Saturday , May 3 2025
Breaking News

Maihar: सीएम हेल्पलाइन निराकरण में चालू माह की शिकायतों पर फोकस करें-रानी बाटड


मैहर जिले की पहली टीएल बैठक में विकसित भारत संकल्प यात्रा की भी समीक्षा


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ नवगठित मैहर जिले की बुधवार को पहली टीएल बैठक में कलेक्टर श्रीमती रानी बाटड ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण में संतुष्टिपूर्ण निराकरण, ग्रेडिंग के मापदण्डों का ध्यान रखते हुए चालू माह की प्राप्त शिकायतों को विशेष रूप से फोकस करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि मैहर जिले में किसी भी विभाग की शिकायत नाट अटेण्ड नहीं मिलनी चाहिए। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मैहर और सतना जिले के विभाग प्रमुख अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर श्रीमती बाटड ने 16 दिसंबर से प्रारंभ होने वाले विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की। इस मौके पर एसडीएम अमरपाटन आरती यादव, एसडीएम रामनगर डा. आरती सिंह भी उपस्थित रही।
सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा में कलेक्टर श्रीमती बाटड ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन में निम्न गुणवत्तापूर्ण निराकरण और भविष्यात्मक प्रतिवेदन से ग्रेडिंग खराब होती है। इनसे बचे, चालू माह की शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण करें। चालू माह की कोई भी शिकायत फोर्सक्लोज नहीं करनी चाहिए। मांग संबंधी शिकायतें नियमानुकूल नहीं होने पर बंद की जा सकती है। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन के निराकरण के दौरान ग्रेडिंग के मापदण्डों का ख्याल रखें ताकि महीने की ग्रेडिंग में जिला अच्छी स्थिति में रहे। सीएम हेल्पलाइन में मैहर जिले में सबसे अधिक 705 प्रकरण मैहर, 501 अमरपाटन और 441 रामनगर में राजस्व विभाग के पाये गये। इसी प्रकार महिला बाल विकास के 771, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के 400 प्रकरण लंबित पाये गये। समय सीमा प्रकरणों में कलेक्टर ने संबंधित विभाग नगर पालिका, विद्युत कम्पनी, तिलौरा संबंधित टीएल प्रकरण की समीक्षा की। धान खरीदी की समीक्षा में बताया गया कि मैहर में अब तक 620 किसानों से धान खरीदी की गई है। किसानों के लिए खाद-बीज की उपलब्धता में कोई समस्या नहीं है। नान के अधिकारी ने बताया कि गेहूं का उठाव 72 प्रतिशत हुआ है। कलेक्टर रानी बाटड ने नान के केन्द्र प्रभारी को बिना जानकारी बैठक में उपस्थित होने पर अप्रसन्नता जताई। उन्होंने कहा कि टीएल की बैठक में जिला अधिकारी यदि उपस्थित नहीं हो पा रहे हैं तो प्रतिनिधि के रूप में अधीनस्थ अधिकारी को पूरी जानकारी के साथ ही उपस्थित होना चाहिए।
महिला बाल विकास द्वारा बताया गया कि जल जीवन मिशन के तहत 756 आंगनवाड़ी केन्द्र में विद्युत कनेक्शन के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। कलेक्टर ने सभी आंगनवाड़ी केन्द्र में 15 दिवस के भीतर कनेक्शन कराकर जलापूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश विद्युत कम्पनी के अधिकारियों को दिये।
जल निगम के कार्यों की समीक्षा में बताया गया कि प्रि-टनल के पूर्व के 56 गांवों में अब तक पानी पहुंचा है। जनवरी माह तक 200 गांवों में पेयजल पहुंच जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि पाइप लाइन और अन्य योजना कार्य के लिए की गई खुदाई और गड्ढों को काम के दौरान सुरक्षित रखें और काम पूरा होने पर तत्काल रेस्टोरेशन कंप्लीट करायें। कलेक्टर रानी बाटड ने कहा कि जिले में एसडीएम के माध्यम से छात्रावासों का निरीक्षण कराया गया है। निरीक्षण में पाई गई व्यवस्थाओं संबंधी कमियों को जिला संयोजक शीघ्र दूर करायें। उन्होंने कहा कि छात्रावासों में सुरक्षा, साफ-सफाई और खाने-पीने की व्यवस्था में कोई समझौता नहीं बर्दाश्त किया जाएगा। आंगनबाड़ी और स्कूलों में मिलने वाले मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता पर असंतोष व्यक्त करते हुए कलेक्टर ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र और शालाओं के बच्चों को निर्धारित मेनू के अनुसार ताजा पका गुणवत्तापूर्ण भोजन, नाश्ता दिया जाएगा। नगरीय क्षेत्रों के विद्यालय और आंगनबाड़ी केन्द्रों में निर्मला ज्योति महिला मंडल द्वारा सेंट्रल किचेन के माध्यम से वितरित गुणवत्ता विहीन भोजन की शिकायत पर कलेक्टर रानी बाटड ने कहा कि नगरीय क्षेत्र में सीएमओ, ग्रामीण क्षेत्रों में सीईओ तथा डीपीसी मध्यान्ह भोजन के वितरण और उसकी गुणवत्ता पर विशेष निगरानी रखें। मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता और बच्चों के पोषण और स्वास्थ्य के मामले में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
विकसित भारत संकल्प यात्रा का सफल क्रियान्वयन करें
मैहर जिले की प्रथम टीएल बैठक में कलेक्टर रानी बाटड ने 16 दिसंबर से प्रारंभ हो रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारियों की समीक्षा भी की। उन्होंने कहा कि अभियान के लिए जिला, जनपद, निकाय और ग्राम स्तरीय क्रियान्वयन समितियां गठित कर प्रत्येक कार्यक्रम के लिए नोडल अधिकारी बना दिए गए हैं। अभियान 26 जनवरी 2024 तक चलेगा। रूट चार्ट के निर्धारित गांवों और स्थलों पर संकल्प यात्रा वैन की पहुंचने पर सफलतापूर्वक कार्यक्रम संपन्न करायें। कार्यक्रमों में जन सहभागिता लें और यात्रा के पहुंचने के पूर्व व्यापक प्रचार-प्रसार भी सुनिश्चित करें। मैहर जिले को 4 आईईसी रथ मिलेंगे। इस हिसाब से एक दिन में दो पंचायतें कवर की जाएगी। कार्यक्रम स्थलों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर, आधार अपडेशन शिविर, विभागीय योजना के स्टाल भी लगेंगे। कलेक्टर ने कहा कि कार्यक्रम में पोर्टल फीडिंग जनपद पंचायत मैहर के सीईओ नोडल ऑफीसर होंगे। पोर्टल में फीड की जाने वाली जानकारी गंभीरता पूर्वक भरी जाए।

वैकल्पिक व्यवस्था-मैहर कलेक्ट्रेट के लिए 7 कर्मचारी संलग्न
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अनुराग वर्मा ने नवगठित जिले मैहर में कार्य संचालन के लिए राजस्व कर्मचारियों की राज्य शासन से मांग के अनुक्रम में वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में राजस्व विभाग के 7 कर्मचारियों को कलेक्टर कार्यालय मैहर में अस्थाई रूप से संबद्ध किया है। कलेक्टर मैहर द्वारा प्रेषित पत्र के परिप्रेक्ष्य में राजस्व विभाग भोपाल से कर्मचारियों की व्यवस्था संबंधी मार्गदर्शन अपेक्षित होने के फलस्वरूप यह अस्थाई व्यवस्था की गई है।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अनुराग वर्मा द्वारा जारी आदेशानुसार एसडीएम कार्यालय उचेहरा के सहायक अधीक्षक नरेश सिंह, कलेक्टर कार्यालय सतना के सहायक ग्रेड-2 रमेश अग्निहोत्री, सहायक ग्रेड-3 सुरजीत सिंह, निर्वाचन शाखा के सहायक ग्रेड 3 प्रदीप कुमार विश्वकर्मा, तहसील कार्यालय रामपुर बाघेलान के भृत्य रामदास जाटव, एसडीएम नागौद कार्यालय के भृत्य पुष्पेन्द्र गोंड और कलेक्टर कार्यालय सतना के भृत्य गुरूणेन्द्र प्रताप सिंह को अस्थाई रूप से कलेक्टर कार्यालय मैहर में संलग्न किया गया है।

उप निर्वाचन हेतु नियुक्त अधिकारियों का प्रशिक्षण आज
सतना 13 दिसंबर 2023/सतना एवं मैहर जिला अंतर्गत त्रिस्तरीय पंचायतों में रिक्त पंच, सरपंच पद तथा नगर परिषद रामनगर में रिक्त पार्षद पद के उप निर्वाचन हेतु नियुक्त रिटर्निग एवं सहायक रिटर्निग आफीसरों का प्रशिक्षण 14 दिसंबर को अपरान्ह 3 बजे से संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन सतना के सभागार में आयोजित किया गया है।

राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा की परीक्षा तैयारी हेतु वीडियो कान्फ्रेसिंग 15 दिसंबर को
राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023, 17 दिसंबर को जिला मुख्यालय के 12 परीक्षा केन्द्रों पर 2 पालियों में प्रातः 10 से 12 बजे तक एवं 2.15 से 4.15 बजे तक आयोजित होंगी। उक्त परीक्षा के संचालन संबंधी समुचित दिशा-निर्देश वीडियो कान्फ्रेंसिंग द्वारा प्रसारित किये जायेंगे। अध्यक्ष मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की अध्यक्षता में 15 दिसंबर को सायं 4 बजे से 6 बजे तक वीडियो कान्फ्रेसिंग का आयोजन किया गया है। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अनुराग वर्मा द्वारा संबंधित अधिकारियों को वीडियो कान्फ्रेसिंग में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिये गये हैं।

पंचायत उप चुनाव के लिए मास्टर ट्रेनर एवं ईवीएम मास्टर ट्रेनर नियुक्त
मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन 2023 के जिला अंतर्गत जनपद पंचायत सोहावल, नागौद, उचेहरा, रामपुर बघेलान एवं मझगवां में रिक्त पदों की पूर्ति हेतु मतदान दलों में नियुक्त किये जाने वाले मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए मास्टर ट्रेनर एवं ईवीएम मास्टर ट्रेनर नियुक्त किया गया है। प्रशिक्षण के सुचारू संचालन हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सतना को नोडल अधिकारी एवं जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स डॉ. बी.के. गुप्ता को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा द्वारा जारी आदेशानुसार जनपद पंचायत सोहावल हेतु सहायक प्राध्यापक डॉ. नंदकिशोर भगत को मास्टर ट्रेनर तथा उपयंत्री संजय पाण्डेय को ईवीएम मास्टर ट्रेनर, जनपद पंचायत नागौद हेतु सहायक प्राध्यापक बृजेश सिंह एवं लाइब्रेरियन बृजकिशोर पटेल को मास्टर ट्रेनर, उपयंत्री तुलसीराम कोरी एवं लखन चौहान को ईवीएम मास्टर ट्रेनर, जनपद पंचायत उचेहरा हेतु प्राध्यापक डॉ. एसके पाण्डेय, प्राध्यापक डॉ. अरूण कुमार गौतम को मास्टर ट्रेनर तथा उपयंत्री राकेश ताम्रकार एवं सुरेश सिंह को ईवीएम मास्टर ट्रेनर, जनपद पंचायत रामपुर बाघेलान हेतु प्राध्यापक डॉ. डीपी तिवारी को मास्टर ट्रेनर तथा उपयंत्री मोतीलाल लडिया को ईवीएम मास्टर ट्रेनर तथा जनपद पंचायत मझगवां हेतु प्राध्यापक डॉ. शिवानंद गौतम को मास्टर ट्रेनर एवं उपयंत्री धर्मेन्द्र कोरी को ईवीएम मास्टर ट्रेनर नियुक्त किया गया है।

पंचायत उप निर्वाचन 2023 हेतु रिटर्निंग आफीसर एवं सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन 2023 में सरपंच एवं पंच पद के निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने हेतु रिटर्निग एवं सहायक रिटर्निग आफीसर नियुक्त किये गये हैं।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा द्वारा जारी आदेशानुसार जनपद पंचायत सोहावल में पंच पद के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने के लिए प्रभारी अधीक्षक मुन्ना तिवारी को रिटर्निग एवं प्रभारी तहसीलदार सौरभ द्विवेदी को सहायक रिटर्निग, जनपद पंचायत मझगवां में पंच पद हेतु तहसीलदार जीतेन्द्र तिवारी को रिटर्निग एवं नायब तहसीलदार हिमांशु शुक्ला को सहायक रिटर्निग अधिकारी, जनपद पंचायत रामपुर बाघेलान में पंच पद हेतु प्रभारी तहसीलदार राय सिंह कुशराम को रिटर्निग एवं नायब तहसीलदार ललन सिंह को सहायक रिटर्निग, जनपद पंचायत नागौद में पंच एवं सरपंच पद हेतु प्रभारी तहसीलदार सौरभ मिश्रा को एवं नायब तहसीलदार यादवेन्द्रमणि त्रिपाठी को सहायक रिटर्निग तथा जनपद पंचायत उचेहरा में पंच, सरपंच पद हेतु नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने के लिए प्रभारी तहसीलदार श्रीमती मीनाक्षी जायसवाल को रिटर्निग एवं उपयंत्री आरईएस राकेश ताम्रकार को सहायक रिटर्निग आफीसर नियुक्त किया गया है। पंच, सरपंच पद हेतु नाम निर्देशन संबंधित जनपद पंचायत कार्यालय में प्रस्तुत किये जायेंगे।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *