Friday , May 17 2024
Breaking News

Satna: प्राईवेट स्कूलों की मान्यता के लिए आवेदन 10 दिसंबर तक किये जा सकेंगे


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र बताया कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अंतर्गत सत्र 2024-25 के लिये प्रायवेट स्कूलों की नवीन मान्यता एवं मान्यता के नवीनीकरण के आवेदन विलम्ब शुल्क 5 हजार रूपये के साथ 10 दिसंबर तक किये जा सकेंगे। ऐसे समस्त प्राईवेट स्कूल जिनकी मान्यता 31 मार्च 2024 को समाप्त हो रही है, मान्यता नवीनीकरण का आवेदन एवं नया विद्यालय संचालित करने हेतु नवीन मान्यता का आवेदन विलम्ब शुल्क के साथ 10 दिसंबर 2024 तक करना सुनिश्चित करें।

प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना का लाभ लेने 15 दिसंबर तक आवेदन करें

मध्यप्रदेश शासन द्वारा मछली पालन विभाग में विभिन्न प्रकार की अनुदान आधारित रोजगारमुखी “प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना“ संचालित की गई हैं। जिसमें मत्स्य पालन में रूचि रखने वाले व्यक्तियों के लिए प्रमुख रूप से स्वयं की भूमि में तालाब निर्माण, मत्स्य बीज संवर्धन निर्माण, बायोफलाक, आर. ए. एस., एकीकृत रंगीन मत्स्य इकाई, सर्कुलर हैचिरी का इकाई, जलाशय में केज कल्चर, आईस प्लांट की स्थापना, इनसुलेटेड व्हीकल, फिश फिड मील की स्थापना एवं कियोस्क सेंटर निर्माण के साथ-साथ, मछली पालन कार्य से सम्बद्ध मत्स्य पालक/समिति के सदस्यों के लिए मोटर साईकिल, आटोरिक्शा (लोडर) एवं साईकिल आईस बाक्स क्रयकरणों पर अनुदान राशि प्रदाय की जाती है।
सहायक संचालक मत्स्य उद्योग सतना ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में योजनाओं का लाभ लेने के लिए रीवा एवं मउगंज जिले के इच्छुक व्यक्ति अपना आवेदन पत्र मय आवश्यक दस्तावेजों के साथ 15 दिसम्बर 2023 तक कार्यालय सहायक संचालक मत्स्योद्योग सतना/मैहर मे जमा कर सकते हैं। जिनका प्रस्ताव तैयार कर संचालनालय मत्स्योद्योग भोपाल की ओर शीघ्र भेजा जाना है। इच्छुक व्यक्ति अधिक जानकारी के लिए मत्स्य विभाग के सिविल लाइन स्थित जिला कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

विशिष्ट आवासीय विद्यालयों में प्रवेश के लिये करें आवेदन
6 दिसंबर से लिये जायेंगे ऑनलाइन आवेदन

जनजातीय कार्य विभाग के विशिष्ट आवासीय विद्यालयों में प्रवेश के लिये ऑनलाइन आवेदन 6 दिसंबर को सुबह 11 बजे से भरे जा सकेंगे। आवेदन की अंतिम तारीख 8 जनवरी 2024 (शाम 5 बजे तक) है। परीक्षा प्रवेश-पत्र 29 जनवरी को सुबह 10 बजे से डाउनलोड किये जा सकेंगे। परीक्षा 11 जनवरी 2024 को सुबह 10 से 12 बजे तक होगी। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में बालकों के लिये 1795, बालिकाओं के लिये 1820 सीट हैं। इसी तरह कन्या शिक्षा परिसर में बालिकाओं के लिये 4552 और आदर्श आवासीय विद्यालयों में बालकों के लिये 280 सीट हैं।
आवेदन प्रक्रिया
कक्षा 5वीं में अध्ययनरत जनजाति वर्ग, विशिष्ट पिछड़ी जनजाति (बैगा, भारिया या सहरिया), विमुक्त जनजातियाँ, घुमक्कड़ एवं अर्ध घुमक्कड़ समुदाय (DNT@NT@SNT) के अलावा वे बच्चे, जिन्होंने अपने माता-पिता को वामपंथी उग्रवाद/उग्रवाद/कोविड आदि के कारण खो दिया है तथा विधवा की संतान, दिव्यांग माता-पिता की संतान, अनाथ या भूमिदाता (जिन्होंने विद्यालय भवन के निर्माण के लिए भूमि दान की हो) वर्ग के विद्यार्थी विभागीय वेबसाइट https@@www.tribal.mp-gov.in@MPTAAS के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। मेरिट सूची में चयनित होने एवं न्यूनतम योग्यता प्राप्त करने वाले विद्यार्थी अपने विकल्प के अनुसार विद्यालयों में रिक्त सीट के विरूद्ध चयन के लिए पात्र होंगे। विशिष्ट आवासीय विद्यालयों में प्रवेश परीक्षा, विस्तृत गाइड लाइन एवं विद्यालयों की सूची तथा रिक्त सीटों के विवरण संबंधी विस्तृत जानकारी वेबसाइट https@@www.tribal.mp.gov.in पर उपलब्ध है।

नेशनल लोक अदालत 9 दिसम्बर को

प्रदेश के सभी जिलों में 9 दिसम्बर (शनिवार) को नेशनल लोक अदालत आयोजित की जाएंगी। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार नेशनल लोक अदालत में चिन्हित किये गये मुकदमा पूर्व और न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य प्रकरणों को निराकरण के लिये रखा जायेगा। लोक अदालत में राशि वसूली, श्रम और रोजगार संबंधी विवाद, बिजली, पानी के बिलों सहित अन्य बिल भुगतान, मेंटेनेंस सहित अन्य प्रकरणों को लोक अदालत में रखा जायेगा।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: कलेक्ट्रेट के सामने युवक की बेरहमी से पिटाई, सब्जी विक्रेता ने बाट से किया हमला, पुलिस लेट पहुंची

शहडोल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्ट्रेट के सामने युवक की बेरहमी से पिटाई की गई। सब्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *