सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सतना और मैहर जिले की ग्राम पंचायतों में रिक्त सरपंच एवं पंच पदों की पूर्ति के लिये उप निर्वाचन का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत सोहावल की ग्राम पंचायत नयागांव का वार्ड क्रमांक 20 और फुटौंधा का वार्ड क्रमांक 1, जनपद पंचायत मझगवां अंतर्गत ग्राम पंचायत झोंटा का वार्ड क्रमांक 7, सेलौरा का वार्ड 15, पुतरीचुवा का वार्ड 11, पटनाखुर्द का वार्ड 6, जनपद पंचायत रामपुर बघेलान अंतर्गत ग्राम पंचायत अकौना का वार्ड क्रमांक 14, अबेर का वार्ड 17, नरसिंहपुर का वार्ड 5 और ग्राम पंचायत रामनगर का वार्ड क्रमांक 13 के लिये मतदान 5 जनवरी को होगा। इसी प्रकार जनपद पंचायत नागौद अंतर्गत ग्राम पंचायत दुर्गापुर का वार्ड क्रमांक 14, हरदुआकला का वार्ड 9, शहपुर का वार्ड 3, जनपद पंचायत उचेहरा अंतर्गत ग्राम पंचायत करहीकला का वार्ड 18, गोबरांवकला का वार्ड 8, जनपद पंचायत अमरपाटन अंतर्गत ग्राम पंचायत त्योंधरी का वार्ड 17 तथा जनपद पंचायत मैहर अंतर्गत ग्राम पंचायत तिघराकला का वार्ड 4, पिपराकला का वार्ड 2, हिनौताकला का वार्ड 4 एवं ग्राम पंचायत करैया बिजुरिया का वार्ड 6 में पंच के रिक्त पद के लिये मतदान किया जायेगा। जबकि जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत हिलौंधा और जनपद पंचायत उचेहरा की ग्राम पंचायत गुढ़ा में रिक्त सरपंच पद के लिये मतदान 5 जनवरी को किया जायेगा।
उप चुनाव के लिये रिटर्निंग ऑफीसर नियुक्त
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा द्वारा पंचायत उप निर्वाचन कार्यक्रम के लिये रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। जारी आदेशानुसार जनपद पंचायत सोहावल के लिये रिटर्निंग अधिकारी प्रभारी तहसीलदार सौरभ द्विवेदी, मगझगवां के लिये तहसीलदार जीतेंद्र तिवारी, रामपुर बघेलान के लिये प्रभारी तहसीलदार रायसिंह कुशराम, नागौद के लिये तहसीलदार सौरभ मिश्रा, उचेहरा के लिये प्रभारी तहसीलदार मीनाक्षी जायसवाल, अमरपाटन के लिये तहसीलदार रामदेव साकेत तथा जनपद पंचायत मैहर के लिये रिटर्निंग अधिकारी प्रभारी तहसीलदार जितेंद्र पटेल का नियुक्त किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी रिटर्निंग अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा उप चुनाव के लिये जारी कार्यक्रम और दिशा-निर्देशानुसार आवश्यक कार्यवाहियां संपादित करना सुनिश्चित करेंगे।
