सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ तीन दिन से शहर में घूम रहे तेंदुए की एंट्री ने अब हर गली- मोहल्ले में दहशत फैला दी है। वन विभाग की टीम उसकी निगरानी कर पकड़ने की कोशिश कर रही है, लेकिन दिन भर छकाने के बाद भी वह हाथ नहीं आया। देर शाम तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान भी टीम के हाथ खाली ही हैं।
तेंदुआ की एंट्री से कालोनी में दहशत का माहौल
तेंदुआ बांधवगढ़ कॉलोनी, मथुरा बस्ती सिंधी कैम्प होता हुआ कृष्णनगर तक आ पहुंचा है। संघ कार्यालय नारायण कुटी के पीछे एक खाली मैदान के पास उसके ताजे पग मार्क मिलने के बाद वन विभाग की टीम वहां पहुंची। सतना वन मंडल के अमले के साथ मुकुंदपुर रेस्क्यू सेंटर की टीम देर शाम तक तेंदुए की घेराबंदी करती रही।
जिस जगह तेंदुआ छिपा बैठा था वहां झाड़ियां और पेड़ थे लिहाजा तेंदुए को वहां से बाहर निकालने के लिए नगर निगम की जेसीबी मंगाई गईं। रेस्क्यू सेंटर के शूटर ट्रैंकुलाइज गन से निशाना साधे दूरबीन से निहारते रहे। मशीनों की गड़गड़ाहट से तेंदुआ झाड़ियों से निकला तो जरूर लेकिन वो बड़ी फुर्ती से भाग कर सामने की बाउंड्री कूद कर वहां जा घुसा।
वन अमले ने जब वहां पहुंच कर घेराबंदी की तो तेंदुआ वहां से भी निकल भागा और फिर पुरानी जगह पर आ बैठा। इस दौरान उसकी फुर्ती ने निशानेबाज को इतना भी वक्त नहीं दिया कि वह उस पर निशाना साध सके। देर शाम अंधेरा होने तक चलती रही तलाश के बावजूद तेंदुआ पकड़ा नहीं जा सका। उधर,अब वन विभाग की चिंता और लोगों की दहशत इसलिए बढ़ गई है क्योंकि जहां तेंदुआ छिपा बैठा है वह घनी आबादी वाला क्षेत्र है।
सुबह भी हुआ था कैमरे में कैद
बांधवगढ़ कॉलोनी में 28- 29 सितंबर की रात में दिखा तेंदुआ। रविवार की सुबह भी कैमरे में कैद हुआ। सिंधी कैम्प की मथुरा बस्ती में एक घर के बाहर वह अंगड़ाई लेता देखा गया। हालांकि, उसके बाद वह वहां से निकल गया।
रात भर चलेगी निगरानी
कृष्ण नगर में जिस जगह तेंदुआ छिपा बैठा है वह शहर के घनी आबादी वाले क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। दिन भर की तलाश के बावजूद उसके पकड़ में न आने और अंधेरा हो जाने से अब दहशत बढ़ गई है। वन विभाग ने रात भर निगरानी के लिए वहां टीमें तैनात की हैं। लोगों को घरों के अंदर सुरक्षित रहने की सूचना भी दी गई है।