Tuesday , September 17 2024
Breaking News

Satna: GRP ने पकड़ा 8 लाख 20 हजार कैश, बनारस की ट्रेन पकडऩे दौड़ रहे युवक से मिला नोटों से भरा बैग


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ पिछले दिनों भारी मात्रा में चांदी और भारी-भरकम नगदी पकड़ चुकी सतना की राजकीय रेलवे पुलिस के हाथ एक बार फिर मोटी रकम लगी है। जीआरपी ने 8 लाख 20 हजार रुपए की नगदी के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। जानकारी के मुताबिक मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात लगभग 3 बजे सतना जीआरपी ने सतना रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 से नोटों से भरे बैग के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके बैग में 500 के 1603, 200 के 46 और 100 रुपए के 93 नोटों समेत 8 लाख 20 हजार रुपए की नगदी पाई गई। पकड़े गए युवक का नाम चंचल पारवानी पिता अशोक कुमार पारवानी (37) निवासी बी 176 केदार नगर शाहगंज आगरा यूपी बताया जाता है। वह रात लगभग 3 बजे बनारस जाने वाली ट्रेन पकडऩे के लिए प्लेटफॉर्म पर दौड़ लगाते हुए पकड़ा गया।
नाइट गश्त के दौरान मिली कामयाबी
जीआरपी चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर एलपी कश्यप ने बताया कि जीआरपी की टीम प्लेटफॉर्म पर नाइट गश्त पर थी। इसी दौरान युवक बैग लेकर दौड़ता नजर आया। उसकी गतिविधियां संदिग्ध सी थी लिहाजा रोक कर उससे पूछताछ की जाने लगी। जिसमें वह गोल-मोल जवाब देने लगा।
ली गई तलाशी तब हुआ खुलासा
युवक को जब जीआरपी चौकी लाकर तलाशी ली गई। बैग में 8 लाख 20 हजार रुपए की नगदी मिली। रुपयों के बारे में वह न तो कोई दस्तावेज पेशकर सका और न ही कोई पुख्ता जानकारी ही पूछताछ में दे सका। रुपयों को जब्त कर आयकर विभाग को सूचना दे दी गई।

About rishi pandit

Check Also

Satna: एम.पी. ट्रांस्को की वेबसाइट में पेंशनर्स के लिये डिजीटल लाइफ सर्टिफिकेट सुविधा प्रारंभ

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ एम.पी. ट्रांस्को (मध्य प्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी) ने अपने वित्तीय प्रक्रियाओं में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *