Saturday , May 25 2024
Breaking News

Satna: जन-जन तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने जिले में निकाली जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ भारत सरकार एवं राज्य सरकार के निर्देशानुसार सतना जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित की जा रही है। विकसित भारत संकल्प यात्रा की कड़ी में शनिवार को नागौद विकासखंड अंतर्गत कलावल, पांसी, रुनेही, दतुनहा, सोहावल विकासखंड अंतर्गत डिलौरा, डेलौरी, मझगवां विकासखंड अंतर्गत अमिरती, बांका, उचेहरा विकासखंड अंतर्गत अटरा, पिपरोखर तथा रामपुर बघेलान विकासखंड ग्राम हिनौती और मनकहरी पहुंची। इस दौरान रंगोली एवं पुष्पमालाओं से यात्रा का स्वागत किया गया।
विकासखंड मझगवां अंतर्गत बांका-अमिरती में विकास यात्रा में विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार ने उपस्थित जनसमुदाय को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से लोगों को विभिन्न केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं का लाभ, लक्षित लाभार्थियों, खास तौर से वंचित व आकांक्षी लोगों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। सरकार की मंशा है कि कोई भी पात्र हितग्राही योजना के लाभ से वंचित नहीं रहना चाहिये। कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों और शासकीय अधिकारियों द्वारा यात्रा का उद्देश्य और शासकीय योजनाओं के बारे जन सामान्य द्वारा जानकारी दी गई। ग्राम पंचायतों में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान यात्रा के आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना, पीएम उज्जवला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, पीएम पोषण योजना, हर घर जल जल जीवन मिशन, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम योजना सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। शिविर के दौरान ग्राम पंचायतों सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाकर प्रधानमंत्री के संदेश को दिखाया गया। साथ ही विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया गया।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान खेतों में हुआ ड्रोन फ्लाई


विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान शनिवार को सोहावल विकासखंड के ग्राम डेलौरा, डेलौरी तथा अमरपाटन विकासखंड के ग्राम जमुना और कोतर में तकनीकी सत्र के तहत ग्रामीणों के खेतों में उर्वरक और कीटनाशक के छिड़काव के लिये ड्रोन फ्लाई का प्रदर्शन किया गया। कृषि विभाग के अधिकारियों ने गांव के किसानों की लिक्विड यूरिया एवं कीटनाशकों के छिड़काव तथा ड्रोन संचालन के संबंध में जानकारी दी।

मैहर जिले के गांवों में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा
मैहर जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन सभी जनपद पंचायतों में किया जा रहा है। मैहर विकासखंड अंतर्गत शनिवार को ग्राम भेड़ा में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में विधायक श्रीकांत चतुवेर्दी शामिल हुए। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही पात्र हितग्राहियों से योजनाओं का लाभ लेने का आग्रह किया। नरौरा, उमरी फिफरी, तिलौरा, भेडा, देवरा, अमरपाटन विकासखंड अंतर्गत कोतर, जमुना तथा रामनगर विकासखंड अंतर्गत न्यू गंगासागर और गिधैला में विकसित भारत संकल्प यात्रा ने भ्रमण किया। शासन द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रायें निकालकर पात्र व्यक्ति और गरीबों को योजनाओं का लाभ देने का काम किया जा रहा है। यात्रा के दौरान संकल्प यात्रा की शपथ भी दिलाई गई। रामनगर विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम गंगासागर में आयोजित विकसित भारत संकलप यात्रा के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल ने किसानों को मृदा परीक्षण के सॉइल हेल्थ कार्ड का वितरण भी किया। अमरपाटन के ग्राम ताला में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्षत सुस्मिता सिंह भी शामिल हुई।

विकसित भारत संकल्प यात्रा का आज का भ्रमण कार्यक्रम
सतना जिले में 31 दिसंबर को विकसित भारत संकल्प यात्रा विभिन्न विकासखंडों के ग्राम पंचायत क्षेत्रों में भ्रमण करेगी। जिनमें नागौद विकासखंड अंतर्गत डुड़हा, अतरौरा, पवइया, इटमाउवारी, सोहावल विकासखंड अंतर्गत भैंसवार, नयागांव, मझगवां विकासखंड अंतर्गत देवरा, कारीगोही, उचेहरा विकासखंड अंतर्गत जिगनाहट तथा रामपुर बघेलान विकासखंड अंतर्गत ग्राम नरसिंहपुर और बठिया के वार्ड शामिल हैं।

मैहर जिले में आज निकलने वाली विकसित भारत संकल्प यात्रा का रुट चार्ट
मैहर जिले में 31 दिसंबर को विकसित भारत संकल्प यात्रा विभिन्न विकासखंडों की ग्राम पंचायतों का भ्रमण करेगी। जिनमें मैहर विकासखंड अंतर्गत मगरौरा, करूआ, करतहा, बठिया, अमरपाटन विकासखंड अंतर्गत मढ़ीअजमाईन, मुकुंदपुर तथा रामनगर विकासखंड अंतर्गत कर्रा और गोविन्दपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का प्रचार वाहन भ्रमण करेगा।

About rishi pandit

Check Also

Satna: धूप और लू से बचाव की सलाह

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ गर्मी के मौसम में आमजनों को लू से बचाव की सलाह दी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *