर जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित की जा रही है। शनिवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा मैहर विकासखंड अंतर्गत धनवाहीकला, मनटोलवा, डेल्हा, हरदासपुर, अमरपाटन विकासखंड अंतर्गत पगरा, झिरिया कोपरिहान तथा रामनगर विकासखंड अंतर्गत अरगट, खोढरी पहुंची। विकसित भारत संकल्प यात्रा के इन ग्राम पंचायतों में पहुंचने पर जनप्रतिनिधियों द्वारा आईईसी वैन (प्रचार रथ) का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इसके उपरांत शिविरों में शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं तथा कार्यक्रमों की जानकारी दी गई।
विकासखंड रामनगर की विकसित भारत संकल्प यात्रा में जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल ने शासन की योजनाओं के बारे में आमजन को बताया। उन्होने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के साथ मोदी की गारंटी वाली गाड़ी देश के कोने कोने में पहॅुच रही है। इस दौरान ग्रामीणों से सीधे संवाद कर केंद्र एवं राज्य शासन द्वारा संचालित योजनाओं में लाभ के संबंध में जानकारी देने का काम संकल्प यात्रा के माध्यम से किया जा रहा है। इसी प्रकार अमरपाटन विकासखंड में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुष्मिता सिंह और जनपद अध्यक्ष माया पांडेय ने सरकार की योजनाओं की जानकारी आमजनों की दी। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण कों शासन की आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, प्रधानमंत्री पोषण योजना, हर घर जल-जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जन-धन योजना, जीवन ज्योति योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन स्कीम, पीएम प्रणाम योजना के बारे में बताया गया। साथ ही पात्र हितग्राहियों को योजनाओं के हितलाभ भी वितरित किए गए। शिविरों में आईईसी वैन द्वारा एलईडी के माध्यम से शासन की विभिन्न संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदर्शित की गई। इसके अतिरिक्त शिविरों में पूर्व में शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने वाले हितग्राहियों द्वारा मेरी कहानी-मेरी जुबानी अंतर्गत योजना का लाभ पाने के बाद जीवन में आए बदलावों और आर्थिक उन्नति के बारे में अवगत कराया गया।

मैहर जिले में आज निकलने वाली विकसित भारत संकल्प यात्रा का रुट चार्ट

मैहर जिले में 7 जनवरी 2024 को विकसित भारत संकल्प यात्रा विभिन्न विकासखंडों की ग्राम पंचायतों का भ्रमण करेगी। जिनमें मैहर विकासखंड अंतर्गत सोनवारी, चौपड़ा, भदनपुर, अमरपाटन विकासखंड अंतर्गत झिन्ना, भदवा, तथा रामनगर विकासखंड अंतर्गत जुडमानी, हिनौती में विकसित भारत संकल्प यात्रा का प्रचार वाहन भ्रमण करेगा।

विकसित भारत संकल्प यात्रा का आज का भ्रमण कार्यक्रम
सतना जिले में 7 जनवरी को विकसित भारत संकल्प यात्रा विभिन्न विकासखंडों के ग्राम पंचायत और नगरीय निकाय क्षेत्रों में भ्रमण करेगी। जिनमें नागौद विकासखंड अंतर्गत रजरवारा, छींदा, उमरहट, डाम्हा, सोहावल विकासखंड अंतर्गत नकटी, पवैया, मझगवां विकासखंड अंतर्गत चंदई, खुटहा, पिपरीकलां तथा रामपुर बघेलान विकासखंड अंतर्गत ग्राम कंदवा और मझियार के वार्ड शामिल हैं। इसी प्रकार नगरीय निकाय में नगर पंचायत उचेहरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित होगी।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *