सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ विधानसभा निर्वाचन 2023 में निर्वाचन संबंधी कार्यों के सुचारु संचालन के लिये सहायक शिक्षक ओमकार तिवारी, मानचित्रकार अनिल कुमार शर्मा, ब्लाक समन्वयक असीम सोनी, भृत्य राममिलन कोल, अजय कोल, रामलाल कोल की ड्यूटी चुनाव सामग्री प्रकोष्ठ एवं भृत्य मनीष वर्मा की ड्यूटी डाक वितरण व्यवस्था में लगाई गई थी। जिला निर्वाचन पर्यवेक्षक द्वारा 22 नवंबर को चुनाव सामग्री प्रकोष्ठ एवं डाक वितरण व्यवस्था का औचक निरीक्षण करने पर ये सातों कर्मचारी कर्त्तव्य स्थल पर अनुपस्थित पाये गये।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने निर्वाचन ड्यूटी में संलग्न कर्मचारियों को निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये जाने एवं बिना किसी पूर्व सूचना के कई दिनों से कर्त्तव्य स्थल पर अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी की है। संबंधितों को जारी नोटिस में कहा गया है कि आपके द्वारा निर्वाचन जैसे अति संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण कार्य के प्रति घोर लापरवाही और अनुशासनहीनता बरती गई है। जिससे निर्वाचन जैसा महत्वपूर्ण कार्य बाधित हुआ है। क्यों न आपके विरुद्ध मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 10 के अंतर्गत 2 वार्षिक वेतन वृद्धि अंसचयी प्रभाव से रोकने एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जाये।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वर्मा द्वारा जारी नोटिस का जवाब 24 घंटे के अंदर समक्ष में उपस्थित होकर देने के निर्देश दिये गये हैं। समय-सीमा में समाधानकारक जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर कार्यवाही प्रस्तावित करने की चेतावनी दी गई है।
ईटीपीबीएस की प्री-काउण्टिग के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त
विधानसभा निर्वाचन 2023 में 17 नवंबर को संपन्न हुये मतदान के मतों की गणना 3 दिसम्बर 2023 को प्रातः 8 बजे से शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-1 सतना में की जायेगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने ईटीपीबीएस (इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम) की प्री-काउण्टिग के लिये मुख्य जिला पंचायत अधिकारी डॉ परीक्षित राव झाड़े को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। साथ ही नोडल अधिकारी की सहायता के लिये जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस योगेश तिवारी को सहायक नोडल एवं विधानसभावार सहायक अधिकारी-कर्मचारी नियुक्त किये गये हैं। रिजर्व दल में 4 कर्मचारियों को शामिल किया गया है। नियुक्त अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि मतगणना दिनांक 3 दिसंबर को प्रातः 6 बजे से मतगणना स्थल शासकीय व्यंकट क्रमांक-1 सतना में उपस्थित रहकर सौंपे गये दायित्व का निर्वहन करेंगे।
अधिकारियों-कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा के मार्गदर्शन में बुधवार को संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन के ई-दक्ष केंद्र में ईटीपीबीएस की प्री-काउंटिंग में संलग्न अधिकारियों-कर्मचारियों एवं सहयोगी कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। सहायक नोडल अधिकारी योगेश तिवारी ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्री-काउंटिंग से संबंधित फॉर्म 13 ए, बी, सी एवं अन्य प्रारुपों को भरने और जमा करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में ईटीपीबीएस से प्राप्त मत व पोस्टल बैलेट से प्राप्त मतों की गिनती किस तरह से की जानी है। इसके बारे में पूरी जानकरी दी गई। ताकि मतगणना के दिन काउटिंग काउंटर पर किसी तरह की कोई समस्या उत्पन्न न हो। मतगणना के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी बताया गया। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन-2023 की मतगणना 3 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गिनती के साथ शुरू होगी। इसके बाद सुबह 8ः30 बजे से ईव्हीएम में दर्ज मतों की गणना प्रारंभ होगी।
उर्वरक वितरण को सुगम बनाने टोकन काउंटर एवं पीओएस मशीन संख्या बढ़ाने के निर्देश
कलेक्टर अनुराग वर्मा ने जिले में उर्वरक वितरण व्यवस्था को सुगम बनाने टोकन काउंटर और पीओएस मशीनों की संख्या बढ़ाने के निर्देश जिला विपणन अधिकारी सतना को दिये हैं। उन्होने जारी निर्देश में कहा है कि जिले के समस्त डबल लॉक केंद्रों में उर्वरक विक्रय की व्यवस्था की गई है। फिर भी वितरण केंद्रों में कृषकों की लंबी कतार लग रही है। जिससे किसानों को उर्वरक लेने में ज्यादा समय लग रहा है और परेशानी हो रही है। कृषकों को उर्वरक आसानी से उपलब्ध हो सके इसके लिये टोकन काउंटर और पीओएस मशीनों की संख्या बढ़ायें एवं सुगम व्यवस्थायें करना सुनिश्चित करें।
——–2