मध्यप्रदेश निर्वाचन सदन ने किया नवाचार, हिंदी और अंग्रेजी भाषा में मतदाताओं को मिलेगी जानकारी
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश द्वारा प्रदेश के मतदाताओं की सुविधा के लिए सीईओ एम.पी. के नाम से व्हाट्एप चैटबॉट लांच किया गया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया कि प्रदेश के मतदाताओं को निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां आसानी से मिल सके। इसके लिए मतदाताओं को व्हाट्सएप चैटबॉट की सुविधा प्रदान की गई है।
इस नवाचार के तहत चैटबॉट के माध्यम से बातचीत कर मतदाता निर्वाचन से संबंधित विभिन्न जानकारियां जैसे मतदाता सूची में नाम दर्ज है या नहीं, मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के तरीके, उसमें लगने वाले दस्तावेज आादि निर्वाचन से जुड़ी महत्वूपर्ण जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं। यह हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में 24 घंटे उपलब्ध है। व्हाट्सएप चैटबॉट व्हाट्सएप चैटबॉट बमवउंकीलंचतंकमेण्दपबण्पद पर उपलब्ध है। नागरिक वेबसाइट पर जाकर आसानी से व्हाट्सएप चैटबॉट से जुड़ सकते हैं। व्हाट्सएप चैटबॉट से वेबसाइट के साथ ही मतदाता क्यूआर कोड के माध्यम से भी सीईओ एमपी के व्हाट्सएप चैटबॉट से आसानी से जुड़ सकते हैं। इसके लिए मतदाताओं को क्यूआर कोड स्कैन कर लिंक पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही सीईओएमपी के नाम से वैरीफाइड व्हाट्सएप पेज ओपन होगा।
मतदान दल के अधिकारियों का द्वितीय प्रशिक्षण जिला मुख्यालय पर एक पाली में
विधानसभा निर्वाचन 2023 में मतदान दलों के अधिकारियों को समुचित प्रशिक्षण प्रदाय करने के लिए द्वितीय चक्र का प्रशिक्षण जिला मुख्यालय पर 6, 7, 8, एवं 9 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। विधानसभा चित्रकूट, रैगांव, नागौद, सतना, मैहर, अमरपाटन और रामपुर बघेलान के मतदान दलों का प्रशिक्षण 6 से 9 नवंबर तक सतना जिला मुख्यालय के चार प्रशिक्षण केंद्रों पर आयोजित किया जायेगा। इनमें प्रशिक्षण स्थल शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धवारी सतना, शासकीय उत्कृष्ट व्यंकट क्रमांक-1, शासकीय उत्कृष्ट व्यंकट क्रमांक 2 और शासकीय इंदिरा कन्या महाविद्यालय सतना में होगा। सभी प्रशिक्षण स्थलों पर 14-14 कक्षों में प्रशिक्षण तथा एक कक्ष में हैण्ड्स ऑन प्रशिक्षण दिया जायेगा। यह प्रशिक्षण प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगा। सभी प्रशिक्षण कक्षों के लिये एक-एक मास्टर ट्रेनर के मान से रिजर्व सहित 15-15 मास्टर ट्रेनर्स और ईवीएम मास्टर ट्रेनर की ड्यूटी लगाई गई है। प्रशिक्षण के पश्चात संलग्न अधिकारी-कर्मचारीगण प्रशिक्षण स्थलों पर स्थापित किये गये फेसिलिटेशन सेंटर पर डाक मतपत्र के माध्यम से अपना मतदान करेंगे। सभी रिटर्निंग ऑफीसर अपने-अपने प्रशिक्षण स्थल पर प्रशिक्षण के प्रभारी होंगे और कंप्यूटर, प्रोजेक्टर व्यवस्था, कक्षवार उपस्थिति प्राप्त करने प्रशिक्षण सामग्री ईवीएम, वीवीपैट पीठासीन अधिकारी और ईवीएम पुस्तिका आदि उपलब्ध कराने के लिये उत्तरदायी होंगे।
जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ बीके गुप्ता और डॉ नवीन कुमार कन्या धवारी में, डॉ अनुरागवर्धन पांडेय व्यंकट क्रमांक एक, बीएल बागरी व्यंकट क्रमांक 2 और विनोद खरे कन्या महाविद्यालय में उपस्थित रहकर आवश्यकतानुसार प्रशिक्षण संबंधी समस्याओं का निराकरण करेंगे।
कमिशनिंग कार्य में संलग्न मास्टर ट्रेनर अपरान्ह 2 बजे व्यंकट क्रमांक एक में उपस्थित होंगे
अपर कलेक्टर (विकास) एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ परीक्षित झाड़े ने प्रशिक्षण एवं ईव्हीएम मशीनों की कमिशनिंग कार्य में संलग्न मास्टर ट्रेनर्स को निर्देशित किया है कि प्रशिक्षण कार्य समाप्त होने के पश्चात दोपहर 2 बजे कमिशनिंग स्थल व्यंकट क्रमांक 1 में उपस्थित होकर सौपें गये कार्य को संपादित करना सुनिश्चित करेंगे।