सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ विकसित भारत संकल्प यात्रा की गतिविधियों में शामिल किसानों के बीच ड्रोन का प्रदर्शन कर जिले के किसानों को कृषि की उन्नत तकनीक का प्रयोग करने की सलाह दी जा रही है। गुरुवार की संकल्प यात्रा के दौरान रामपुर बघेलान के ग्राम पटनाखुर्द और करहीकलां तथा मैहर जिले में अमरपाटन विकासखंड के ग्राम कुम्हारी और नौगवां के खेतों में ड्रोन उड़ाकर लिक्विड यूरिया के छिड़काव का प्रदर्शन किया गया। कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को खेती को लाभ धंधा कैसे बनाया जाये, इसके बारे में भी जानकारी दी गई।
अब तक 19 गांवों में हुआ ड्रोन फ्लाई
विकसित भारत संकल्प यात्रा की गतिविधियों में किसानों के बीच ड्रोन फ्लाई भी शामिल किया गया है। संकल्प यात्रा के दौरान अब तक 19 गांवों के किसानों के बीच कृषि विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा ड्रोन उड़ाकर किसानों को कृषि की उन्नत तकनीक के बारे में जानकारी दी गई है। सतना जिले में 21 दिसंबर तक सोहवल विकासखंड के ग्राम चोरबरी, भंवर, महुटा, धौरहरा, हड़खार, पड़रौत, खड़ौरा, पैकोरी, रामपुर बघेलान में अंधरवार, घोरकाट, पटनाखुर्द और करहीकला के खेतो में ड्रोन का प्रदर्शन किया गया है। इसी प्रकार मैहर जिला अंतर्गत रामनगर विकासखंड के ग्राम कुदरीकला, सुलखमा, मैहर विकासखंड अंतर्गत रोहनियाखुर्द और अमरपाटन अंतर्गत भीष्मपुर, देवरी जगदीशपुर, कुम्हारी और नौगवां में ड्रोन फ्लाई किया गया है।
Tags #bhaskar #bhaskarhindinews #bhaskarhindinews.com #bhaskarhindinewsddalhi #bhaskarhindinewsmp #bhaskarnewshindi #dron #dronfly #mp #mpvindhya #mpvindhyanews #satna #satnanews #satnavindhya #satnavindhyanews
Check Also
Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान
पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …