Saturday , November 23 2024
Breaking News

दिल्ली एक्सप्रेसवे से लिंक होगा गंगा एक्सप्रेसवे, इन शहरों को मिलेगी रफ्तार

मेरठ
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, मेरठ-प्रयागराज गंगा एक्सप्रेसवे से लिंक होगा। इससे वेस्ट यूपी से प्रयागराज तक का सफर आसान हो जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके लिए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।  राजधानी लखनऊ में ऊर्जा राज्य मंत्री डा.सोमेन्द्र तोमर ने मेरठ के विभिन्न मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।उन्होंने बताया कि मेरठ से प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य प्रगति में है, जिससे पश्चिम को मध्य तक जनता को आने-जाने में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी।

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे का पांचवा चरण भोजपुर से हापुड़ रोड़ को कनेक्ट करेगा। इसी में यदि गंगा एक्सप्रेस-वे भी कनेक्ट हो जायेगी तो और भी आसानी हो जायेगी, जिससे जनता को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हो जायेंगी। पांचवे चरण के कार्य में गंगा एक्सप्रेस-वे को सीधे दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे के साथ भोजपुर हापुड़ मार्ग से कनेक्ट किया जाना अति आवश्यक है।

मंत्री ने मुख्यमंत्री को बताया कि मेरठ शहर में ट्रैफिक जाम एक प्रमुख समस्या है। वैसे दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे एवं मेरठ- बुलंदशहर एनएच-234 के बाद कनेक्टिविटी बेहतर हुई है। मुख्यमंत्री ने कार्रवाई का आश्वासन दिया।

 

About rishi pandit

Check Also

सपा सांसद के पिता समेत 34 लोगों को शांति भंग की आशंका के मद्देनजर पाबंद किया

संभल उत्तर प्रदेश के संभल जिले की जामा मस्जिद को हिंदू पक्ष द्वारा अदालत में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *