Sunday , September 22 2024
Breaking News

Satna: भोजन,स्वल्पाहार व्यवस्था हेतु अधिकारी-कर्मचारी नियुक्त


सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ विधानसभा निर्वाचन 2023 मतों की गणना 3 दिसंबर 2023 को प्रातः 8 बजे से मतगणना स्थल शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-1 सतना में की जायेगी। मतगणना स्थल पर अधिकारी-कर्मचारी के स्वल्पाहार एवं भोजन की व्यवस्था के लिए जिला कार्यक्रम एवं महिला बाल विकास अधिकारी सौरभ सिंह को नोडल अधिकारी एवं सहायक संचालक महिला बाल विकास अधिकारी श्याम किशोर द्विवेदी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। साथ ही इनके सहयोग के लिए कर्मचारियों की डयूटी भी लगाई गई है। मतगणना में समस्त अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रातः 7 बजे स्वल्पाहार, दोपहर 1 बजे भोजन, सायं 4 बजे चाय-बिस्किट एवं मतगणना विलंब होने की स्थिति में रात्रि 9 बजे भोजन आदि की व्यवस्था की जायेगी।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा द्वारा जारी आदेशानुसार शिक्षक नारेन्द्र नामदेव एवं राहुल कुमार कोल की प्रेक्षक कक्ष जिला निर्वाचन अधिकारी कक्ष-आरओ एवं अन्य वीआईपी कक्ष सारणीकरण कक्ष में, लैब टेक्नीशियन नारेन्द्र मिश्रा एवं भृत्य दरवारीलाल की डयूटी मतगणना कार्य में संलग्न अधिकारी-कर्मचारी विधानसभा 61 चित्रकूट कक्ष क्र.जी.एफ.-4, 62 रैगांव कक्ष क्रमांक जी.एफ-1 एवं मतगणना कार्य में लगे रिजर्व दल तथा सहायक ग्रेड-3 आकाश श्रीवास्तव एवं भृत्य राजेश सेन की मतगणना कार्य में संलग्न अधिकारी-कर्मचारी विधानसभा 63 सतना कक्ष क्र. एफ.एफ.-1, 64 नागौद कक्ष क्र. एफ.एफ-2 एवं 65 मैहर कक्ष क्र. एफ.एफ.-3 एवं सहायक ग्रेड-3 अशोक कुमार आदिवासी एवं भृत्य राजीव पाण्डेय की डयूटी मतगणना कार्य में संलग्न अधिकारी-कर्मचारी विधानसभा 66 अमरपाटन कक्ष क्र. एस.एफ-2 एवं 67 रामपुर बघेलान कक्ष क्र. एस.एफ-1 में लगाई गई है। इसी प्रकार सहायक ग्रेड-3 सुधीर निगम एवं भृत्य छोटेलाल कोल की डयूटी मीडिया सेंटर, टेन्ट हाउस, कंट्रोल रूम, विद्युत विभाग, पीडब्ल्यूडी, चिकित्सा विभाग, नगर निगम, दूर संचार, उदघोषक, मोबाइल जमा करने के कार्य में संलग्न कर्मचारी के स्वल्पाहार एवं भोजन व्यवस्था में लगाई गई है। इसी तरह सहायक ग्रेड-3 हिमांशु भारती एवं भृत्य सुरेश वर्मा की जिला कोषालय के स्टाफ, स्ट्रांग रूम एवं स्ट्रांग रूम से मतगणना कक्षों में ईव्हीएम लाने एवं ले जाने वाले अधिकारी-कर्मचारी सभी विधानसभा क्षेत्रों में, अध्यापक अजय सिंह एवं भृत्य राजकुमार कुशवाहा की जिला निर्वाचन कार्यालय के स्टाफ तथा डाटा एन्ट्री आपरेटर पुष्पेन्द्र दाहिया एवं भृत्य अमित वर्मा की डयूटी पुलिस कर्मी, अधिकारियों के वाहन चालको के लिए भोजन एवं स्वल्पाहार उपलब्ध कराये जाने के लिए लगाई गई है।
फोटोकापी मशीन आपरेट करने हेतु कर्मचारी नियुक्त

विधानसभा निर्वाचन 2023 मतों की गणना 3 दिसंबर 2023 को प्रातः 8 बजे से मतगणना स्थल शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-1 सतना में की जायेगी। मतगणना के समय चक्रवार परिणाम अभ्यर्थियों को प्रदाय करने के लिए फोटोकॉपी मशीन आपरेट करने हेतु कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है। नियुक्त कर्मचारी 3 दिसंबर 2023 को प्रातः 6 बजे शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-1 में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही एक पासपोर्ट साइज की एक फोटोग्राफ संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन सतना के कक्ष क्रमांक एफ-24 में जमाकर मतगणना प्रवेश पत्र 1 दिसंबर के पूर्व प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा द्वारा जारी आदेशानुसार विधानसभा क्षेत्र 61 चित्रकूट के लिए औषधालय सेवक रामपाल वर्मा, 62 रैगांव के लिए भृत्य विजय सिंह, 63 सतना के लिए भृत्य अभिषेक सिंह राघव, 64 नागौद के लिए स्टोर कीपर कमलेन्द्र सिंह, 65 मैहर के लिए कम्प्यूटर आपरेटर अमित कुमार शुक्ला, 66 अमरपाटन के लिए भृत्य नन्दकिशोर पाठक, 67 रामपुर बघेलान के लिए भृत्य रोहित सोनी, रिजर्व में भृत्य विनोद सेन तथा रिजर्व कार्यालय सहायक शंभुदयाल बुनकर की डयूटी फोटोकॉपी मशीन आपरेट करने हेतु लगाई गई है। नियुक्त सभी कर्मचारी 2 दिसंबर को प्रातः 11 बजे अपनी उपस्थिति जिला निर्वाचन कार्यालय जी-31 में देना सुनिश्चित करेंगे।

About rishi pandit

Check Also

Satna: अलाउद्दीन खां संगीत समारोह संबंधी बैठक संपन्न, कलेक्टर ने दिये विभागीय अधिकारियों को निर्देश

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ विगत वर्षो के भांति इस वर्ष भी उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत समारोह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *