Friday , May 17 2024
Breaking News

BSE SENSEX: नये साल में बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 120 अंक चढ़ा, निफ्टी पहली बार 14,000 के पार

BSE SENSEX:digi desk/BHN/  नये साल के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) के लिए अच्छे संकेत लेकर आया है. पहले दिन शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) 119.98 अंक चढ़ गया. वहीं निफ्टी (Nifty) 14,000 के पार चला गया है. आईटी, ऑटो और चुनिंदा बैंकिंग और वित्तीय शेयरों में लिवाली के चलते बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का प्रमुख सूचकांक निफ्टी ने नये साल पर शुरुआती कारोबार के दौरान बढ़त दर्ज की.

इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 119.98 अंक या 0.25 प्रतिशत बढ़कर 47,871.31 पर पहुंच गया. जबकि, एनएसई निफ्टी 38.60 अंक या 0.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,020.35 पर पहुंच गया. इस तरह निफ्टी ने पहली बार 14,000 के स्तर को पार किया. गाड़ियों की मासिक बिक्री के आंकड़े आने से पहले महिंद्रा एंड महिंद्रा के नेतृत्व में ऑटो शेयरों ने तेजी दर्ज की.

सेंसेक्स में सबसे अधिक 2.3 प्रतिशत की बढ़त एमएंडएम में हुई. इसके अलावा एसबीआई, टीसीएस, इंफोसिस, रिलायंस, लार्सन एंड टुब्रो और बजाज फाइनेंस भी तेजी वाले शेयरों में शामिल थे. दूसरी ओर मुनाफावसूली के कारण टाइटन, आईसीआईसीआई बैंक और सन फार्मा में गिरावट आई. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक एफपीआई ने गुरुवार को सकल आधार पर 1,135.59 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

साल के अंतिम दिन 31 दिसंबर 2020 गुरुवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लगभग स्थिर बंद हुए. उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 5.11 अंक यानी 0.01 प्रतिशत की हल्की बढ़त के साथ 47,751.33 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स बढ़त के साथ 47753.11 अंक पर खुला और कारोबार के दौरान ऊंचे में 47,896.97 और नीचे में 47,602.12 अंक तक गया.

निफ्टी पहली बार 14,000 के स्तर को पार कर गया. कारोबार के दौरान यह 14,024.85 अंक तक गया. अंत में यह महज 0.20 अंक की गिरावट के साथ 13,981.75 अंक पर बंद हुआ. हालांकि सूचकांक इस साल करीब 15 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए. सेंसेक्स में 15.7 प्रतिशत जबकि निफ्टी में 14.9 प्रतिशत की तेजी आयी.

About rishi pandit

Check Also

पीएफसी का चौथी तिमाही का मुनाफा 23 प्रतिशत बढ़कर 7,556 करोड़ रुपये

पीएफसी का चौथी तिमाही का मुनाफा 23 प्रतिशत बढ़कर 7,556 करोड़ रुपये एलआईसी को सार्वजनिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *