सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ सतना जिले में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, भय-रहित वातावरण में आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के निर्वाचन कार्यक्रम को संपन्न कराने के उद्देश्य से असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अनुराग वर्मा ने जिले के 5 अपराधियों को एक वर्ष की कालावधि के लिये जिला बदर करने के आदेश जारी किये हैं।
जिला मजिस्ट्रेट द्वारा म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 के तहत थाना कोलगवां अंतर्गत लवली उर्फ तेजेश्वर उर्फ तेजेन्दर पिता हरविन्दर सिंह सरदार, रंजीत उर्फ रणजीत उर्फ मिक्की सरदार पिता हरविन्दर सिंह उम्र 33 वर्ष निवासी चाणक्यपुरी कॉलोनी, जाकिर हुसैन पिता साबिर ख्स उम्र 39 वर्ष निवासी नजीराबाद हाल निवासी हवाई पट्टी मोड़ सतना, थाना सिटी कोतवाली अंतर्गत आबिद खान पिता मुन्ना खान उम्र 38 वर्ष निवासी राजेन्द्र नगर गली नम्बर 15 तथा रन्ना खान उर्फ मोहम्मद अली पिता मुश्ताक अली उम्र 38 वर्ष निवासी सिटी कोतवाली को एक वर्ष की अवधि के लिये जिले की सीमा और जिले से लगने वाले चतुर्दिक जिलों की सीमा से बाहर चले जाने का आदेश दिया है।
17 नवम्बर को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक होगा मतदान
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए 17 नवम्बर को होने वाले मतदान का समय घोषित कर दिया है। इसके अनुसार विधानसभा निर्वाचन के लिए सतना जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में स्थापित किये गये कुल 1950 मतदान केन्द्रों का मतदान 17 नवम्बर को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक सम्पन्न कराया जायेगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मध्यप्रदेश विधानसभा आम निर्वाचन 2023 को घोषित कार्यक्रमानुसार नाम निर्देशन की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर सोमवार होगी। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा करने का कार्य 21 अक्टूबर मंगलवार को किया जायेगा। इसी प्रकार अभ्यर्थिता से नाम वापसी की अंतिम तारीख 2 नवम्बर गुरूवार की अपरान्ह 3 बजे तक होगी। आवश्यक होने पर मतदान 17 नवम्बर शुक्रवार को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक होगा।
कन्ट्रोल रूम में 24 घंटे दर्ज होंगी शिकायतें एवं सूचनायें
विधानसभा निर्वाचन 2023 संबंधी सूचनायें और शिकायतें जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम के फोन नम्बर पर 24 घंटे दर्ज कराई जा सकती हैं। सतना जिले में किसी भी प्रकार की चुनाव संबंधी शिकायत या जानकारी के लिए टोल फ्री नम्बर 1950 पर सम्पर्क किया जा सकता है। निर्वाचन संबंधी सूचनायें निर्वाचन कार्यालय के जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम नम्बर 07672-238844 पर दर्ज की जा सकती है। इसके अलावा सी विजिल ऐप पर भी शिकायतें दर्ज कराई जा सकती है।
गरबा महोत्सव में हुई स्वीप की गतिविधियां, जन-जन तक पहुंच रहा है मतदाता जागरूकता का संदेश
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा के निर्देशन में मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिये स्वीप गतिविधि अंतर्गत जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के ग्रामीण और नगरीय निकायों में 17 नवंबर को मतदान दिवस पर मत का प्रयोग करने के लिये जागरूक किया जा रहा है। स्वीप गतिविधि की पहुंच मतदाताओं तक बढ़ाने सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर, कैंपस एबेंसडर, पार्टनर विभाग और गैर-सरकारी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को पंखिडा गरबा महोत्सव अमरपाटन के तत्वाधान में गरबा के माध्यम से मतदाता जागरूकता की गतिविधि आयोजित की गई। मतदाता जागरूकता की थीम पर गरबा का आयोजन किया गया। इस मौके पर रिटर्निंग आफीसर अमरपाटन आरती यादव और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की सहभागिता रही। गरबा के उपरांत प्रतिभागियों को मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलाई गई। विधानसभा अमरपाटन क्षेत्र में सेक्टर गोरसरी एवं सेक्टर बडवार में मतदाता जागरूकता रंगोली का आयोजन किया गया। सतना जिला मुख्यालय में स्नातकोत्तर महाविद्यालय सतना के एनएसएस के छात्रों ने सिटी कोतवाली के पास नुक्कड़ नाटक किया। नगर परिषद कोटर में मतदाता जागरूकता की रैली निकाली गई। वहीं चित्रकूट विधानसभा अंतर्गत जनपद पंचायत मझगवां में मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली का कार्यक्रम रखा गया।