Friday , May 17 2024
Breaking News

पानी के बाद अब बिक रही शुद्ध हवा, एक AIR बॉटल की कीमत 2400 रुपए

pure air price britain:digi desk/BHN/ पहली बार जब पानी की बॉटल बिकने के लिए बाजार में आई थी, तब लोगों को यकीन नहीं था कि निकट भविष्य में यह करोड़ों रुपए का एक बड़ा बिजनेस हो जाएगा और जिसमें लाखों लोगों को रोजगार भी मिलेगा। अब अब बाजार में पानी के बाद बॉटल में शुद्ध हवा बिकना भी शुरू हो गई है। आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में कई ऐसी कंपनियां है, जो शुद्ध हवा को बोतल में भरकर हजारों रुपए में बेच रही है। हाल में जब ब्रिटेन में कोरोना वायरस को नया स्ट्रेन मिला है तो उसके बाद यहां की एक कंपनी, जो शुद्ध हवा को बेचने का दावा करती है, लोगों के लिए विशेष ऑफर लेकर आई है। लॉकडाउन में घरों में बंद लोगों के लिए कंपनी ने शुद्ध हवा की बोतल खरीदने के लिए कई ऑफर निकाले हैं।

कहां बिक रही है शुद्ध हवा

फिलहाल इंग्लैंड, आयरलैंड, स्कॉटलैंड और वेल्स की ताजी हवा बोतल बेचने का धंधा चल रहा है। शुद्ध हवा बेचने का काम ब्रिटेन में My Baggage नाम की कंपनी कर रही है। कंपनी का दावा है कि उनके द्वारा बेची जा रही शुद्ध हवा पूरी तरह शुद्ध है और फेफड़ों के लिए काफी लाभकारी है। साथ ही एक बोतल में वो 500 मिलीलीटर शुद्ध हवा भरते हैं। ऑर्डर मिलने पर वे इसे आयरलैंड, स्कॉटलैंड के किसी भी साफ इलाके से शुद्ध हवा को ग्राहकों को उपलब्ध करवा सकते हैं। My Baggage ने बताया कि हर 500 मिली हवा में कॉर्क डाट होता है, इसलिए खरीदने वाले एक पल के लिए इसे खोल सकते हैं। इसके बाद सांस लें और जल्दी से ढक्कन बंद कर दें। इस तरह से एक बोतल एक हफ्ते से लेकर एक महीने तक चल सकती है।

 

About rishi pandit

Check Also

ऑस्ट्रेलिया ने उत्तर कोरिया की हथियार आपूर्ति से जुड़ी छह इकाइयों पर लगाये प्रतिबंध

ऑस्ट्रेलिया ने उत्तर कोरिया की हथियार आपूर्ति से जुड़ी छह इकाइयों पर लगाये प्रतिबंध जापान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *