सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के साथ सतना और मैहर जिले के सभी सात विधानसभा क्षेत्र के कलेक्ट्रेट में संचालित रिटर्निंग ऑफीसर कक्षों का भ्रमण कर नाम निर्देशन पत्र लिए जाने की कार्रवाई का जायजा लिया। सोमवार 30 अक्टूबर को अपरान्ह 3 बजे तक नामांकन लिए जाने की अंतिम तिथि होने के फलस्वरूप रिटर्निंग ऑफीसर कक्षों में व्यस्तता देखी गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वर्मा ने चित्रकूट, रैगांव, मैहर, सतना, रामपुर बघेलान, नागौद और अमरपाटन विधानसभा के रिटर्निंग ऑफीसर कक्षों में जाकर अब तक प्राप्त किए नामांकन पत्रों की जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने रिटर्निग ऑफीसर कक्षों तक अभ्यर्थियों को सुगमता पूर्वक पहुंचने के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
प्रेक्षक द्वय ने किया एमसीएमसी और डीसीसी, सी- विजिल का निरीक्षण
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा क्षेत्र- 63 सतना के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक डॉ एम हरि जवाहरलाल और मैहर विधानसभा क्षेत्र- 65 के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्रीमती अंजना एम ने सोमवार को मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण प्रकोष्ठ, डीसीसी, सी-विजिल और शिकायत प्रकोष्ठ का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान प्रेक्षक द्वय ने सभी प्रकोष्ठ के संधारित पंजियों और प्रविष्टियों का निरीक्षण कर शिकायतों के निराकरण की प्रक्रिया का जायजा लिया। एमसीएमसी प्रकोष्ठ और मीडिया प्रकोष्ठ के निरीक्षण के दौरान प्रेक्षक द्वय ने प्रिंट,इलेक्ट्रानिक और सोशल मीडिया पर चल रही खबरों, विज्ञापन एवं पेड न्यूज़ संबंधी जानकारी ली। इस मौके पर डीसीसी के प्रभारी नोडल अधिकारी श्री कमलेश्वर सिंह,एमसीएमसी मीडिया प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी राजेश सिंह, लाइजनिंग ऑफीसर आत्मप्रकाश चतुर्वेदी और आशुतोष मिश्रा भी उपस्थित रहे।
रिटर्निंग आफीसर कक्षों का किया निरीक्षण
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त विधानसभा क्षेत्र 63 सतना के प्रेक्षक डॉ एम हरि जवाहरलाल और मैहर विधानसभा क्षेत्र 65 की प्रेक्षक श्रीमती अंजना एम ने अपनी- अपनी विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर कक्षों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रिटर्निंग ऑफीसर के समक्ष अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत किए जा रहे नाम निर्देशन पत्र की प्राप्ति की प्रक्रिया का जायजा लिया। इस मौके पर रिटर्निंग ऑफिसर सुरेश जादव, आरती यादव की उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ आज
भारत सरकार के गृह मंत्रलाय द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में मनाने का निर्णय लिया गया है। 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाये जाने के संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा प्रदेश के समस्त कलेक्टर्स को दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। जिसके अनुसार राष्ट्रीय एकता दिवस पर एकता, अंखडता और सुरक्षा की भावना को मजबूती प्रदान करने के लिए की शपथ दिलाने समारोह आयोजित किये जायेंगे। इसके साथ ही समाज के सभी वर्गों के सहयोग से उचित स्थानों पर ‘‘रन फॉर यूनिटी’’ एवं कारागृहों में राष्ट्रीय एकता पर केंद्रित कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। कलेक्टर अनुराग वर्मा ने जिले के समस्त विभाग प्रमुखों को सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी निर्देशानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। उन्होने इस मौके पर विधानसभा निर्वाचन 2023 के परिप्रेक्ष्य में जारी आदर्श आचरण संहिता का पालन करने के भी निर्देश दिये हैं।
20 अपराधियों के विरुद्ध बाउण्ड ओव्हर की प्रतिबंधात्मक कार्यवाही
सतना जिले में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, भय-रहित वातावरण में आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के निर्वाचन कार्यक्रम को संपन्न कराने के उद्देश्य से असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अनुराग वर्मा ने जिले के 20 आदतन अपराधियों के विरुद्ध संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारियों को प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने के आदेश जारी किये हैं।
जिला मजिस्ट्रेट द्वारा सिविल लाईन थाना अंतर्गत पतेरी निवासी राजेश सिंह पिता संतोष सिंह उम्र 49 वर्ष, बगहा निवासी उत्तम सिंह पिता शिवचरण सिंह उम्र 39 वर्ष, थाना सिटी कोतवाली अंतर्गत जवाहर नगर निवासी विवेक चौधरी पिता मदनलाल चौधरी उम्र 27 वर्ष, कोलगवां थाना अंतर्गत कृपालपुर निवासी परदेशी चौधरी पिता छेदीलाल चौधरी उम्र 40 वर्ष, सिद्धार्थ नगर निवासी शुभम पाल पिता सौखीलाल पाल उम्र 28 वर्ष, थाना कोठी अंतर्गत रनेही निवासी सभाराज सिंह पिता राम सिंह उम्र 56 वर्ष, थाना जसो अंतर्गत कोटा निवासी गोलू उर्फ जीतू सिंह पिता स्व. सुखेंद्र सिंह उम्र 30 वर्ष, दुरेहा निवासी रामकृष्ण उर्फ बेटा डान पिता हजारी लाल तिवारी उम्र 28 वर्ष, थाना नागौद अंतर्गत उमरी बृजनंदन निवासी अखंड सिंह पिता उत्तम सिंह उम्र 30 वर्ष, चुर्रहाई निवासी संजय लोधी पिता कमला लोधी उम्र 28 वर्ष, बरहा निवासी अमित उर्फ लल्ला सिंह पिता विष्णु सिंह उम्र 32 वर्ष, थाना उचेहरा अंतर्गत शिवेंद्र सिंह उर्फ ललुआ पिता गोविंद सिंह पटेल उम्र 26 वर्ष, थाना मैहर अंतर्गत कटरा बाजार निवासी अल्ताफ मंशूरी पिता शहीद मंशूरी उम्र 26 वर्ष, हिनौता कला निवासी रमाकांत उर्फ लालू पिता ईश्वरदीन पटेल उम्र 40 वर्ष, थाना ताला अंतर्गत बिगौड़ी निवासी मिथुन रावत पिता जलपत रावत उम्र 31 वर्ष, थाना अमरपाटन अंतर्गत इटमा कोठार निवासी रमेश लोनी पिता धर्मदास लोनी उम्र 46 वर्ष, थाना धारकुंडी अंतर्गत कारीगोही निवासी भोला पयासी पिता गंगाप्रसाद पयासी उम्र 42 वर्ष, टीकर निवासी बृजलाल सिंह लोधी पिता बद्री सिंह लोधी, थाना मझगवां अंतर्गत भठ्ठन टोला निवासी मनोज कहार पिता रामकुमार कहार उम्र 48 वर्ष, जीतराम गुप्ता पिता नर्मदा प्रसाद उम्र 39 वर्ष के विरूद्ध बाउण्ड ओव्हर कर संबंधित थाना प्रभारियों को प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने का आदेश जारी किया है। आदेश में सभी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के आरोपियों को एक वर्ष तक माह के प्रथम सोमवार को अपनी उपस्थिति थाने में दर्ज कराने के लिए कहा गया है।