Saturday , September 28 2024
Breaking News

Crime: दूसरे युवक के साथ बनाई रील तो पत्नी को मार डाला, शरीर के 14 टुकडों में शव बरामद

Madhya pradesh bhopal bhopal news wife was killed after making a reel with another youth body recovered in 14 pieces: digi desk/BHN/भोपाल/ निशातपुरा में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी, जिसके बाद से पुलिस और परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। घटना के 10 दिन बाद पति खुद थाने पहुंचा और पत्नी की हत्या की बात स्वीकार कर ली। भोपाल के ईंटखेड़ी में रहने वाले एक युवक ने दूसरे युवक के साथ पत्नी के रील बनाने के वीडियो देखे तो उसने पत्नी की हत्या कर दी। उसने पहले पत्नी के साथ मारपीट की और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। उसके बाद शव को कचरसा खंती में ले जाकर जला दिया। जब शव पूरी तरह नहीं जला तो वहीं पर दफना दिया। इधर, महिला के गायब होने पर परिजनों ने निशातपुरा में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी, जिसके बाद से पुलिस और परिजन उसकी तलाश कर रहे थे।

घटना के 10 दिन बाद पति खुद थाने पहुंचा और पत्नी की हत्या की बात स्वीकार कर ली। पति की निशानदेही पर पुलिस ने 14 टुकड़ों में शव खेपडी, पैर और पसली की हड्डियां बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया है। डीएएनए रिपोर्ट मिलने के बाद महिला के शव की पुष्टि हो पाएगी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ हत्या करने और साक्ष्य छिपाने का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी दुर्जन सिंह बरकड़े के मुताबिक सानिया खान (23) हाउसिंग बोर्ड कालोनी करोंद की रहने वाली थी। करीब पांच साल पहले उसकी शादी नदीमउद्दीन (26) के साथ हुई थी।

पातलोन में रहता है आरोपी, 3 माह से नानी के यहां थी मृतका
नदीमउद्दीन आरिफ नगर झुग्गीबस्ती का रहने वाला था, लेकिन झुग्गी विस्थापन के बाद वह ईंटखेड़ी स्थित ग्राम पातलोन में रहने लगा था। नदीम पत्नी के चरत्रि पर संदेह करता था, जिसके कारण उनके बीच विवाद होता रहता था। इसी विवाद के चलते करीब तीन महीने पहले सानिया अपने मायके आकर नानी के पास रहने लगी थी। उसकी परवरिश नानी ने ही की है। पिछले महीने 21 मई को सानिया किसी से मिलने का कहकर घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। तलाश करने के बाद भी जब उसका कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने अगले दिन निशातपुरा थाने जाकर उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। उसके बाद से पुलिस और परिजन सानिया की तलाश कर रहे थे।

दस दिन बाद पति ने किया हत्या का खुलासा
महिला के परिजनों ने पति नदीम पर भी सानिया को गायब करने का संदेह जाहिर किया था, लेकिन नदीम अपने घर से गायब था। उसके बाद से पुलिस उसकी भी तलाश में जुटी हुई थी। शुक्रवार को नदीमउद्दीन निशातपुरा थाने पहुंचा और बताया कि उसने अपनी पत्नी सानिया की हत्या कर लाश अरवलिया स्थित कचरा खंती में जलाने के बाद दफना दी है। पुलिस उसे लेकर कचरा खंती पहुंची और बताए गए स्थान पर खुदाई को तो मानव कंकाल मिले। गड्ढे से पुलिस ने पैर और पसलियों की हड्डी तथा एक खोपड़ी बरामद कर पीएम के लिए भेज दी।  

इस प्रकार दिया घटना को अंजाम
पूछताछ के दौरान नदीम ने पुलिस को बताया कि बीती 21 मई को उसने सानिया को करोंद चौराहे पर बुलाया और आटो में बिठाकर अपने घर ले गया। दिनभर दोनों के बीच सबकुछ ठीक रहा, लेकिन रात को पुरानी बातों को लेकर उनके बीच दोबारा विवाद हो गया। इस पर नदीम ने बेल्ट से सानिया की पिटाई कर दी और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। रात करीब बारह बजे लाश को बोरे में भरकर अरवलिया स्थित कचरा खंती लेकर पहुंचा। यहां बोरे, कपड़े और अन्य कचरा डालकर शव को जला दिया, लेकिन जब शव पूरी तरह से नहीं जला तो उसने गड्ढा खोदकर दफना दिया। उसके इस बयान के बाद निशातपुरा पुलिस ने नदीम के खिलाफ हत्या करने और साक्ष्य छिपाने समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर डायरी ईंटखेड़ी थाने भेजी। ईंटखेड़ी पुलिस ने असल कायमी करने के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

दो माह की बच्ची की मौत के बाद बढा मौत
मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया था कि नदीम ने सानिया की हत्या करने के बाद उसके शव के टुकड़े करके फेंके, लेकिन पुलिस पूछताछ में आरोपी ने टुकड़े करने से इंकार किया है। नदीम की पहली पत्नी की निशातपुरा इलाके में ही ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई थी। अब पुलिस इस मामले की भी दोबारा से जांच करेगी। इसके अलावा करीब तीन महीने पहले सानिया की मासूम बच्ची की गर्म पानी गिरने के कारण मौत हो गई थी, जिसके बाद दोनों के बीच विवाद बढ़ा तो सानिया मायके आकर रहने लगी थी। घटना वाले दिन नदीम आगे से विवाद नहीं करने की बात कहकर उसे अपने साथ घर ले गया था।

About rishi pandit

Check Also

निर्माण कार्यों को समय सीमा में पूर्ण गुणवत्ता से कर बेहतर जन सुविधाएं उपलब्ध कराएं: मंत्री दिलीप जायसवाल

अनूपपुर मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिलीप जायसवाल ने कहा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *