Saturday , May 3 2025
Breaking News

Satna: कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ कुशवाहा ने लिया संतों का आर्शीवाद


बोले- आप नेता नहीं बेटे को दें अपना आशीष


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ सतना विधायक व सतना से कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ कुशवाहा रविवार को सिंधी कैंप क्षेत्र में पूज्य संत निहाल दरबार, पूज्य संत बाबा श्यामदास दरबार, पूज्य संत मनोहर शाह दरबार, पूज्य संत कवंर राम धाम दरबार पहुंचे। वहां उन्होने संतो से आशीर्वाद लिया। इसके अलावा उन्होने क्षेत्र में डोर-टू-डोर पहुंच रहवासियों से मुलाकात करते हुए कुशल क्षेम जानी। वहीं आमजन के मध्य श्री कुशवाहा ने संबोधित करते हुए कहा कि आप नेता को नहीं बल्कि अपने बेटे सिद्धार्थ को अपना आशीष दें। आपकी उम्मीदों व विकास की कसौटी पर आपका बेटा खरा उतरेगा। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ कुशवाहा के साथ हरीराम जीवानी, मनीष टेकवानी, हीरा सोनी, जितेंद्र जीवानी, घनश्याम मंघरानी, जितेंद्र आवतवानी, संतोष गेलानी, जितेंद्र गावरी, संजय आहूजा, संतोष कापड़ी, श्रीचंद शीतलानी, दीपक सुखवानी, गिरीश तोलवानी कई कांग्रेस जन शामिल रहे।
आज दाखिल करेगें नामांकन
सतना कांग्रेस प्रत्याशी एवं विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा सोमवार को दोबारा नामांकन दाखिल करेंगे। श्री कुशवाहा सेमरिया चौक से रैली के साथ कृष्णनगर, जगतदेव तालाब, अस्पताल चौक, पन्नी लाल चौक, जयस्तम्भ चौक, कोतवाली चौक होते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे। जिला कांग्रेस कमेटी ने सभी मोर्चा संघठन, मंडलम, सेक्टर समेत कार्यकर्ताओं से अपील की है सभी लोग भारी संख्या में पहुंचे।

सासंद के साथ जाने वाले हमेशा हुए हैं राजनैतिक पतन के शिकार- रामकुमार तिवारी

सतना केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के रीवा प्रवास के दौरान सतना से कांग्रेस प्रत्याशी के प्रस्तावक कन्हैया लाल पोहानी के भाजपा में शामिल होने के बाद विधायक प्रतिनिधि व पूर्व पार्षद रामकुमार तिवारी ने कहा कि सांसद गणेश सिंह के साथ जो भी चुनाव की बेला में उनका साथ देने जाता है वह अवसर निकलने के बाद राजनैतिक पतन का शिकार हो जाता है। आगे श्री तिवारी ने कहा कि इसके कई उदाहरण हैं जिसमें मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी, चित्रकूट से बसपा प्रत्याशी सुभाष शर्मा डोली शामिल हैं। वहीं श्री तिवारी ने कहा कि दोपहर तक संतों के सामने कांग्रेस का प्रचार करने वाले कन्हैया लाल पोहानी संतों को भी धोखा देते हुए सांसद गणेश सिंह के साथ गए हैं, ऐसे में उनको शुभकांमनाए है कि राजनैतिक भविष्य उज्जवल हो, हालाकि इसकी उम्मीद कम ही है।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *