Friday , October 18 2024
Breaking News

Satna: मतदाताओं को बताया जा रहा है 17 नवंबर को सबसे पहले मतदान


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मध्यप्रदेश विधानसभा आम निर्वाचन के लिये मतदान 17 नवंबर को किया जाना है। मतदान के संदेश को जिले के नगरीय और जनपद क्षेत्रों के मतदाताओं तक पहुंचाने के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा के निर्देशन में स्वीप गतिविधि के तहत विभिन्न प्रकार के जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। मतदाताओं को जागरुक करने दीवाल लेखन, रंगोली एवं मेंहदी प्रतियोगिता, मानव श्रृंखला, पैदल रैली, साइकिल एवं बाइक रैली के आयोजन किये जा रहे हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर, कैंपस एबेंसडर, पार्टनर विभाग, गैर-सरकारी संस्थाओं के साथ-साथ विद्यालयीन और महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं का भी सहयोग लिया जा रहा है।
इसी कड़ी में मंगलवार को चित्रकूट विधानसभा अंतर्गत विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की गईं। जिसमें मतदाता जागरूकता के लिए महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय द्वारा बाइक रैली आयोजित की गई। बाइक रैली विश्वविद्यालय कैंपस से आरोग्यधाम, जानकी कुण्ड, एमपीटी, हनुमान धारा चौराहा, पुरानी लंका, गायत्री शक्तिपीठ, प्रमुख मुखारविंद, द्वितीय मुखारबिन्द से कृषि संकाय होते हुये विश्वविद्यालय कैंपस में संपन्न हुई। इसी प्रकार चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र के वनांचल इलाकों के मतदाताओं को जागरुक करने माधवम् ईप्सा फाउंडेशन द्वारा ग्राम पंचायत भरगंवा, गौहनी, बगही, तागी, पछीत, बरहठा, चकर, वनवासी (आदिवासी) बाहुल्य क्षेत्र विकासखंड मझगँवा में मतदाता जागरुकता संवाद का आयोजन किया गया। मतदाताओं को बताया गया कि मतदान की तारीख 17 नवंबर को सारे काम छोड़ दें और सबसे पहले वोट दें। आपका एक वोट लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिये महत्वपूर्ण है।
स्वीप गतिविधि के तहत मैहर जिला के शासकीय विवेकानंद महाविद्यालय की छात्राओं ने रंगोली बनाकर लोकतंत्र में मतदान के महत्व का संदेश दिया। ऊँचेहरा कॉलेज मे रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा संगोष्ठी के माध्यम से लोगो को जागरूक किया गया।

प्रेक्षकों की उपस्थिति में हुआ मतदान दलों का द्वितीय रेण्डमाइजेशन

विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिये 1950 मतदान केन्द्रों में 17 नवंबर को मतदान होगा। मतदान कार्य के लिये मतदान दलों के पीठासीन अधिकारियों और मतदान अधिकारियों का द्वितीय रेण्डमाइजेशन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में और भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सभी सात विधानसभा क्षेत्रों के सामान्य प्रेक्षकों की उपस्थिति में किया गया। इस मौके पर सात विधानसभा क्षेत्रों में स्थापित कुल 1950 मतदान केंद्र और रिजर्व सहित कुल 2147 मतदान दलों का द्वितीय रेण्डमाइजेशन संपन्न हुआ। इसी प्रकार सात विधानसभा क्षेत्रों के कुल संवेदनशील मतदान केंद्रों में माइक्रो आब्जर्वर भी नियुक्त किये जायेंगे। इन माइक्रो आब्जर्वर्स का भी द्वितीय रेण्डमाइजेशन प्रेक्षक और संबंधित रिटर्निंग ऑफीसर्स की मौजूदगी में किया गया। इस अवसर पर सामान्य प्रेक्षक मानवेंद्र प्रताप सिंह, राम केवल, डॉ एम हरि जवाहर लाल, श्रीमती अंजना एम, रोहित जामवाल, सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े, उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषि पवार, आयुक्त नगर निगम एवं डाक मतपत्र के नोडल अधिकारी अभिषेक गहलोत, रिटर्निंग ऑफीसर जितेन्द्र वर्मा, एसके गुप्ता, नीरज खरे, सुरेश जादव, एपी द्विवेदी, आरती यादव, आरएन खरे, नोडल अधिकारी माइक्रो आब्जर्वर डॉ कीर्ति सिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी परमीत कौर भी उपस्थित रहे।

प्रेक्षकगणों की उपस्थिति में हुई नामांकन पत्रों की संवीक्षा

विधानसभा निर्वाचन-2023 के घोषित कार्यक्रम के अनुसार सतना की सभी सात विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा अपने-अपने कक्ष में प्रातः 11 बजे से नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा का कार्य शुरू किया गया। रिटर्निंग ऑफीसर चित्रकूट, रैगांव, सतना, नागौद, मैहर, अमरपाटन, रामपुर बघेलान ने बकायदे उद्घोषणा कर नामांकन दाखिल करने वाले अभ्यर्थियों की उपस्थिति में नामांकन पत्रों की संवीक्षा का काम शुरू किया। इस मौके पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त संबंधित विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक भी मौजूद रहे।

2 नवंबर तक अभ्यर्थिता से वापस ले सकेंगे नाम

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मध्यप्रदेश विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के लिये घोषित कार्यक्रमानुसार 21 से 30 अक्टूबर तक सतना और मैहर जिले की सभी सात विधानसभा क्षेत्रों के लिये नाम-निर्देशन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इसके साथ ही सभी रिटर्निंग ऑफीसर्स द्वारा मंगलवार 31 अक्टूबर को अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत किये गये नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा भी कर ली गई है। विधानसभा निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशी निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित नाम वापसी की अंतिम तिथि 2 नवंबर तक अभ्यर्थिता से अपना नाम वापस ले सकते हैं। नाम वापसी के बाद चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को संबंधित विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफीसर इसी दिन चुनाव चिन्ह आवंटित करेंगे।

म.प्र. स्थापना दिवस का आयोजन आज

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस का आयोजन 1 नवंबर 2023 को किया जायेगा। इस अवसर पर स्थापना दिवस का आयोजन स्थानीय पुलिस परेड ग्राउण्ड सिविल लाइन सतना में प्रातः 9 बजे से किया जायेगा। कलेक्टर अनुराग वर्मा द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा तथा राष्ट्रीय गान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पुलिस परेड ग्राउंड में प्रातः 8.55 बजे मुख्य अतिथि का आगमन, 9 बजे राष्ट्रीय ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान, 9.10 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम, 9.30 बजे मध्यप्रदेश गान एवं 9.40 बजे कार्यक्रम का समापन होगा। कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने स्थापना दिवस के आयोजन के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सतना डॉ. परीक्षित झाडे को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिला स्तर पर आयोजित होने वाले स्थापना दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम में सभी कार्यालय प्रमुख और अधीनस्थ अधिकारी-कर्मचारियों को उपस्थित होने के निर्देश दिये गये हैं।

जिले में नरवाई जलाने की 5 घटनायें सैटेलाईट मैपिंग में आई सामने

पर्यावरण सुरक्षा के लिये ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देशानुसार फसलों (विशेषतः धान एवं गेहूं) की कटाई उपरांत फसल अवशेषों को खेतों में जलाना प्रतिबंधित किया गया है। जिले में भी नरवाई जलाने से होने वाली आगजनित घटनाओं पर नियंत्रण के लिये कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अनुराग वर्मा द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर अनुविभागीय दंडाधिकारियों को ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। लेकिन प्रतिबंधों के बावजूद भी जिले में नरवाई जलाने की घटनायें सामने आ रही हैं।
उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास ने बताया कि कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय भोपाल से प्राप्त सैटेलाइट मॉनीटरिंग की रिपोर्ट अनुसार जिले के अनुविभाग रघुराजनगर, रामपुर बघेलान, मझगवां, मैहर एवं उचेहरा के एक-एक स्थान पर नरवाई जलाने की घटनायें रिकॉर्ड की गई हैं। उप संचालक कृषि ने नरवाई जलाने की 5 घटनाओं से संबंधित अनुविभागीय दंडाधिकारियों को सैटेलाइट मॉनीटरिंग की रिपोर्ट से अवगत कराते हुये जिला दंडाधिकारी के निर्देशों के अनुरुप कार्यवाही करने का अनुरोध किया है।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 1 जनवरी 2025 के लिये फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का वार्षिक सारांश

संशोधन के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ भारत निर्वाचन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *