Monday , May 26 2025
Breaking News

Astro Remedies: बुरी नजर के कारण व्यापार में हो रहा घाटा, ज्योतिष के उपायों से करें समाधान

Spiritual vidhi upaaye evil eye astro remedies ways to avoid evil eye solve evil eye with astrology: digi desk/BHN/इंदौर/ कई बार जीवन में परेशानियों का कारण किसी की बुरी नजर होती है। बुरी नजर के लगते ही घर का माहौल खराब हो जाता है। गृह क्लेश शुरू हो जाता है और आपके बने काम भी बिगड़ने लग जाते हैं। घर में लोग बीमारियों से परेशान रहते हैं। ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि कैसे बुरी नजर से बचा जाए। ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी ने बताया कि कैसे काली नजर से बचा जाए।

काली नजर लगने के लक्ष्ण

घर को जब किसी की बुरी नजर लग जाती है तो माहौर पूरी तरह नकारात्मक हो जाता है। घर में क्लेश की स्थिति पैदा हो जाती है। छोटी-छोटी बातों में लड़ाइयां होने लगती हैं। घर के लोग रोगों से परेशान रहने लगते हैं। घर की आर्थिक स्थिति भी खराब होना शुरू हो जाती है। बुरी नजर आपके व्यापार पर पड़ जाए, तो व्यापार मंदा हो जाता है।

काली नजर से बचने के लिए लॉकेट करें धारण

बुरी नजर से बचने के लिए पंचमुखी हनुमान जी का लॉकेट पहनें। उसके बाद रोज हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ करना शुरू कर दें। आप जब भी हनुमान मंदिर जाएं तो कंधों पर लगे सिंदूर को माथे पर लगाएं, जिससे आपका बुरी नजर से पीछा छूट जाएगा।

काली नजर से बचने के लिए पहनें काला धागा

कोई भी व्यक्ति को बुरी नजर का शिकार हो सकता है। ऐसे में उसको अपने हाथ-पैर पर एक काला धागा बांध लेना चाहिए। ऐसा करने भर से उसका बुरी नजर से पीछा छूट जाएगा।

About rishi pandit

Check Also

व्यवसाय में तरक्की के लिए दुकान पर करें ये कारगर उपाय

वास्तुशास्त्र के सिद्धांतों को केवल घर ही नहीं, व्यवसाय से जुड़े क्षेत्रों में भी लागू …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *