दोनों पक्षों से एफआईआर दर्ज, पन्ना नाका गीतांजलि कांप्लेक्स की बिजली काटने के दौरान विवाद
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ शहर के पन्ना नाका गीतांजलि कांप्लेक्स की बिजली काटने को लेकर बबाल हो गया। बिल वसूली और कनेक्सन काटने पहुंचे लाइनमैन और कांप्लेक्स के मालिक अमित अवस्थी सन्नू (पार्षद वार्ड क्रमांक-4) के बीच हाथापाई हो गई। इस मामले में दोनों पक्षों से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। लाइनमैन की रिपोर्ट पर पुलिस ने पार्षद के खिलाफ धारा 353, 332, 186 और 506 का प्रकरण दर्ज किया गया है। वहीं पार्षद की शिकायत पर पुलिस ने लाइनमैन रावेन्द्र सिंह और अरूण विश्वकर्मा के खिलाफ धारा 294,323,506 और 34 का प्रकरण कायम किया गया है।
यह है लाइन मैन का आरोप
सिटी कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे लाइनमैन रावेन्द्र सिंह पिता स्वर्गीय रामस्यंवर सिंह निवासी वार्ड नंबर दो बंजरहा तालाब उमरी ने बताया कि वह दोपहर दो बजे कांप्लेक्स के बकाया बिल की वसूली और कनेक्शन काटने के लिए पहुंचा था। उसके पास कई अन्य बकायादारों की लिस्ट थी। उसी के आधार पर गया था। जैसे वहां पहुंचा तो सन्नू अवस्थी के द्वारा मारपीट की गई। कांप्लेक्स पर 20434 रुपए का बिल बकाया था। मारपीट करते हुए सन्नू अवस्थी ने सरकारी दस्तावेज फाड दिए जिससे वह अपने काम संपन्न नहीं कराया गया।
बढ़े बिल को लेकर बढ़ा विवाद
पार्षद का आरोप है कि उनके कांप्लेक्स का बिल अधिक आया था। इस मामले में बिजली विभाग के अधिकारियों से बात हुई थी। जिन्होंने जांच का भरोसा दिया था। इसी दौरान लाइनमैन पहुंचे जो कनेक्शन काटने पर आमादा थे। जब अधिकारी से बात कराने लगा तो अभद्रता करते हुए हाथ पकड़ के मरोड़ दिया। जिससे हाथ की एक उंगली फ्रैक्चर हो गई। हालांकि अभी मेडिकल में इस बात की पुष्टि नहीं हुई। इसी आधार पर जब एफआईआर के लिए जा रहे थे तब तक नई कहानी रच दी गई। पार्षद की माने तो लाइनमैन ड्यूटी के दौरान शराब पी रखी थी।