Saturday , November 23 2024
Breaking News

MP: अब लोकसभा चुनाव की तैयारी में भाजपा, चलेगा ‘हर बूथ पर मोदी’ अभियान

Elections madhya pradesh now: digi desk/BHN/ भोपाल/ विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करके भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता आराम नहीं करेंगे बल्कि लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएंगे। पार्टी ने अब लोकसभा चुनाव के लिए ‘हर बूथ पर मोदी’ अभियान चलाने का काम शुरू कर दिया है। भाजपा ने मिशन 2024 के लिए 51 प्रतिशत वोट शेयर पाने का लक्ष्य तो रखा ही है, साथ में प्रदेश की सभी 29 संसदीय सीटों को भाजपा की झोली में डालने का संकल्प भी लिया है।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने सोमवार मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा को जनता ने प्रचंड बहुमत से आशीर्वाद दिया है। अब हमारा संकल्प है कि हम लोकसभा चुनाव में सभी सीटें जीतेंगे। उन्होंने कहा कि अमित शाह ने हमें 51 प्रतिशत वोट शेयर का टास्क दिया था। हम 49 प्रतिशत वोट हासिल करने में कामयाब रहे हैं।

अब लोकसभा चुनावों में टास्क को पूरा करने के लिए काम किया जाएगा। हारने वाले बूथों की समीक्षा की जाएगी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि समीक्षा करेंगे कि पार्टी किन बूथों पर चुनाव हारी है, उन बूथों पर हम कैसे लोकसभा चुनाव जीतेंगे और जिन बूथों पर हम कम मतों से जीते हैं।

उनमें 10 प्रतिशत वोट शेयर कैसे बढ़ेगा, अब इस पर काम किया जाएगा। लोकसभा चुनाव में हम सब और परिश्रम से सभी बूथों को जीतेंगे। प्रदेश के 64 हजार 523 बूथ पर मोदी अभियान चलेगा। शर्मा ने कहा कि कार्यकर्ताओं ने आदर्श कार्यकर्ता के तौर पर अपनी भूमिका निभाकर शानदार काम किया है।

About rishi pandit

Check Also

MP हाई कोर्ट ने एमडी एमएस कोर्स में दाखिले के लिए नीट पीजी काउंसलिंग के पहले राउंड के परिणाम पर रोक लगाई

जबलपुर  मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने एमडी एमएस कोर्स में दाखिले के लिए नीट पीजी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *