सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ सतना जिले में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, भय-रहित वातावरण में आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के निर्वाचन कार्यक्रम को संपन्न कराने के उद्देश्य से असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अनुराग वर्मा ने जिले के 10 आदतन अपराधियों के विरुद्ध संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारियों को प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने एवं एक अपराधी को जिला बदर करने का आदेश जारी किया हैं।
जिला मजिस्ट्रेट द्वारा थाना अमरपाटन अंतर्गत इटमा कोठार निवासी रोहित उर्फ राजीव सिंह पिता मनभरण सिंह उम्र 32 वर्ष, भीषमपुर निवासी पुनीत लोनी पिता काशी प्रसाद लोनी उम्र 56 वर्ष, करही निवासी मथुरा साकेत पिता दद्दी प्रसाद साकेत उम्र 60 वर्ष, थाना बरौंधा अंतर्गत नकैला निवासी चुन्नू उर्फ चंद्रपाल जायसवाल पिता धर्मपाल सिंह उम्र 45 वर्ष, थाना मझगवां अंतर्गत हिरौंदी निवासी रिंकू उर्फ कृष्णेंद्र जायसवाल पिता स्व. द्वारिका प्रसाद जायसवाल उम्र 40 वर्ष, थाना सभापुर अंतर्गत दीपक शुक्ला उर्फ महाकाल पिता रविंद्रनाथ उर्फ संजय शुक्ला उम्र 25 वर्ष, बांधी निवासी जंगबहादुर सिंह पिता रामपाल सिंह उम्र 32 वर्ष, घनश्याम सिंह पिता जयपाल सिंह उम्र 42 वर्ष, गोलू उर्फ सतेंद्र द्विवेदी पिता मनोज द्विवेदी उम्र 26 वर्ष तथा थाना जसो अंतर्गत अमकुई निवासी धीरु उर्फ पद्मधर सिंह पिता वृश्केतु सिंह परिहार उम्र 38 वर्ष के विरूद्ध बाउण्ड ओव्हर कर संबंधित थाना प्रभारियों को प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने का आदेश जारी किया है। आदेश में सभी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के आरोपियों को एक वर्ष तक माह के प्रथम सोमवार को अपनी उपस्थिति थाने में दर्ज कराने के लिए कहा गया है। इसी प्रकार कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अनुराग वर्मा ने म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 के तहत थाना कोठी अंतर्गत मनकहरी निवासी राजन सिंह पिता उदयनारायण सिंह उम्र 33 वर्ष को एक वर्ष की अवधि के लिये जिले की सीमा और जिले से लगने वाले चतुर्दिक जिलों की सीमा से बाहर चले जाने का आदेश दिया है।
Tags #mp #mpvindhya #mpvindhyanews #satna #satnacrime #satnacrimenews #satnanews #vindhyacrime #vindhyacrimenews
Check Also
Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान
पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …