Saturday , November 23 2024
Breaking News

Hanuman Ji Puja: मंगलवार के दिन जरूर करें हनुमानाष्टक का पाठ, कष्टों से मिलेगा छुटकारा

  1. मंगलवार के दिन राम भक्त हनुमान जी की सच्चे मन से आराधना करनी चाहिए
  2. हनुमान जी की पूजा से जीवन के कष्टों से मुक्ति मिलती है
  3. हनुमान जी को लाल चोला चढ़ाना चाहिए

Vidhi upaaye hanuman ji puja recite hanumanashtak path on tuesday you will get relief from the troubles: digi desk/BHN/ इंदौर/ मंगलवार का दिन भगवान हनुमान की आराधना के लिए समर्पित होता है। कहा जाता है कि मंगलवार के दिन राम भक्त हनुमान जी की सच्चे मन से आराधना की जाए, तो जीवन के कष्टों से मुक्ति मिलती है। ऐसे में इस खास दिन पर हनुमान जी के निमित्त व्रत जरूर करना चाहिए। साथ ही सुबह पवित्र होकर बजरंगबली के मंदिर जाना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि जो लोग हनुमान जी को लाल चोला चढ़ाते हैं और हनुमानाष्टक का पाठ करते हैं, उनके जीवन की सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं। आइए, पढ़ें हनुमानाष्टक पाठ।

॥ हनुमानाष्टक ॥

बाल समय रवि भक्षी लियो तब,

तीनहुं लोक भयो अंधियारों।

ताहि सों त्रास भयो जग को,

यह संकट काहु सों जात न टारो।

देवन आनि करी बिनती तब,

छाड़ी दियो रवि कष्ट निवारो।

को नहीं जानत है जग में कपि,

संकटमोचन नाम तिहारो ॥॥

बालि की त्रास कपीस बसैं गिरि,

जात महाप्रभु पंथ निहारो।

चौंकि महामुनि साप दियो तब,

चाहिए कौन बिचार बिचारो।

कैद्विज रूप लिवाय महाप्रभु,

सो तुम दास के सोक निवारो ॥॥

अंगद के संग लेन गए सिय,

खोज कपीस यह बैन उचारो।

जीवत ना बचिहौ हम सो जु,

बिना सुधि लाये इहाँ पगु धारो।

हेरी थके तट सिन्धु सबे तब,

लाए सिया-सुधि प्राण उबारो ॥ ॥

रावण त्रास दई सिय को सब,

राक्षसी सों कही सोक निवारो।

ताहि समय हनुमान महाप्रभु,

जाए महा रजनीचर मरो।

चाहत सीय असोक सों आगि सु,

दै प्रभुमुद्रिका सोक निवारो ॥॥

बान लाग्यो उर लछिमन के तब,

प्राण तजे सूत रावन मारो।

लै गृह बैद्य सुषेन समेत,

तबै गिरि द्रोण सु बीर उपारो।

आनि सजीवन हाथ दिए तब,

लछिमन के तुम प्रान उबारो ॥॥

रावन जुध अजान कियो तब,

नाग कि फाँस सबै सिर डारो।

श्रीरघुनाथ समेत सबै दल,

मोह भयो यह संकट भारो ।

आनि खगेस तबै हनुमान जु,

बंधन काटि सुत्रास निवारो ॥ ॥

बंधू समेत जबै अहिरावन,

लै रघुनाथ पताल सिधारो।

देबिन्हीं पूजि भलि विधि सों बलि,

देउ सबै मिलि मन्त्र विचारो।

जाये सहाए भयो तब ही,

अहिरावन सैन्य समेत संहारो ॥॥

काज किये बड़ देवन के तुम,

बीर महाप्रभु देखि बिचारो।

कौन सो संकट मोर गरीब को,

जो तुमसे नहिं जात है टारो।

बेगि हरो हनुमान महाप्रभु,

जो कछु संकट होए हमारो ॥॥

॥ दोहा ॥

लाल देह लाली लसे,

अरु धरि लाल लंगूर।

वज्र देह दानव दलन,

जय जय जय कपि सूर ॥

About rishi pandit

Check Also

किसी के मन की बात को आसानी से समझने के लिए समझें बॉडी लैंग्वेज

बॉडी लैंग्वेज की मदद से किसी के मन की बात को आसानी से पढ़ा जा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *