सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ सतना जिले में जारी स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत रविवार को जिला स्तर तथा जिले की समस्त जनपद एवं नगरीय निकाय के मुख्यालय स्तर पर मतदाता जागरूकता के लिए एक साथ साइकिल रैली का आयोजन किया गया। जिला स्तर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने अधिकारियों तथा प्रतिभागियों के साथ राजेंद्र नगर, धवारी, प्रेमनगर तथा कृष्णनगर सहित शहर के औसत से कम मतदान वाले क्षेत्रों की विभिन्न गलियों में साइकिल से जाकर मतदाताओं को विधानसभा निर्वाचन में 17 नवंबर को अनिवार्य रूप से मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने साइकिल रैली के दौरान 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा निर्वाचन में मतदान करने के लिये अपील की है कि जिले के सभी मतदाता बिना किसी प्रलोभन में आये और निर्भीक होकर मतदान दिवस पर अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का उपयोग करें। आपका एक मत लोकतंत्र को सशक्त करने के लिये महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा है कि लोकतंत्र के महापर्व पर प्रत्येक मतदाता को सहभागी बनना चाहिए। मतदान करना मतदाता का अधिकार है। प्रशासन द्वारा भी मतदाताओं को मतदान करने जागरूक बनाया जा रहा है कि कोई भी पात्र मतदाता मताधिकार से वंचित न रहे। मतदाताओं को किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है। प्रत्येक मतदाता अपनी समझदारी और सूझबूझ के साथ अपने मत का प्रयोग करे और अपने क्षेत्र के विकास के लिये एक योग्य प्रतिनिधि को चुने। उन्होने कहा कि जिला प्रशासन शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान कराने के लिए कटिबद्ध है। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी स्वीप डॉ परीक्षित झाड़े, नगर निगम आयुक्त अभिषेक गहलोत, सहायक नोडल अधिकारी स्वीप सौरभ सिंह, शासकीय महाविद्यालय प्राचार्य डॉ शिवेश सिंह, जिला संगठक एनएसएस डॉ क्रांति मिश्रा, एनएसएस के वॉलिंटियर तथा अन्य प्रतिभागी उपस्थित रहे।
इसी प्रकार स्वीप गतिविधि अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा के मार्गदर्शन में जिले की विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत 17 नवंबर को मतदान दिवस पर मत का प्रयोग करने के लिये मतदाताओं को जागरुक किया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार की सुबह विधानसभा क्षेत्र अमरपाटन में एसडीएम आरती यादव ने साइकिल रैली का नेतृत्व करते हुये अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ साइकिल चलाकर अमरपाटन के मतदाताओं से मतदान करने की अपील की। इसी प्रकार रामनगर में विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरुकता के लिये साइकिल रैली का आयोजन किया गया। जिसमें एसडीएम रामनगर डॉ आरती सिंह, तहसीलदार अनुराग मरावी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। नगर परिषद उचेहरा में नगर पालिका अधिकारी लखनलाल ताम्रकार की उपस्थिति में साइकिल रैली निकाली गई। जो गढ़ी मैदान उचेहरा से गौरीशंकर मंदिर से ताम्रकार मोहल्ला होते हुये मुख्य मार्ग, संकटमोचक चौराहा से विष्णुवराह मार्केट में रैली का समापन किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा के निर्देशन में मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 में स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत जारी कैलेण्डर के अनुसार सभी जनपद मुख्यालय और नगरीय निकाय मुख्यालयों पर मतदाता जागरुकता के लिये साइकिल रैली का आयोजन किया गया। मैहर जिला मुख्यालय पर भी रिटर्निग ऑफीसर मैहर विधानसभा सुरेश जादव और सहायक रिटर्निंग ऑफीसर जितेंद्र पटेल की उपस्थिति में साइकिल रैली निकाली गई। जिले में मतदान प्रतिशत में वृद्धि के लिये एवं स्वीप गतिविधि की पहुंच मतदाताओं तक बढ़ाने सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर, कैंपस एबेंसडर, पार्टनर विभाग और गैर-सरकारी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जा रहा है।
सभी सातों विधानसभा के लिये सामान्य प्रेक्षक नियुक्त
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सतना और मैहर जिला अंतर्गत सभी सात विधानसभा क्षेत्रों के लिये सामान्य प्रेक्षक नियुक्त कर दिये गये हैं। इनमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 61 चित्रकूट के लिये श्री मानवेंद्र प्रताप सिंह (आईएएस 2012), विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 62 रैगावं और 64 नागौद के लिये श्री राम केवल (आईएएस 2009), विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 63 सतना के लिये डॉ एम हरि जवाहर लाल (आईएएस 2005), विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 65 मैहर के लिये श्रीमती अंजना एम (आईएएस 2013) और विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 66 अमरपाटन और 67 रामपुर बघेलान के लिये श्री रोहित जामवाल (आईएएस 2014) को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। इसके अलावा विधानसभा निर्वाचन 2023 में सभी सातों विधानसभा के लिये श्री अशीत कुमार पाणिग्रही (आईपीएस 1997) को पुलिस प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। सभी प्रेक्षक स्थानीय सर्किट हाउस सतना में क्रमशः रुम नंबर बी-3, ए-4, ए-3, बी-2, बी-1 और बी-4 में ठहरे हुये हैं। निर्वाचन संबंधी किसी भी सूचना के लिये आम व्यक्ति इनके स्थानीय मोबाईल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। इन स्थानीय नंबरों में श्री मानवेंद्र प्रताप सिंह 7803933767, श्री राम केवल 8817050332, डॉ एम हरि जवाहर लाल 8817008506, श्रीमती अंजना एम 6260085934, श्री रोहित जामवाल 8317055119 और पुलिस प्रेक्षक श्री अशीत कुमार का स्थानीय मोबाईल नंबर 8817065755 रहेगा।
इसके पूर्व भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त तीन व्यय प्रेक्षक वन विभाग रेस्ट हाउस सोनौरा के रुम नंबर 01, 02, 03 में ठहरे हुये हैं। इनमें विधानसभा क्षेत्र 61 चित्रकूट, 62 रैगांव एवं 64 नागौद के लिए नारेन्द्र कुमार सैनी (आईआरएस), विधानसभा क्षेत्र 65 मैहर एवं 66 अमरपाटन के लिए उमेश राठौड़ (आईआरएस) तथा विधानसभा क्षेत्र 63 सतना एवं 67 रामपुर बघेलान के लिए संजीत कुमार (आईआरएएस) को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किये गये हैं। निर्वाचन व्यय से संबंधित समस्या के संबंध में अपने संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के व्यय प्रेक्षक के दूरभाष नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैं। व्यय प्रेक्षक नारेन्द्र कुमार सैनी का मोबाइल नम्बर 8641069880, श्री उमेश राठौड़ का मोबाइल नम्बर 6260059642 और श्री संजीत कुमार व्यय प्रेक्षक का मोबाइल नम्बर 7999540377 है।
विधानसभावार सहायक व्यय प्रेक्षक नियुक्त
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने विधानसभा निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत विधानसभा क्षेत्रवार अधिकारियों की ड्यूटी सहायक व्यय प्रेक्षक के रुप में लगाई है। जारी आदेशानुसार विधानसभा क्षेत्र 61 चित्रकूट के लिये लेखाधिकारी अशोक मिश्रा, 62 रैगांव के लिये सहायक आयुक्त अमित कुमार पटेल, 63 सतना के लिये लेखाधिकारी राजीव शाक्य, 64 नागौद के लिये लेखाधिकारी अनुपम दुबे, 65 मैहर के लिये सीटीओ विवेक दुबे, 66 अमरपाटन लेखाधिकारी अखिलेश अखिलेश पाठक एवं विधानसभा क्षेत्र 67 रामपुर बघेलान के लिये लेखाधिकारी अभिषेक कश्यप को सहायक व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। सभी सहायक व्यय प्रेक्षक भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक के मार्गदर्शन में अभ्यर्थी के व्यय रजिस्टर का परीक्षण, साक्ष्यों के फोल्डर के रख-रखाव का पर्यवेक्षण करना सुनिश्चित करेंगे।