Sunday , May 4 2025
Breaking News

Satna: घोषणा कर भूल जाना भाजपा की पुरानी आदत- सिद्धार्थ कुशवाहा


अब जनता देगी इन्हे आराम, घर में करेंगे विश्राम

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ भाजपा बेशक घोषणाओं का पुलिंदा बांध लेती हो लेकिन जमीनी हकीकत में ये घोषणांए सिर्फ खोखली साबित होती रही है। इसी का नतीजा है की स्मार्ट सिटी में सीवर लाइन बिछाने के बाद सड़क का रेस्टोरेशन करना भूल गए। सतना रीवा बाईपास बनाया लेकिन एप्रोच रोड बनाना भूल गये, बच्चो के भविष्य से ऐसा खिलवाड़ किया गया की परीक्षा तो ली परंतु अभ्यर्थियों की रिजल्ट घोषित करना भूल गये, नियुक्ति निकली भर्ती करना भूल गये, इनको बीस साल सिर्फ ये याद रहा की किस अफसर को कहां पोस्टिंग देनी है, किस पटवारी को शहर में रखना है किसको हटाना है ये इन्होंने विकास किया है। जिससे शहर की दुर्गति हो गई। उक्त वक्तव्य सतना विधायक एंव कांग्रेस प्रत्याशी सिदार्थ कुशवाहा ने जन सभा को संबोधित करते हुए कहा। आगे श्री कुशवाहा ने कहा की अब जनता को इन्हें आराम देना चाहिए ताकि ये अपनी इस भूलने की बीमारी का इलाज करवा सकें।
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में खुली लूट
श्री कुशवाहा ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के नाम पर खुली लूट मचाई गई, सौंदर्यीकरण के नाम पर कंक्रीट के ऊपर कंक्रीट बिछा के पैसा डकार गए। जिसके कारण आम जनों का घर सड़कों ने नीचे दबते जा रहे, इन्ही कारणों के चलते आने वाले समय में जल भराव निश्चित है। स्लम बस्तियों में लगे हैंड पंपों को निकाल कर उन्हें नगर निगम से नल कनेक्शन लेने को मजबूर किया गया। श्री कुशवाहा ने आगे कहा की मैं उनसे पूछना चाहता हूँ कि जो व्यक्ति बीपीएल कार्ड से मिलने वाले राशन से अपना घर चला रहा हो वह किस तरह से हजारों रुपये जमा कर नल का कनेक्शन लेगा?, लेकिन भाजपा सरकार पूरी तरह से तानाशाही में उतारू है। जिसका जवाब जनता इस विधानसभा चुनाव में देने जा रही है और दशकों तक अपना निजी स्वार्थ सिद्व करने वाले को जनता घर बैठाने जा रही है।
मिल रहा भारी जन समर्थन
कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ कुशवाहा कुशवाहा चुनावी कैंपेन के दौरान सिंधी कैंप, टपरिया बस्ती, बिरला कालोनी, महुआ बस्ती, जेल रोड, नई बस्ती, हनुमान नगर पहुंचे, जहां उन्हे भारी जन समर्थन मिला। इसके साथ ही श्री कुशवाहा ने दीपावली पर्व पर आज जन को शुभकांमनाए प्रेषित करते हुए अपने लिए आशीर्वाद मांगा।
पूर्व बसपा पार्षद प्रत्याशी ने ली कांग्रेस की सदस्यता
कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ कुशवाहा के डोर-टू-डोर जनसंपर्क के दौरान महुआ बस्ती में बहुजन समाज पार्टी के वार्ड नंबर 9 के प्रत्याशी रही भावना कमलेश सिंह ने सैकड़ो कार्यकर्ता लालचन्द्र सिंह, बबलू सिंह, दिनेश सिंह, राजेश यादव, मोहम्मद कादरी, दशरथ गुप्ता, अफसर मोहम्मद, अजय राय, लक्ष्मीकांत सोनी, महेंद्र शाह, प्रिंस सिंह, रामजी शाह, दिलीप गुप्ता, मोहम्मद चांद, मुबारक हरे, कृष्णा राय, महेंद्र यादव, मोहम्मद ताज, पूनम सोनी, ममता राय, रामजी कुशवाहा, वीरेंद्र कुशवाहा, लोकनाथ गोले, अनिल पटेल, दीपक तिवारी, मोहम्मद अनीस, पीयूष दहिया, राधेश्याम राय, शिवम नामदेव, मुकेश यादव, छोटू कोल, सुरेश शुक्ला, निलेश चौधरी, राकेश रजक, मुन्ना गोले, मोहम्मद शकील, मनीष गली, गोपाल राय, नितेश राय, आशीष कुशवाहा, अमलेश रजक ने श्री कुशवाहा के हाथों सैकड़ों सहयोगियों के साथ कांग्रेस की सदस्यता हासिल की।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *