Tuesday , September 17 2024
Breaking News

Sports: हारी बाजी को जीतना ‘मैक्सवेल’ को आता है, दोहरा शतक जड़कर अफगान के जबड़े से छीनी जीत, बना डाला विश्व रिकॉर्ड

Sports cricket world cup news australia vs afghanistan glenn maxwell double century not out 201 runs break kapil dev david warner record: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ वनडे विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान का मुकाबला बेहद रोमांच रहा। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुआ। जिसमें कंगारू ने 3 विकेट से जीत हासिल की। इस जीत के बाजीगर ग्लेन मैक्सवेल रहे। उन्होंने चोटिल होने के बाद शानदार नाबाद दोहरे शतकीय पारी खेलकर अफगान से मुंह से जीत छीन ली। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। एक समय 292 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंगारू टीम मे 91 रनों पर 7 विकेट गंवा दिए थे।

चोट के बाद लंगड़ाते ग्लेन मैक्सवेल ने जड़ा शतक

इस मैच में अफगानिस्तान की जीत आसान लग रही है। ग्लेन मैक्सवेल को जीवनदान भी मिले। इसका भरपूर फायदा उन्होंने उठाया। फिर तूफानी पारी खेलकर जीत अपने टीम की झोली में डाल दी। उन्होंने पैट कमिंस के साथ 170 गेंदों पर 202 रनों की साझेदारी की। इस पारी के दौरान ग्लेन ने पीठ में दर्द की शिकायत की। उनके हैमस्ट्रिंग पर चोट लगी थी। इसके बावजूद लंगड़ाते हुए उन्होंने पूरा मैच खेला।

विश्व कप में किसी ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज की डबल सेंचुरी

नाबाद 201 रनों की पारी के साथ ग्लेन मैक्सवेल ने कई रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। वो विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के पहले डबल सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। साथ ही उन्होंने वनडे विश्व कप में कपिल देव, सौरव गांगुली, डेविड वॉर्नर, गैरी किर्स्टन, वीरेंद्र सहवाग के हाईएस्ट स्कोर का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया।

वनडे विश्व कप में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया हाईस्कोर

मार्टिन गुप्टिल237* रन163 गेंद24 चौके11 छक्के145.39 स्ट्राइक रेटन्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज21 मार्च 2015
क्रिस गेल215 रन147 गेंद10 चौके16 छक्के146.25 स्ट्राइक रेटवेस्ट इंडीज बनाम जिम्बाब्वे24 फरवरी 2015
ग्लेन मैक्सवेल201* रन128 गेंद21चौके10 छक्के157.03 स्ट्राइक रेटऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान7 नवंबर 2023

About rishi pandit

Check Also

आरएसएस के विजयादशमी उत्सव में इसरो के पूर्व अध्यक्ष डॉ. के. राधाकृष्णन होंगे मुख्य अतिथि

नई दिल्ली  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सबसे महत्वपूर्ण आयोजनों में से एक विजयादशमी उत्सव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *