Thursday , June 13 2024
Breaking News

Crime: ब्रांडेड कंपनियों के नकली ऑयल बनाने वालों से 50 लाख का माल जब्त

duplicate oil maker: digi desk/BHN/क्राइम ब्रांच, मदनमहल और लार्डगंज पुलिस ने रानीताल में कार्रवाई कर ब्रांडेड कंपनियों का नकली इंजन ऑयल और ग्रीस बनाने वाले दो आरोपितों से 50 लाख रुपये का माल जब्त किया है। इसमें 19 हजार लीटर ऑयल और 600 किलो ग्रीस है। वहीं जांच में यह भी पता चला है कि आरोपित रोहित जैन जिसके फर्म के नाम से व्यापार करता था वह भी फर्जी है। आरोपित कहां से कच्चा तेल लाता था और उसकी पैकिंग कर कहां बेचता था इसके बारे में पतासाजी की जा रही है।

यह है मामला 

बुधवार की शाम क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि रानीताल चौक में पास हनुमान पेट्रोलियम के संचालक रोहित जैन नकली ऑयल में कलर मिलाकर केस्ट्राल इंजन ऑयल का ब्रांड चिपकाकर पैकिंग कर शहर और आसपास के गांव में सप्लाई करता है। सूचना पर क्राइम ब्रांच और मदनमहल पुलिस ने रोहित के घर में दबिश देकर उसके घर से केस्ट्राल ऑयल के भरे हुए 40 डिब्बे, 3 ड्रम में 260 लीटर ऑयल और ब्रांडेड कंपनियों के ऑयल के डिब्बे, स्टीकर, ढक्कन, पंप, ड्रम खोलने का पाना, गंज, कुप्पियां, चुंगी, डायर मशीन किंग हट एयर जब्त किया गया था। वहीं जांच में पता चला कि हनुमान पेट्रोलियम ऑयल का लैटर पेड मिला, जिसमें थोक विक्रेता अंकित लिखा था और लेटर पैड में लिखा हुआ नंबर भी बंद हो चुका था। ब्रांड एडी रिस्क एवं मैनेजमेट प्राइवेट लिमिटेड के सीनियर इन्वेस्टीगेटर राजू सक्सेना ने मौके पर जांच कर बताया कि केस्ट्रॉल ऑयल नकली है, साथ ही डिब्बों की पैकिंग भी नकली है जिसे फर्जी तरीके से बनाया गया है। आरोपित रोहित जैन पर मदनमहल थाने में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। वहीं रोहित से पूछताछ के बाद बल्देवबाग स्थित लक्ष्मी केमिकल वर्क्स नाम की दुकान में छापा मारकर संचालक शीतलपुरी कोतवाली निवासी नवीन जैन (46) को गिरफ्तार किया गया था। उसकी दुकान से पेट्रोलियम उत्पाद, ऑयल से भरे 88 ड्रम, 6 आधे भरे ड्रम, ग्रीस के भरे हुए 3 ड्रम और खाली 60 ड्रम व कलर का एक खाली छोटा डिब्बा और अन्य सामान जब्त कर आरोपित नवीन जैन पर कार्रवाई की गई थी।

 

About rishi pandit

Check Also

संक्रमण की चेन को तोड़ने संवाद को बनाया प्रमुख अस्त्र, काउंसलर की भूमिका निभाई मुख्यमंत्री ने

“अभिनव पहल”   सतना/भोपाल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ महामारी के दौर में प्रदेश में ही नहीं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *