Thursday , April 17 2025
Breaking News

गरियाबंद में ज्वेलरी शॉप में सेंधमारी, 3.85 लाख के जेवरात चोरी

गरियाबंद

देवभोग थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. बीती रात चोरों ने उरमाल स्थित आर.के. ज्वेलर्स में धावा बोलकर करीब 3.85 लाख रुपए कीमती 4200 ग्राम चांदी के जेवरात चुरा लिए. चोरों ने बेहद शातिर तरीके से बाथरूम की दीवार में ड्रिल कर अंदर प्रवेश किया और मुखौटा पहनकर वारदात को अंजाम दिया है.

दुकान संचालक गोपबंधु कश्यप ने घटना की सूचना देवभोग पुलिस को दी, जिसके बाद थाना प्रभारी गौतम गावड़े मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है, जिसमें दो संदिग्ध नकाबपोश नजर आए हैं.

30 मार्च को देवभोग थाना से महज 150 मीटर दूर स्वास्थ्य कर्मी शेषनारायण पात्र के सूने मकान से 17 लाख रुपये से अधिक की ज्वेलरी और नगदी चोरी हुई थी. इसके बाद झराबहाल में एक बैंक कर्मी के घर से ढाई लाख से ज्यादा की चोरी हुई, हालांकि इस मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई थी.

इन सबके बीच उरमाल में ज्वेलरी शॉप में हुई इस ताजा चोरी ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. बताया जा रहा है कि बीते तीन वर्षों में इलाके में 10 से अधिक छोटी-बड़ी चोरियां हो चुकी हैं, लेकिन अधिकतर मामलों में पुलिस को सफलता नहीं मिली.

देवभोग थाना क्षेत्र ओडिशा की तीन सीमाओं से घिरा हुआ है, जिससे पुलिस को भौगोलिक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. थाना प्रभारी गौतम गावड़े ने बताया कि, “घटना स्थल का निरीक्षण कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. दो संदिग्ध नकाबपोशों की पहचान की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.”

About rishi pandit

Check Also

नेशनल हेराल्ड केस पर अखिलेश यादव ने तीखा रुख अपनाया, कहा कि ईडी जैसी एजेंसियों को खत्म कर देना चाहिए

नई दिल्ली नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दायर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *