Sunday , December 22 2024
Breaking News

Satna: 20 वर्षो से सत्ता में रहने वालों को अब आई विकास की याद- सिद्धार्थ कुशवाहा


स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार पर नहीं हुआ काम, झूठ का पुलिंदा है भाजपा का घोषणा पत्र

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ सांसद एवं सतना विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी गणेश सिंह ने बुधवार को सतना विधानसभा का घोषणा पत्र जारी किया। घोषणा पत्र पर विधायक एवं कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ कुशवाहा ने पलटवार करते हुए कहा कि 20 वर्षो से निरंतर सत्ता में रहने वालों को अब विकास की याद आ रही है। स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार के मामले पर सतना को सिर्फ छला गया है। इसके साथ ही सतना में भाजपा ने जो घोषणा पत्र जारी किया है वह पूरी तरह से झूठ का पुलिंदा है। आगे श्री कुशवाहा ने कहा कि अवैध खनन और खदानों को संरक्षण देने वाले आज पर्यावरण की बात करते अच्छे नहीं लग रहे। कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ कुशवाहा ने कहा कि घर के बाजू में आईटीआई कालेज का संरक्षण और रख रखाव न करवाने वालों को अब नए आईटीआई कालेज खोलवाने का दावा भी खोखला है। श्री कुशवाहा ने आरोप लगाते हुए कहा कि अपनी फैक्ट्री की चिंता तो सभी दिन रहती है लेकिन बाकी रोजगार के मामले पर सुध सिर्फ चुनाव के वक्त आती है। शिक्षा और स्वास्थ के मामले में सतना का लगभग हर परिवार स्वयं भुक्तभोगी है। इसका एक उदाहरण आयुष्मान कार्ड का सतना की किसी भी प्राइवेट अस्पताल में स्वीकार न करना है। जिसके कारण जि़ले भर के मरीजों को या तो रीवा या फिर जबलपुर और नागपुर जाना होता है। इसके साथ ही श्री कुशवाहा ने कहा कि भ्रष्टाचार एंव रिश्वतखोरी के लिए जो हेल्प लाइन नंबर जारी किया गया है वह भी सिर्फ चुनाव तक ही संचालित होगा।
यहां दिया संबोधन
सतना सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ कुशवाहा डब्बू बुधवार की दोपहर 12 बजे डालीबाबा स्थित महाराजा पैलेस में कार्यकर्ता बैठक में जनसंवाद किया, वे शाम 4 बजे वार्ड 19 सिंधी कैंप में पाइप फैक्ट्री के सामने, शाम 5 बजे गढिय़ा टोला में मस्जिद के सामने एवं शाम 6 बजे वार्ड 23 संग्राम कॉलोनी में सरस्वती स्कूल के पीछे हरिजन बस्ती में जनसंपर्क करने पहुंचे। वहीं शाम 7 बजे सिद्धार्थ वार्ड 12 टपरिया बस्ती में कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल हुए।
मिल रहा व्यापक जन समर्थन
कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ कुशवाहा ने जन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जनता का जिस तरह से उन्हे अपार जन समर्थन व आर्शीवाद मिल रहा है यह कांग्रेस के लिए भविष्य में शुभ संकेत है। साथ ही छल और पाखंड के दम पर सत्ता हासिल करने वालों को इस बार जनता प्रदेश से बाहर कर रही है।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *