Friday , November 1 2024
Breaking News

Rewa: शादी से मना करने पर प्रेमिका की हत्या, पुलिस ने किया अंधी हत्या का पर्दाफाश

रीवा, भास्कर हिंदी न्यूज़/ रीवा जिले के सोहागी थाना अंतर्गत चैनपुर्वा गांव में हुई अंधी हत्या का पर्दाफाश हो गया है। पुलिस का कहना है कि एक सप्ताह पूर्व संदिग्ध हालत में युवती अचानक लापता हो गई। जब देर रात तक घर नहीं लौटी तो मृतका की मां ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। इसी बीच पांचवें दिन अरहर के खेत में एक क्षत-विक्षत शव मिला है। पुलिस ने लापता युवती के रूप में पहचान कर मर्ग कायम किया। इसके बाद युवती के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली गई। तब गांव के ही एक प्रेमी युवक का नाम सामने आया।

साथ ही घटनास्थल से मोबाइल नहीं मिला। शक की सुई गांव के युवक के प्रेमी पर गई। वह युवती से शादी करना चाहता था। पर बात नहीं बनी। इधर युवती किसी दूसरे युवक से बात करने लगी। पर पुराने प्रेमी का फोन नहीं रिसीव करती थी। एक दिन आक्रोशित होकर युवक उसके घर की तरफ गया। वहां खेत में युवती को देख लिया। अपनी प्रेमिका को मनाया पर नहीं मानी। तब धारदार हथियार से हत्या कर खेत में फेंक दिया। पांच दिन तक लाश पड़ी रही। जिससे जानवर शव को खा गए।

मृतका की मां ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी
सोहागी थाना प्रभारी निरीक्षक गोकुलानंद पाण्डेय ने बताया कि 21 अक्टूबर को गंगा देवी आदिवासी पति स्व. सियाराम 50 वर्ष निवासी चैनपुर्वा रिपोर्ट दर्ज कराने थाने आई। कहा कि 20 अक्टूबर की शाम 6.30 बजे से मेरी बेटी निशा आदिवासी 20 वर्ष घर से शौच के लिए निकली। पर वापस नहीं लाैटी है। तब पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की। पांच दिन गुजर गए। पर युवती नहीं मिली।

24 अक्टूबर की सुबह मिली लाश
जांच चल ही रही थी कि 24 अक्टूबर की सुबह 7 बजे ग्रामीणों ने अरहर के खेत में एक छत-विछत शव देखा। तुरंत पुलिस को अवगत कराया। जांच में गंगाधर सिंह का खेत निकला। कंकाल नुमा शव की सिनाख्त कर पंचनामा कार्रवाई के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मर्ग की जांच शुरू की। वहीं सीन ऑफ क्राइम मोबाइल यूनिट के प्रभारी डॉ. आरपी शुक्ला की पड़ताल में हत्या प्रतीत हुई। तब साइबर सेल को एक्टिव किया गया। देखा कि किसी युवक से युवती अक्सर बात करती थी।

एसडीओपी ने किया खुलासा
केस की जांच त्याेंथर एसडीओपी उदित मिश्रा को दी गई। उन्होंने साबइर सेल से मिले इनपुट के बाद आरोपी निरंजन रावत पुत्र भाईलाल 20 वर्ष निवासी चैनपुर्वा को चिन्हित कर शक के दायरे में लिया। थाने लाकर कड़ाई से पूछताछ की। पहले तो गोलमोल जवाब दिया। पुलिस ने सख्ती दिखाई तो आरोपी टूट गया। वह जुर्म स्वीकार किया। साथ ही घटना वाली शाम की कहानी शेयर की।

बोला- हां करता था प्यार, पर मिला दगा
आरोपी ने बताया कि वह मृतिका से प्यार करता था। उससे शादी करना चाहता था, पर एक गांव के चलते प्रेमिका शादी नहीं करना चाहती थी। बल्कि दूसरे लड़के से बातचीत करती थी। 20 अक्टूबर की शाम मैं खेत में बात करते पा गया। गुस्से में आकर हत्या कर दी। इसके बाद पुलिस ने धारदार हथियार, मृतका का मोबाइल बरामद किया। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

About rishi pandit

Check Also

Satna: राज्यमंत्री की उपस्थिति में किसानों की संगोष्ठी

विकासखण्ड सोहावल में किसानों को दी गई सीधे बोनी की सलाह सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *