Tuesday , September 17 2024
Breaking News

Satna: मतदान दल मतदान सामग्री के साथ हुए रवाना,शाम तक पहुंचे मतदान केन्द्रों में


कलेक्टर ने मतदान सामग्री वितरण का लिया जायजा – कड़ी सुरक्षा के साथ दल रवाना


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ सतना और मैहर जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में 17 नवम्बर को प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। इनमें विधानसभा क्षेत्र चित्रकूट, रैगांव, सतना, नागौद, मैहर, अमरपाटन तथा रामपुर बघेलान शामिल हैं। इन विधानसभा क्षेत्रों में बनाये गये 1950 मतदान केन्द्रों में 16 लाख 91 हजार 204 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। मतदान कराने के लिए सभी मतदान दल सामग्री वितरण स्थल शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-1 सतना से निर्धारित बसों से रवाना हुए देर शाम तक सभी मतदान दल निर्धारित मतदान केन्द्र में पहुंच गये हैं। मतदान दलों को जीपीएस लगे वाहनों से भेजा गया है। इसी से दलों के पहुंचने की मानीटरिंग की गयी।
सामग्री वितरण स्थल शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-1 सतना के परिसर में प्रातः काल से ही उत्सव जैसा वातावरण रहा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. परीक्षित झाड़े, उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषि पवार सहित सभी प्रशासनिक अधिकारियों ने मतदान दलों के लिए व्यवस्थायें सुनिश्चित की। विधानसभावार बनाये गये अलग-अलग काउंटरों से मतदान दलों ने मतदान सामग्री और ईव्हीएम प्राप्त की। पंडाल में बैठकर चेकलिस्ट के साथ मतदान सामग्री का मिलान किया। इसके बाद निर्धारित वाहनों से सुरक्षा कर्मचारियों के साथ मतदान दल ने प्रस्थान किया।
मतदान दलों के लिए विधानसभावार अलग-अलग पार्किंग स्थलों पर बसें तथा चार पहिया वाहनों की व्यवस्था की गयी थी। पूरे उत्साह और प्रसन्नता के साथ मतदान दलों ने मतदान केन्द्रों के लिए प्रस्थान किया। पिंक बूथ में तैनात मतदान दल की सभी महिला कर्मचारियों ने भी निर्धारित स्थलों से मतदान सामग्री प्राप्त करके पिंक बूथों के लिए प्रस्थान किया। सामग्री वितरण काउन्टर मे नियुक्ति आदेश, ग्रीन पेपर, सील, स्पेशल टैग, स्ट्रेप सील, एड्रेस टैग, बी.यू. एवं सी.यू. तथा पीठासीन अधिकारी की डायरी प्रारूप 7‘क’, निर्वाचक नामावली की चिन्हित प्रति, सुभिन्नक चिन्ह की सील, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन, कन्ट्रोल यूनिट एवं बैलेट यूनिट और निविदत्त मतपत्रो के वितरण के साथ मतदान दल के लिये सामग्री प्रारूप लिफाफे और अन्य सामग्री का थैला वितरित किया गया। मतदान दल सामग्री प्राप्त कर निर्धारित वाहनो में बैठकर संबंधित मतदान केन्द्रो के लिये रवाना हुये।
फूल-मालाओं से स्वागत कर गतंव्य के मतदान केन्द्रों की ओर विदा किया
रिटर्निंग ऑफिसर अमरपाटन आरती यादव ने अपनी विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलों का फूल-मालाओं से स्वागत कर गतंव्य के मतदान केन्द्रों की ओर विदा किया। मतदान दल अपने निर्धारित मतदान केंद्रों पर पहुंच गए हैं। कई मतदान केंद्र आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतदान दलों के केंद्र पर पहुंचने पर स्वागत किया गया

About rishi pandit

Check Also

Satna: एम.पी. ट्रांस्को की वेबसाइट में पेंशनर्स के लिये डिजीटल लाइफ सर्टिफिकेट सुविधा प्रारंभ

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ एम.पी. ट्रांस्को (मध्य प्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी) ने अपने वित्तीय प्रक्रियाओं में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *