- आयोग को भेजी जाने वाली रिपोर्ट की जानकारी समय पर उपलब्ध करायें- प्रेक्षक
- प्रेक्षकों के साथ रिटर्निंग और नोडल अधिकारियों की बैठक संपन्न
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ विधानसभा निर्वाचन 2023 में सतना और मैहर जिले की सभी 7 विधानसभा क्षेत्रों में स्वतंत्र, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने की आवश्यक व्यवस्थायें पूर्ण कर ली गई हैं। सभी मतदान केंद्रों में आयोग के निर्देशानुसार सभी आधारभूत सुविधायें उपलब्ध करा दी गई हैं। इस आशय की जानकारी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में और सात विधानसभा क्षेत्रों के सामान्य प्रेक्षकों की उपस्थिति में रिटर्निंग ऑफीसर्स और विभिन्न प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारियों की संपन्न बैठक में दी गई। इस मौके पर कलेक्टर मैहर रानी बाटड, पुलिस अधीक्षक सतना आशुतोष गुप्ता, पुलिस अधीक्षक मैहर सुधीर अग्रवाल, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक डॉ एम हरि जवाहर लाल, मानवेंद्र प्रताप सिंह, राम केवल, रोहित जामवाल, श्रीमती अंजना एम के अलावा सभी विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग ऑफीसर्स, सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े, वनमंडलाधिकारी विपिन पटेल, आयुक्त नगर निगम अभिषेक गहलोत, उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋ़षि पवार, अधीक्षण यंत्री विद्युत जीडी त्रिपाठी सहित विभिन्न प्रकोष्ठों के नोडल, जिला विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थिति थे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने की गई व्यवस्थाओं की प्रेंजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी। उन्होने बताया कि विधानसभा चुनाव में होने वाले 17 नवंबर के मतदान के लिये सात विधानसभा क्षेत्रों में 1950 मतदान केंद्र स्थापित किये गये हैं। इस मतदान में कुल 16 लाख 85 हजार 834 मतदाता मतदान करेंगे। जिले का जेंडर रेशियो 910.94 तथा सर्विस वोटर्स की संख्या 3626 है। जिले में 80 प्लस आयु वर्ग के 22 हजार 447 मतदाता और 17 हजार 879 पीडब्ल्यूडी मतदाता हैं। इनमें से 1985 व्यक्तियों ने फॉर्म 12‘डी’ भरकर होम वोटिंग की सुविधा चाही है। उन्होने बताया कि नामांकन भरने की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर की अपरान्ह 3 बजे तक सात विधानसभा क्षेत्र के लिये कुल 155 अभ्यर्थियों ने अपने नामांकन प्रस्तुत किये हैं। कुल 1950 मतदान केंद्रों में मतदान दलों के लिये 7800 पोलिंग पर्सनल्स और रिजर्व सहित 8588 कर्मचारियों की जरुरत होगी। इन 1950 मतदान केंद्रों में 1460 सामान्य और 490 मतदान केंद्र क्रिटिकल माने गये हैं। कुल मतदान केंद्रों के 50 प्रतिशत मतदान केंद्र की मतदान के दिन वेबकास्टिंग की जायेगी। निर्वाचन की अधिसूचना जारी होते ही सभी विधानसभा क्षेत्रों में सात-सात एटी, वीवीटी, वीएसटी और कुल 21 एफएसटी तथा 23 एसएसटी क्रियाशील कर दी गई हैं।
पुलिस अधीक्षक सतना आशुतोष गुप्ता ने बताया कि अंतर-प्रादेशिक बॉर्डर पर कुल 11 स्थानों पर अंतर्राज्यीय नाके स्थापित कर 24 घंटे पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। इसके अलावा 23 स्थानों पर अंतर-जिले नाके भी स्थापित कर चौबीसों घंटे निगरानी की जा रही है। विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत जब्त की गई नकद राशि एवं अन्य सामग्री के संबंध में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अब तक 40 लाख रुपये कीमत की अवैध शराब, 17 लाख रुपये मूल्य के अन्य मादक पदार्थ सहित कुल 1 करोड़ 98 लाख रुपये से अधिक की सामग्री एवं नकद राशि पकड़ी गई है। अभी हाल ही में नागौद थाना अंतर्गत 5 करोड़ रुपये की सीजर की कार्यवाही की गई है।
विधानसभा क्षेत्र 63 सतना के लिये नियुक्त सामान्य प्रेक्षक डॉ एम हरि जवाहर लाल ने कहा कि हम सबका एक ही उद्देश्य जिले में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराना है। जिले में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने की सभी आवश्यक व्यवस्थायें और मतदान केंद्रों के लिये एएसडी की सुविधायें सुनिश्चित की गई हैं। उन्होने कहा कि प्रेक्षकों द्वारा भारत निर्वाचन आयोग को भेजी जाने वाली रिपोर्ट के लिये आवश्यक जानकारी रिटर्निंग ऑफीसर्स एवं संबंधित नोडल अधिकारियों द्वारा तत्काल और समय पर दी जानी चाहिये। विधानसभा क्षेत्र 62 रैगांव और 64 नागौद के सामान्य प्रेक्षक श्री राम केवल ने कहा कि सभी रिटर्निंग ऑफीसर्स आयोग के दिशा-निर्देशों की आरओ हैंडबुक का गंभीरतापूर्वक अध्ययन कर लें तो कहीं कोई समस्या नहीं आयेगी। उन्होने कहा कि सेक्टर ऑफीसर्स के माध्यम से रिटर्निंग ऑफीसर्स अपने मतदान केंद्रों की विजिट कराकर सभी मूलभूत आवश्यक सुविधायें पूरी करा लें। ताकि मतदान के दिन कोई दिक्कत नहीं आये। विधानसभा क्षेत्र 61 चित्रकूट के लिये नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री मानवेंद्र सिंह ने कहा कि हर चुनाव एक नया पैटर्न लिये हुये होता है। इसलिये भारत निर्वाचन आयोग के संशोधित दिशा-निर्देशों का गंभीरता से अध्ययन करें और पूर्व के चुनावों के अनुभवों के आधार पर नहीं रहें। इस बार भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 80 प्लस आयुवर्ग के और पीडब्ल्यूडी वोटर्स को होम वोटिंग की सुविधा दी गई है। घर पहुंच मतदान के लिये सभी आवश्यक सावधानियां बरतें तथा फ्री और फेयर इलेक्शन संपन्न करायें। उन्होने कहा कि एमसीसी के क्रियान्वयन के लिये नाकों पर अच्छी तरह से ड्यूटी करें और मतदान केंद्रों में सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करायें। विधानसभा क्षेत्र 66 अमरपाटन और 67 रामपुर बघेलान के लिये नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री रोहित जामवाल ने कहा कि चुनाव के समय मतदान दलों द्वारा किये जाने वाले मॉकपोल पर विशेष ध्यान रखें। वास्तविक मतदान के पूर्व ईवीएम को क्लियर करना नहीं भूलें। उन्होने कहा कि अभ्यर्थियों के वाहन को दी अनुमतियों को उसकी विंड स्क्रीन पर चस्पा करायें। श्री जामवाल ने कहा कि आमतौर पर मतदान दल के कर्मचारी जरुरी प्रपत्र अंतिम समय में भरते हैं। प्रपत्रों को भरने की कार्यवाही समय-समय पर करें और मतदान समाप्ति पर एजेंटों को फॉॅर्म-17‘सी’ जरुर प्रदान करें। इस मौके पर कलेक्टर रानी बाटड और पुलिस अधीक्षक मैहर सुधीर अग्रवाल ने मैहर जिले की दो विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने की जा रही कार्यवाहियों की जानकारी दी।