Monday , November 25 2024
Breaking News

National: अमृत कलश यात्रा का समापन समारोह, पीएम मोदी बोले- नए संकल्प का कर रहे हैं शुभारंभ

National meri maati mera desh amrit kalash yatra pm narendra modi virtually launches amrit vatika and smarak: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मेरा माटी मेरा देश-अमृत कलश यात्रा के समापन समारोह में स्मारक और अमृत वाटिका का शिलान्यास किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर कर्तव्य पथ एक ऐतिहासिक महायत्र का साक्षी बना है। पीएम मोदी ने कहा, ‘देश के हर घर-आंगन से जो मिट्टी यहां पहुंची है। वो कर्तव्य भाव की यादव दिलाती रहेगी। ये मिट्टी हमें विकसित भारत के अपने संकल्प की सिद्धि के लिए परिश्रम के लिए प्रेरित करेगी।’

उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां हम महाउत्सव का समापन कर रहे हैं। वहीं, एक नए संकल्प का शुभारंभ भी कर रहे हैं। 21वीं सदी में राष्ट्र निर्माण के लिए मेरा भारत युवा संगठन बड़ी भूमिका निभाने वाला है। पीएम मोदी ने कहा, ‘देशभर से जो पौधे आए हैं। उनसे यहां अमृत वाटिका बनाई जा रही है। ये आने वाली पीढ़ियों को एक भारत-श्रेष्ठ भारत की प्रेरणा देगी।’

About rishi pandit

Check Also

कोरोना महामारी के बाद मंकीपॉक्स संक्रमण ने भी लोगों को खूब परेशान किया, कई देशों में फिर बढ़ने लगे उसके मामले

नई दिल्ली पिछले कुछ वर्षों में दुनिया के कई देशों में संक्रामक बीमारियों के मामले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *