Friday , May 16 2025
Breaking News

प्रलोभन, अवैध संदाय की वस्तुओं के परिवहन और संग्रह पर रखें कड़ी नजर


अंतर्विभागीय समन्वय के साथ टीम वर्क में करें इनफोर्समेंट का कार्य


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील होने के दौरान मतदाताओं को प्रलोभन और अवैध रुप से संदाय की जाने वाली वस्तुओं के संग्रह और परिवहन पर कड़ी नजर बनाये रखने के निर्देश इनफोर्समेंट एजेंसी विभाग के अधिकारियों को दिये हैं। उन्होने कहा कि विभागीय फ्लांइग स्कॉयड के अलावा निर्वाचन की एफएसटी और एसएसटी के अंतर्विभागीय समन्वय के साथ संयुक्त रुप से इनफोर्समेंट की कार्यवाही अमल में लायें। इनफोर्समेंट एजेन्सियों की बैठक में पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े, डीएफओ विपिन पटेल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषि पवार, एरिया मैनेजर रेल्वे रोहित सिंह, एडिशनल एसपी शिवेश सिंह, मास्टर ट्रेनर डॉ बीके गुप्ता, एसजीएसटी की असिस्टेंट कमिश्नर मनोरमा तिवारी, सहायक आयुक्त आयकर महेंद्र सिंह राणा, सहायक आबकारी अधिकारी सूर्यभान कोरी भी उपस्थित थे।
कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विधानसभा निर्वाचन 2023 में इनफोर्समेंट एजेन्सियां निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों और विभागीय निर्देशों के अनुसार सख्त कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होने बताया कि फ्लांइग स्कॉयड अवैध संदाय वस्तुओं के संग्रह और परिवहन की गतिविधियों पर सतत निगाह रखेंगे और प्रतिदिन की रिपोर्ट जिला निर्वाचन कार्यालय को भेजेंगे। जब्ती और पंचानामा की कार्यवाही में वीडियोग्राफी कराना अनिवार्य होगा। उन्होने बताया कि स्वतंत्र और निष्पक्ष निर्वाचन के लिये सभी इनफोर्समेंट विभागों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होगी। उन्होने बताया कि सी-विजिल एप पर कोई भी नागरिक अपनी शिकायत कर सकेगा और शिकायत का प्रारंभिक रुप से जांच और निरीक्षण उड़नदस्ता दल के माध्यम से की जायेगी। सी-विजिल की शिकायतों का निराकरण 100 मिनट में किया जाना अनिवार्य होगा।
पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इनफोर्समेंट के लिये संयुक्त टीमों का गठन करें और आपस में वाट्सअप गु्रप बनाकर सूचनाओं का आदान-प्रदान करें। उन्होने बताया कि इनफोर्समेंट एजेन्सियों की कार्यवाही का समन्वय एडिशनल एसपी शिवेंद्र सिंह करेंगे और यह टीमें अलग-अलग दिन विभिन्न स्थानों पर कार्यवाहियां सुनिश्चित करेंगी।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषि पवार ने बताया कि आबकारी विभाग द्वारा विगत माहों में शराब की बिक्री तथा वर्तमान समय की बिक्री में 30 प्रतिशत की वृद्धि पाये जाने पर उन स्थानों एव दुकानों को चिन्हित कर पैनी निगाह रखी जायेगी। मास्टर ट्रेनर डॉ बीके गुप्ता ने इनफोर्समेंट एजेन्सियों द्वारा की जाने वाली जब्ती, पंचनामा, एफआईआर और दैनिक रिर्पोटिंग के बारे में जानकारी दी। उन्होने बताया कि आयकर विभाग द्वारा हवाई अड्डो पर छूट प्राप्त व्यक्तियों के अलावा सबकी जांच की जायेगी। 10 लाख रुपये की नगदी ले जाने पर आयकर विभाग को सूचित किया जायेगा। उन्होने किसी परिसर में नगदी या अन्य बहुमूल्य वस्तुओं के संबंध में शिकायत पर उड़नदस्तों एवं आयकर विभाग द्वारा परिसर की तलाशी तथा अन्वेषण एवं मदिरा एवं अन्य मादक पदार्थों की निगरानी के विषय में जानकारी दी।

कलेक्टर ने मतदान दलों की रवानगी के लिये देखे वाहनों के पार्किंग स्थल

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने अधिकारियों के साथ विधानसभा निर्वाचन 2023 में सातों विधानसभा के लिये रवाना होने वाले मतदान दलों को लेकर जाने वाले बसें और छोटे वाहनों की पार्किंग के लिये शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यकंट क्रमांक-1 के पीछे के मैदान का निरीक्षण किया। उन्होने बस सहित बड़े वाहनों के लिये मैदान के दक्षिणी भाग को बसों की पार्किंग के लिये और धवारी स्टेडियम में सेक्टर अधिकारियों एवं अन्य अधिकारियों को मतदान केंद्रो को ले जाने वाले छोटे वाहनों की पार्किंग के लिये स्थान निर्धारित किया। इस मौके पर अपर कलेक्टर ऋषि पवार, आयुक्त नगर निगम अभिषेक गहलोत, एसडीएम नीरज खरे, आरटीओ संजय श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण बीएस सिंह भी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने निकलवाये कार से स्टीकर, चालान काटने के दिये निर्देश

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने अधिकारियों के साथ धवारी स्टेडियम पहुंचकर मतदान दलों की रवानगी के उपयोग आने वाले छोटे वाहनों की पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण से वापस लौटते समय धवारी स्टेडियम के बाहर कार क्रमांक-एमपी-19 जेडसी-2054 में मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लघंन करती हुई चस्पा स्टीकर सामग्री को देखकर कलेक्टर ने अपने समक्ष स्टीकर हटवाए और साथ में चल रहे आरटीओ संजय श्रीवास्तव को वाहन का चालान काटने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि कलेक्टर अनुराग वर्मा के निर्देशानुसार जिले में विधानसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचरण संहिता के प्रभावी पालन के लिये यातायात पुलिस द्वारा ऐसे व्यक्तियों जिन्होनें अपने वाहनों के ऊपर हूटर एवं सायरन तथा नम्बर प्लेट पर वाहन के नम्बर के अलावा राजनैतिक चिन्ह या पद नाम आदि अनाधिकृत रूप से लिखवा या लगा रखे हैं, के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।

एमसीएमसी प्रकोष्ठ की गतिविधियों का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए जिला कलेक्टर कार्यालय के उपरी तल के सभागार में व्यय अनुवीक्षण सेल स्थापित किया गया है। निर्वाचन की घोषणा के साथ ही इस सभाकक्ष में एमसीएमसी प्रकोष्ठ, सी-विजिल एप, शिकायत कॉल सेन्टर 1950, डीसीसी और मीडिया प्रकोष्ठ सक्रिय हो गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने बुधवार को सभाकक्ष में संचालित विभिन्न प्रकोष्ठ का दूसरी बार निरीक्षण कर गतिविधियों का जायजा लिया। इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषि पवार, एमसीएमसी और मीडिया प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी राजेश सिंह, सी विजिल के नोडल अधिकारी योगेश तिवारी, कॉल सेन्टर के प्रभारी कमलेश्वर सिंह, इलेक्शन सुपर वाइजर द्वारिकेन्द्र सिंह भी उपस्थित रहे।

विद्युत प्रवाह की व्यवस्था बनाये रखने की जिम्मेदारी अधीक्षण यंत्री विद्युत को

भारत निर्वाचन आयोग की घोषणा अनुसार प्रदेश में विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के कार्यक्रम की कार्यवाहियां 21 अक्टूबर से 3 दिसंबर 2023 तक संपादित की जायेगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने निर्वाचन कार्यक्रम के दौरान विद्युत प्रवाह की सुचारु व्यवस्था बनाये रखने के लिये अधीक्षण यंत्री विद्युत जीडी त्रिपाठी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। श्री त्रिपाठी निर्वाचन कार्यक्रम अवधि में संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन की विद्युत व्यवस्था बनाये रखना सुनिश्चित करेंगे। कलेक्टर ने अधीक्षण यंत्री विद्युत कंपनी को कलेक्ट्रेट परिसर के कार्यालयों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।

शिकायतों के निराकरण एवं प्रतिवेदन अपलोड करने कर्मचारी नियुक्त

भारत निर्वाचन आयोग की घोषणा अनुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिये जिले में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा निर्वाचन से संबंधित प्राप्त शिकायतों के निराकरण एवं प्रतिवेदन को आयोग के एप में अपलोड करने कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। जारी आदेशानुसार सहायक ग्रेड-3 बीआर मिश्रा, प्रशांत प्रजापति, रवि गुप्ता, सहायक ग्रेड-2 गणेश कुशवाहा, केके सिंह, समसुद्दीन खान, संजीव वर्मा, कम्यूटर ऑपरेटर लक्ष्मीकांत कुशवाहा, पंकज अग्रवाल, शैलेन्द्र खरे एवं अशोक मांझी की नियुक्ति की गई है।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *