Saturday , May 18 2024
Breaking News

Satna: स्वीप गतिविधियों के प्रयास – मतदाताओं को कर रहे जागरुक


17 नवंबर को मतदान करने के लिये किया जा रहा है प्रेरित

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिये सतना और मैहर जिले की सभी सात विधानसभा क्षेत्र के लिये मतदान 17 नवंबर को किया जाना है। मतदान प्रतिषत बढ़ाने के उद्देष्य से एवं मतदाताओं को लोकतंत्र में मतदान के महत्व को बताने सभी विधानसभा क्षेत्रों में स्वीप की गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा के मार्गदर्षन में गुरुवार को जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों में स्वीप की गतिविधियां आयोजित की गईं। स्वीप गतिविधियों के क्रम में सतना शहर अंतर्गत शासकीय स्वशासी महाविद्यालय की राष्ट्रीय योजना इकाई के स्वयंसेवकों एवं विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा शहर के विभिन्न वार्डों में पैदल रैली निकालकर एवं डोर-टू-डोर संपर्क कर 17 नवंबर को होने वाले निर्वाचन में मतदान करने के लिये प्रेरित किया गया। जिले में जारी मतदाता जागरूकता अभियान के तहत एमएलबी स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता और शपथ समारोह के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया गया।
इसी प्रकार विधानसभा मैहर अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में ग्राम पंचायत के कर्मचारियों द्वारा स्व-सहायता समूह की महिलाओं, विद्यालयीन छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीणजनों के सहयोग से गांव में मतदाता जागरुकता के लिये पैदल रैली निकाली गई। पैदल रैली में पोस्टर, मतदाता जागरुकता संदेश की लिखी हुई तख्तियों को प्रदर्शित करते हुये सभी मतदाताओं को मतदान करने के लिये प्रेरित किया गया।
इसके साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से भी एनएसएस के स्वयंसेवकों एवं कैंपर्स एबेंसडर्स द्वारा मतदान करने की अपील की जा रही है। मतदाता जागरुकता अभियान की विविध गतिविधियों के तहत दीवाल लेखन, रंगोली एवं मेंहदी प्रतियोगिता, मानवश्रृंखला, पैदल रैली, साइकिल एवं बाइकरैली के आयोजन किये जा रहे हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर, कैंपस एबेंसडर, पार्टनर विभाग, गैर-सरकारी संस्थाओं के साथ-साथ विद्यालयीन और महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं का भी सहयोग लिया जा रहा है।
एयर बैलून के माध्यम से दिया जा रहा मतदान का संदेश
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा के निर्देशन में सतना शहर में विधानसभा चुनाव में मतदान दिवस 17 नवंबर की जानकारी देने विशाल एयर बैलून नगर निगम सतना के कार्यालय से मुक्त आकाश में लगाया गया है। यह एयर बैलून समय-समय पर शहर के अन्य स्थानों पर हाईराइज बिल्डिंग के उपर मुक्त आकाश में लगाया जाएगा।

13 अपराधियों के विरुद्ध बाउण्ड ओव्हर एवं एक के विरुद्ध जिला बदर की कार्यवाही

सतना जिले में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, भय-रहित वातावरण में आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के निर्वाचन कार्यक्रम को संपन्न कराने के उद्देश्य से असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अनुराग वर्मा ने जिले के 13 आदतन अपराधियों के विरुद्ध संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारियों को प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने का आदेश जारी किया हैं।
जिला मजिस्ट्रेट द्वारा थाना चित्रकूट अंतर्गत कामता निवासी प्रणव त्रिपाठी पिता रामनारायण त्रिपाठी उम्र 22 वर्ष, आदर्श नगर निवासी मनीष सिंह परिहार पिता बृजनरेश सिंह परिहार उम्र 24 वर्ष, कामतन निवासी आशीष उर्फ दस्सा पटेल पिता शिवपूजन पटेल उम्र 19 वर्ष, नयागांव निवासी मुन्ना निषाद पिता नत्थू प्रसाद निषाद उम्र 43 वर्ष, मोहनिया उर्फ मोहन केवट पिता स्व. रामाश्रय केवट उम्र 45 वर्ष, कामता बस्ती निवासी अभिषेक त्रिपाठी पिता स्व. राजकिशोर त्रिपाठी उम्र 23 वर्ष, थाना मैहर अंतर्गत चौरसिया मोहल्ला निवासी आशीष चौरसिया पिता दुलीचंद्र चौरसिया उम्र 38 वर्ष, कचलोहा निवासी रामा उर्फ अमर रावत पिता प्रमोद रावत उम्र 23 वर्ष, थाना अमदरा अंतर्गत सोनवर्षा निवासी राजकुमार साकेत पिता साधूलाल साकेत उम्र 42 वर्ष, घुनवारा निवासी काशी साहू उर्फ बच्चा साहू पिता हीरालाल साहू उम्र 27 वर्ष, झुकेही निवासी प्यारेलाल यादव पिता रामकेश यादव उम्र 46 वर्ष, थाना देहात अंतर्गत जरियारी निवासी इंद्रभान पटेल पिता स्व. मथुरा प्रसाद पटेल उम्र 42 वर्ष तथा थाना बरौंधा अंतर्गत भंवर निवासी अजय शर्मा पिता रामकरण शर्मा उम्र 32 वर्ष के विरूद्ध बाउण्ड ओव्हर कर संबंधित थाना प्रभारियों को प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने का आदेश जारी किया है। आदेश में सभी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के आरोपियों को एक वर्ष तक माह के प्रथम सोमवार को अपनी उपस्थिति थाने में दर्ज कराने के लिए कहा गया है।

माइक्रो आब्जर्वर का द्वितीय प्रशिक्षण अब 14 नवंबर को होगा

विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिये सतना और मैहर जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों के नियुक्त माइक्रो आब्जर्वर का द्वितीय प्रशिक्षण अब 14 नवंबर को दो पालियों में जिला पंचायत सतना के सभागार में आयोजित किया जायेगा। पहले यह प्रशिक्षण 10 नवंबर को होना था। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 62 रैगांव, 64 नागौद, 66 अमरपाटन और 67 रामपुर बघेलान का प्रशिक्षण प्रथम पाली में प्रातः 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगा। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 61 चित्रकूट, 63 सतना एवं 65 मैहर के माइक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण द्वितीय पाली में दोपहर 12ः30 बजे से 1ः30 बजे तक आयोजित होगा। कलेक्टर श्री वर्मा ने निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकों से माइक्रो आब्जर्वर के द्वितीय प्रशिक्षण में शामिल होने का अनुरोध किया है। साथ ही जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर को नियत तिथि में उपस्थित होकर प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया है।

About rishi pandit

Check Also

Satna: विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की सतत निगरानी करें-अतिरिक्त मुख्य सचिव

संभागीय बैठक के निर्णयों पर तत्परता से कार्यवाही करें-श्री कंसोटिया सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कमिश्नर कार्यालय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *